scorecardresearch

Latest Car Loan Interest Rates: फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की है तैयारी? चेक करें कहां किस रेट पर मिल रहा है लोन

Festive Season Car Loan Offers: फेस्टिव सीजन में कई बैंक कार लोन पर ब्याज दरों में छूट, जीरो प्रोसेसिंग फीस, 100% तक लोन और फ्रीबीज़ जैसे स्पेशल ऑफर देते हैं.

Festive Season Car Loan Offers: फेस्टिव सीजन में कई बैंक कार लोन पर ब्याज दरों में छूट, जीरो प्रोसेसिंग फीस, 100% तक लोन और फ्रीबीज़ जैसे स्पेशल ऑफर देते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Latest car loan interest rates October 2024, lowest car loan interest rates, car loan offers festive season, car loan EMI comparison, कार लोन ब्याज दरें, फेस्टिव सीजन कार लोन ऑफर, कार लोन ब्याज दरें अक्टूबर 2024, कार लोन ईएमआई comparison, car loan processing fee

Car Loan Rates : फेस्टिव सीजन में कार खरीदनी है तो अलग-अलग बैंकों में कार लोन की ब्याज दरें जरूर चेक कर लें. (Image : Freepik)

Car Loan Rates in Festive Season : फेस्टिव सीजन में बहुत सारे लोग नई कारें खरीदते हैं. इस दौरान ज्यादातर कार कंपनियां भी स्पेशल फेस्टिवल डिस्काउंट देती हैं. इसके अलावा कार लोन देने वाले बैंक भी फेस्टिवल ऑफर लेकर आते हैं, जिनमें कम ब्याज दरों के अलावा, प्रोसेसिंग फीस में छूट जैसे दूसरे आकर्षक लाभ शामिल होते हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कार लोन की ब्याज दरों की तुलना जरूर करनी चाहिए. इससे न सिर्फ आपकी ईएमआई कम होगी, बल्कि आपको अच्छे ऑफर्स भी मिल सकते हैं.

कार लोन पर ब्याज दरें कैसे तय होती हैं?

किसी ग्राहक को कार लोन की ब्याज दरें ऑफर करते बैंक आरबीआई रेपो रेट के अलावा भी कई बातों पर गौर करते हैं. मिसाल के तौर पर अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को अक्सर कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है, तो आपको ज्यादा लोन मिल सकता है और ब्याज दर भी कम देनी पड़ सकती है. इसके अलावा आपकी मंथली इनकम, मौजूदा कर्ज़, कार की वैल्यू, लोन की रकम और अवधि जैसी बातों से भी कार लोन के रेट पर असर पड़ सकता है.

Advertisment

Also read: Mutual Fund SIP Latest Data: सितंबर में SIP के जरिये निवेश नई ऊंचाई पर पहुंचा, एसआईपी AUM ने भी बनाया रिकॉर्ड

फेस्टिव सीजन के दौरान कार लोन पर ऑफर्स

नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के मौके पर कई बैंक कार लोन पर विशेष ऑफर देते हैं. इनमें ब्याज दरों में कमी, प्रोसेसिंग फीस माफ करना, कार की कीमत के 100% तक लोन, स्पेशल डिस्काउंट और फ्रीबीज़ भी शामिल हैं. नीचे कुछ प्रमुख बैंकों के कार लोन की ब्याज दरों की जानकारी दी गई है. एक उदाहरण के रूप में 5 लाख रुपये के लोन पर 5 साल की अवधि के लिए ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी भी दी गई है:

बैंक का नाम

कार लोन की ब्याज दर (%)

EMI (रुपये में)

प्रॉसेसिंग फीस 

5 साल के लिए 5 लाख के रुपये के कार लोन पर

(लोन के % के रूप में)

Union Bank of India

8.70 - 10.45

10,307 - 10,735

NIL

Punjab National Bank

8.75 - 10.60

10,319 - 10,772

0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 1,500)

