scorecardresearch

Auto SIP: बॉन्ड से मिलने वाला ब्याज सीधे डेट म्यूचुअल फंड में हो जाएगा निवेश, ऑटो एसआईपी प्लेटफार्म कैसे करेगा काम

Grip Invest Infinite Tool: अगर आप बॉन्ड में पैसा लगाते हैं और हर महीने मिलने वाले ब्याज को दोबारा कहां और कैसे लगाएं, इस सोच में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए एक नया विकल्प उपलब्ध है.

Grip Invest Infinite Tool: अगर आप बॉन्ड में पैसा लगाते हैं और हर महीने मिलने वाले ब्याज को दोबारा कहां और कैसे लगाएं, इस सोच में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए एक नया विकल्प उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Grip Invest in

Photograph: (Image: Grip Invest)

Auto SIP Tool Infinite offers by Grip Invest Online platform: अगर आप बॉन्ड में पैसा लगाते हैं और हर महीने मिलने वाले ब्याज को दोबारा कहां और कैसे लगाएं, इस सोच में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए एक नया विकल्प आ गया है. फिक्स्ड इनकम इनवेस्टमेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्रिप इनवेस्ट (Grip Invest) ने इन्फिनीट (Infinite) नाम से एक अनोखा ऑटोमैटिक रीइन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसकी खास बात ये है कि हर महीने बॉन्ड्स से मिलने वाले ब्याज को अपने आप डेब्ट म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर देगा. इसका मतलब साफ है कि अब आपको मैनुअली यह तय नहीं करना होगा कि ब्याज की रकम कहां लगाएं. Infinite खुद-ब-खुद इस पैसे को दोबारा निवेश करके आपकी पूंजी को कंपाउंडिंग से लगातार बढ़ाता रहेगा.

इस फीचर के जरिए बॉन्ड या स्ट्रक्चर्ड डेट (SDI) से जो भी ब्याज के रुप में मंथली इनकम होगा, वो अपने आप चुनिंदा हाई-क्वालिटी डेट म्यूचुअल फंड्स में चला जाएगा. यानी आपके पैसे पर ब्याज भी कमाएगा और वो ब्याज भी आगे निवेश होकर और पैसा बनाएगा. ग्रिप इनवेस्ट कंपनी का दावा है कि इस तरह के ऑटोमैटिक री-इन्वेस्टमेंट (Automatic reinvestment) से निवेशकों को करीब 30% तक रिटर्न मिल सकता है, क्योंकि नई स्कीम में हर महीने मिलने वाले ब्याज को यूं ही खाते में पड़े रहने के बजाय दोबारा काम पर लगाया जा रहा है.

Advertisment

Also read : SBI लाइफ में कमाई का मौका, ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, 2,140 रुपये का मिला टारगेट

ग्रिप इनवेस्ट के फाउंडर और ग्रुप सीईओ निखिल अग्रवाल का कहना है कि अब तक निवेशकों को खुद यह ट्रैक करना पड़ता था कि ब्याज आया है, अब इसे कहां लगाएं, कब लगाएं, और कौन-सा ऑप्शन बेहतर है. खासतौर पर छोटे निवेशकों के लिए यह प्रक्रिया काफी बिखरी हुई और थकाऊ होती थी. अक्सर ऐसा होता था कि छोटी-छोटी रकम यूं ही पड़ी रहती थी और उनका वैल्यू धीरे-धीरे गिरता जाता था. Infinite विकल्प इस दिक्कत का स्मार्ट समाधान है.

Infinite कैसे एक्टिव करें?

अगर आप ग्रिप के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बॉन्ड खरीद रहे हैं, तो उसी वक्त ‘Infinite’ फीचर को ऑन कर सकते हैं. अगर आपने पहले से निवेश किया है, तो अपने पोर्टफोलियो सेक्शन में जाकर इसे एक्टिवेट किया जा सकता है. एक बार यह फीचर चालू हो गया, तो हर महीने मिलने वाला ब्याज सीधे और अपने आप डेट फंड्स में लग जाएगा, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के.

Also read : Best Equity Funds : इन 14 फंड ने 10 साल में 5 से 7 गुना तक किए पैसे, रेटिंग 4 से 5 स्टार, खर्च 1% से भी कम

पैसे निकालना हो तो क्या करें?

Infinite में लगाए गए पैसे को आप जब चाहें निकाल सकते हैं या फिर उसी प्लेटफॉर्म पर किसी और बॉन्ड या SDI में फिर से निवेश कर सकते हैं. यानी पूरी तरह फ्लेक्सिबल है. ना कोई लॉक-इन, ना कोई देरी, और ना ही बार-बार लॉगइन करके फैसले लेने की जरूरत.

Mutual Fund