scorecardresearch

Passports : भारत में पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें, फुल गाइड

PCC application process : पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज है, जो प्रमाणित करता है कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सर्टिफिकेट हासिल करना आपको थोड़ा उलझन भरा लग सकता है.

PCC application process : पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज है, जो प्रमाणित करता है कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सर्टिफिकेट हासिल करना आपको थोड़ा उलझन भरा लग सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PCC for passport India, Police Clearance Certificate India, How to get PCC in India, PCC application process India, Police verification for passport, Indian passport PCC guide, Step-by-step PCC process India, Documents required for PCC India, Online PCC application India, PCC for international travel India

PCC for passport India : पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आपके राज्य और यात्रा के उद्देश्य के हिसाब से अलग हो सकते हैं. (AI Image)

Police Clearance Certificate for Passport : पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) एक कानूनी दस्तावेज है जो यह प्रमाणित करता है कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. यह उन भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी होता है, जो विदेश में लंबे समय के लिए रोजगार, वहां रहने, लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन करते हैं. टूरिस्ट वीजा पर यात्रा करने वालों को आमतौर पर PCC की जरूरत नहीं होती है. इसे पासपोर्ट सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Sundaram Mid Cap Fund : 23 साल में SIP पर 21% एनुअल ग्रोथ, मिड कैप स्‍टॉक का मजबूत पोर्टफोलियो

Advertisment

पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) हासिल करना आपको थोड़ा उलझन भरा लग सकता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. इसके लिए भी आसान प्रॉसेस है, जिसमें आपको कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट की जरूरत पड़ती है. इसमें आपके घर का पता और अन्य जानकारियो का भी वेरिफिकेशन किया जाता है. इस आर्टिकल में हमने इसके लिए पूरी गाइडलाइंस दी है. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की वैधता 3 से 6 महीने तक होती है. 

कौन से डॉक्‍यूमेंट होंगे जरूरी?

पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट आपके राज्य और यात्रा के उद्देश्य के हिसाब से अलग हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है :

आईडी प्रूफ : आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रूफ : जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या किसी यूटिलिटी बिल का प्रूफ

पासपोर्ट की कॉपी : अगर आप PCC पासपोर्ट के लिए बना रहे हैं

निवास का प्रमाण : जैसे डोमिसाइल सर्टिफिकेट या वोटर आईडी

अन्य दस्तावेज : जो राज्य पुलिस विभाग या केंद्रीय सरकार द्वारा तय किए गए हों

5 साल से अधिक निवेश के लिए बेस्‍ट 5 लार्जकैप फंड, परफॉर्मेंस, AUM, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, NAV की फुल डिटेल

PCC : सर्टिफिकेट के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

आपको PCC की जरूरत है या नहीं : पहले तो यह देखें कि जिस देश की यात्रा आप करने वाले हैं, वहां वीजा के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट जरूरी है या नहीं.

जरूरी डॉक्यूमेंट जुटाएं : आपको अपना पासपोर्ट, पआईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे. 

आवेदन फॉर्म भरें : आप अपने राज्य पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से PCC आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या स्थानीय पुलिस स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

अपना आवेदन जमा करें : आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों को स्थानीय पुलिस स्टेशन या डेजिगनेटेड अथॉरिटी को जमा करें.

वेफिफिकेशन की प्रक्रिया : पुलिस आपके आवेदन की जांच करेगी और बैकग्राउंड की जांच करेगी.

PCC सर्टिफिकेट हासिल करें : जब आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आप अपना PCC डेजिगनेटेड अथॉरिटी से प्राप्त कर सकते हैं.

निप्पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 15 साल में 16 गुना बढ़ाया पैसा, AUM 65,000 करोड़ के करीब

आवेदन प्रक्रिया को बनाएं आसान

PCC के लिए समय से पहले आवेदन करें, क्योंकि प्रोसेसिंग समय अलग-अलग हो सकता है.

सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हों, क्योंकि अधूरी आवेदन प्रक्रिया में देरी हो सकती है.

कुछ राज्यों में आप PCC ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, यह आपके राज्य पुलिस विभाग की ऑनलाइन सेवाओं पर निर्भर करता है.

सर्टिफिकेट पाने में कितने दिन लगते हैं?

PCC सर्टिफिकेट की प्रोसेसिंग समय राज्य और पुलिस विभाग पर निर्भर करती है. आम तौर पर यह 15 से 30 दिन में मिल जाता है. हालांकि, कुछ मामलों में वेरिफिकेशन प्रक्रिया या अन्य कारणों से इसमें अधिक समय लग सकता है.

AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न

PCC : आवेदन कैसे करें?

अगर आप दिल्ली में पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ध्‍यान दें:

दिल्ली पुलिस या केंद्र सरकार के PCC पोर्टल (ऑफिशियल वेबसाइट) पर जाए. 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, फॉर्म में जरूरी जानकारी सावधाी से भरें.

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे आईड प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट की कॉपी.

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.

आवेदन सबमिट करें और आगे के निर्देशों का इंतजार करें

Passport