Bank of Baroda

8.95 - 12.70

10,367 - 11,300

Up to Rs 750

Canara Bank

8.70 - 12.70

10,307 - 11,300

NIL

Bank of India

8.85 - 12.10

10,343 - 11,148

0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 5,000)

UCO Bank

8.45 - 10.55

10,246 - 10,759

Nil

State Bank of India

9.05-10.10

10,391-10,648

NIL

IDBI Bank

8.80 - 9.65

10,331 - 10,294

Rs 2,500

Bank of Maharashtra*

8.70 - 13.00

10,307 - 11,377

NIL

Indian Overseas Bank

8.85 - 12.00

10,343 - 11,122

0.50% (Rs 500 - Rs 5,000)

ICICI Bank

9.10 onwards

10,403 onwards

Up to 2%

HDFC Bank

9.20 onwards

10,428 onwards

Up to 1% (Rs 3,500 - Rs 9,000)

Karnataka Bank

8.88 - 11.37

10,350 - 10,964

0.60% (Rs 3,000 - Rs 11,000)

Federal Bank

8.85 onwards

10,343 onwards

Rs 2,000 - Rs 4,500

Punjab and Sind Bank*

8.85 - 10.25

10,343 - 10,685

0.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)

South Indian Bank

8.75 onwards

10,319 onwards

0.75% (Max: Rs 10,000)

IDFC First Bank

9.60 onwards

10,525 onwards

Up to Rs 10,000

City Union Bank

9.90-11.50

10,599-10,996

1.25% (Min: Rs 1,000)


Also read : Big Returns on SIP: इस लार्ज कैप स्कीम ने सिर्फ 3200 की SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, क्या है निवेश की रणनीति

कार लोन के लिए सही क्रेडिट स्कोर

हालांकि कुछ बैंक कार लोन देने के लिए मिनिमम क्रेडिट स्कोर निर्धारित नहीं करते हैं, लेकिन 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर कार लोन के लिए बेहतर माना जाता है. इससे न सिर्फ आपको अधिक लोन मिल सकता है, बल्कि ब्याज दर भी कम रहने की उम्मीद रहती है. इसके उलट अगर क्रेडिट स्कोर कम है, तो लोन लेने में दिक्कत के अलावा ब्याज दर भी ज्यादा देनी पड़ सकती है.

Also read : Top Credit Card Festive Offers: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने वालों की मौज, SBI, HDFC, ICICI समेत टॉप क्रेडिट कार्ड्स दे रहे शानदार ऑफर

कार लोन लेने से पहले इन बातों पर ध्यान दें

- क्रेडिट स्कोर की जांच करें: बेहतर क्रेडिट स्कोर आपको कम ब्याज दर पर लोन दिलाने में मदद करेगा.

- ब्याज दरों की तुलना करें: फेस्टिव सीजन के ऑफर्स को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना फायदेमंद हो सकता है.

- प्रोसेसिंग फीस और अन्य फीस: लोन प्रोसेसिंग के दौरान लगने वाली फीस और अन्य चार्जेज की जानकारी पहले से हासिल करें.

- लोन अवधि: लोन की अवधि और ईएमआई का कैलकुलेशन अच्छी तरह से करें ताकि आपके मंथली बजट पर कम बोझ पड़े.

Also read : SBI MF की सबसे ज्यादा SIP रिटर्न देने वाली स्कीम, 2000 रुपये के मंथली कंट्रीब्यूशन से बनाया 1.26 करोड़ का फंड

फेस्टिव सीजन को कार खरीदने का बेहतरीन समय माना जाता है, लेकिन अगर इसके लिए आपको लोन लेना है, तो सही ब्याज दर वाले ऑफर को चुनना जरूरी है. ब्याज दरों के अलावा प्रोसेसिंग फीस और अन्य ऑफर्स की तुलना करके आप न सिर्फ कम लागत पर कार खरीद सकते हैं, बल्कि अपने बजट को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.

Interest Rates Festive Season Car Loan