/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/30/6pTa15J1k4WAufopPMbz.jpg)
किस बैंक की नई एफडी स्कीम पर बेहतर रिटर्न मिल रहा है, यहां डिटेल देखें. Photograph: (FE File)
New FD Schemes Launched in 2025: जनवरी 2025 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) जैसे प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किए. हाल में लॉन्च की गई नई एफडी स्कीम पर बैंक बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. ये एफडी अधिक फ्लेक्सिबिलिटी के साथ उपलब्ध हैं. खास ग्रुप वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा यह विकल्प पेश किया गया है. आइए जानते हैं इन लेटेस्ट एफडी स्कीम और उन पर मिलने वाले रिटर्न के बारे में.
आम लोगों और सीनियर सिटिजन के लिए SBI की नई FD स्कीम
SBI Patrons FD
एसबीआई की ये स्पेशल एफडी स्कीम सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से ऊपर वालों के लिए है.एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 80 साल से ऊपर के निवेशकों को सीनियर सिटीजन्स एफडी की तुलना में एफडी पर 10 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.01 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. यह स्कीम बैंक के मौजूदा और नए, दोनों टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटिजन कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. वे अपनी सेविंग को 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं. एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत खुले खाते को सिंगल या ज्वॉइंट, दोनों मोड में ऑपरेट करने की सुविधा उपलब्ध है. 80 साल से ऊपर के सभी लोग इस एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. स्कीम कर तहत एफडी पर मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज दर लाभ 3 करोड़ से कम के निवेश पर लागू है.
SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme
महीने के शुरूआत में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने SBI Patrons FD के साथ हर घर लखपति आरडी स्कीम (SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme) लॉन्च की. यह एक रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. इस स्कीम को ग्राहकों को समय के साथ 1 लाख रुपये या उससे अधिक की बचत करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. एसबीआई हर घर लखपति स्कीम में सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है. यानी सभी लोग अकेले या संयुक्त रूप से इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन सकते हैं. 10 साल से ऊपर के ऐसे बच्चे जो सही तरीके से सिग्नेचर कर सकते हैं वे अकेले खाता खोल सकते हैं. हर घर लखपति स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकेगा.
खास अवधि वाली FD पर बेहतर रिटर्न दे रहा PNB
पंजाब नेशनल बैंक ने भी इस महीने खास अवधि वाली दो नई एफडी स्कीम पेश की. जिसमें पहली 303 दिनों की एफडी और दूसरी 506 दिनों की एफडी स्कीम शामिल है.
303 दिन की एफडी
बैंक अपने आम ग्राहकों को 303 दिनों की एफडी पर सालाना 7 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है.
506 दिन की एफडी
बैंक अपने आम ग्राहकों को 506 दिनों की एफडी पर सालाना 6.7 फीसदी रिटर्न ऑफर कर रहा है. यह विकल्प 1 जनवरी, 2025 से उपलब्ध है. इसमें ग्राहकों को ज़्यादा सहूलियत दी गई है. बैंक समान अवधि वाली एफडी पर 60 साल से ऊपर के निवेशकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी अधिक रिटर्न ऑफर कर रहा है.
IDBI Bank की चिरंजीवी एफडी स्कीम
आईडीबीआई बैंक ने इस महीने चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी (IDBI Chiranjeevi-Super Senior Citizen FD) स्कीम लॉन्च की. प्राइवेट बैंक की ये स्कीम 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए है. बैंक इन स्कीम पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहा है. जिसका ब्योरा नीचे दिया गया है.
555 दिन: 8.05% सालान ब्याज दर
375 दिन: 7.90% सालान ब्याज दर
444 दिन: 8.00% सालान ब्याज दर
700 दिन: 7.85% सालान ब्याज दर
निवेशकों को ये विकल्प लचीलेपन की अनुमति देते हैं, और विभिन्न निवेश समयसीमाओं को पूरा करते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा लिक्विड एफडी
इस महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक यूनिक स्कीम - लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (BoB Liquid FD) लॉन्च किया है. लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट (BoB Liquid FD) के नाम से शुरू की गई इस स्कीम के तहत ग्राहक अपने डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज दर हासिल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना एफडी तोड़े, जितनी जरूरत हो उतनी रकम की आंशिक निकासी (Partial Withdrawal) भी कर सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें सुरक्षित निवेश के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर तब पैसे निकालने की सुविधा भी चाहिए. लिक्विड एफडी स्कीम के लिए ब्याज दरें रेगुलर FD दरों के अनुरूप 4.25% से 7.15% के बीच हैं. इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिकों को 3 करोड़ रुपये से कम जमा पर अतिरिक्त 0.50% मिलता है. यह नई एफडी स्कीम युवाओं से लेकर सीनियर सिटिजन तक के ग्राहकों के लिए लचीली शर्तों के साथ उपलब्ध है.