/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/16/MYfLC5NcK1t5Snyeo3iL.jpg)
New Pension Form 6-A: 2024 में 3,200 से अधिक 3200 पेंशनरों ने फॉर्म 6-A का उपयोग करके Bhavishya पोर्टर पर अपने पेंशन फॉर्म जमा किए. (Image: PTI)
More than 3,200 Pensioners submitted their Pension Forms on Bhavishya using Form 6A: रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए काम की खबर है. केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर होने वाले कर्मचारियोंं के लिए इसी साल सिंगल सिम्पलिफाईड फॉर्म (single simplified form) यानी फार्म 6-A लॉन्च किया गया ताकि पेंशन के लिए उन्हें 9 अलग-अलग फार्म भरने की बजाय सिर्फ फार्म 6-A भरना पड़े. इस साल 3200 से अधिक कर्मचारियों ने भविष्य पोर्टल पर फार्म 6-A का इस्तेमाल करके अपने पेंशन फॉर्म जमा किए. साल के अंत में जारी एक प्रेस रिलीज के जरिए कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
सरकार ने पेंशनर्स को अपने पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग करने में आसानी के लिए हाल में महत्वपूर्ण पहल की है. अब केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए भविष्य पोर्टल पर सिंगल पेंशन फॉर्म 6-A भरना होगा. भविष्य और ई-एचआरएमएस पर ऐसे कर्मचारियों के लिए फॉर्म 6-ए उपलब्ध है. इस नए पेंशन ने फार्म 9 पुराने फॉर्मों की जगह ली है. सरकार ने इसी रविवार को जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया गया कि 2024 में 3,200 से अधिक रिटायर होने वाले अधिकारियों ने इस डिजिटल प्रक्रिया का उपयोग किया है. भविष्य पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन फार्म 6-A अब केंद्र सरकार के उन सभी कर्मचारियों को पेंशन के लिए भरने होंगे जो आने वाले दिनों में रिटायर होने वाले हैं.
क्या है फॉर्म 6-A यानी नया पेंशन फॉर्म?
केंद्र सरकार की नौकरियों से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सहूलियत के लिए इस साल 30 अगस्त को सरकार ने सिंगल सिम्पलिफाईड फॉर्म यानी फॉर्म 6-A लॉन्च किया. नए पेंशन फॉर्म को अलग-अलग 9 फॉर्म को मिलाकर बनाया गया है. जिसमें पुराने फॉर्म 6, 8, 4, 3, ए, फॉर्मेट 1, फॉर्मेट 9, एफएमए और जीरो वैकल्पिक फॉर्म शामिल हैं. इस बदलाव को शामिल करने के लिए केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम, 2021 के नियम 53, 57, 58, 59, 60 में संशोधन किया गया है.
सरकार की ओर से बताया गया कि पेंशन फॉर्म के सरलीकरण का उद्देश्य पेंशनरों के लिए जीवन को सुगम बनाना है ताकि रिटायरमेंट के बाद पेंशनर सक्रिय और सम्मानजनक जीवन जी सकें. उन्हें पेशन के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. नए पेंशन फार्म को लॉन्च के दौरान कहा गया कि सिंगल सिम्पलिफाईड पेंशन एप्लिकेशन फॉर्म और ई-एचआरएमएस के साथ भविष्य का डिजिटल एकीकरण' की शुरुआत पेंशन विभाग के लिए बड़ी कामयाबी है.
फॉर्म 6-A से बन जाएगी बात
भविष्य प्रणाली या ई-एचआरएमएस के माध्यम से नए सिंगल पेंशन फॉर्म को केंद्र सरकार के उन सभी कर्मचारियों को पेंशन के लिए भरना होगा जो अब रिटायर होंगे. सरकार की ओर से बताया गया कि रिटायर होने वाले अधिकारी, जो ई-एचआरएमएस पर हैं, वे पेशन के लिए ई-एचआरएमएस के माध्यम से फार्म 6-A भरेंगे और रिटायर होने वाले अधिकारी, जो ई-एचआरएमएस पर नहीं हैं, वे भविष्य प्रणाली के जरिए फार्म 6-ए भरेंगे. इसके अलावा यह भी बताया कि पेंशनर की ओर से ई-साइन आधार बेस्ड ओटीपी के साथ फार्म जमा करना होगा.
नया पेंशन फॉर्म भविष्य प्रणाली या ई-एचआरएमएस के साथ इंटीग्रेट है. नए पेंशन फॉर्म को पेंशनरों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिससे अलग-अलग 9 फॉर्मों को संभालने की जटिलता कम होगी और जरूरी समय और प्रयास में भी काफी कमी आएगी. इस पहल से लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होने की उम्मीद है, जिससे वे अपने पेंशन से जुड़े कामों को आसानी और सुविधा से संभाल सकेंगे.
नए पेंशन फॉर्म और भविष्य (Bhavishya) में किए गए बदलावों से पेंशन प्रक्रिया में अहम बदलाव की उम्मीद है. इससे रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए पेंशन फॉर्म जमा करना सरल होगा और साथ ही रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन भुगतान की शुरुआत तक पेंशन प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया का एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण हो जाएगा. इससे पेंशन की पूरी प्रक्रिया में पेपरलेस कामकाज सुनिश्चित होगा. पेंशनर के अनुकूल यूजर इंटरफेस के साथ, अब पेंशनरों को इसके लिए चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है कि उसने कौन से फॉर्म भरे हैं या कौन से फॉर्म छूट गए हैं.