/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/28/2R5LHvihsrcom54IatbF.jpg)
EPFO ने UAN नंबर एक्विवेशन और बैंक खाते से आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 की है. Photograph: (Screengrab/YT/EPFO)
Steps to Aadhaar OTP based UAN Activation: आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बिना आप EPF के पूरे लाभ से तो वंचित रह ही जाएंगे. साथ ही आप भारत सरकार द्वारा जल्द ही लाई जाने वाली बेहद लाभकारी योजना से भी वंचित रह जाएंगे. दरअसल, युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित करने और एम्प्लॉयमेंट फॉर्मेलाइजेशन के लिए सरकार एम्प्लॉयर यानी कंपनी और कर्मचारी, दोनों के लिए बेहद लाभकारी योजना एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) जल्द ही लॉन्च करने वाली है. वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 के पूर्ण बजट भाषण के दौरान ELI स्कीम की घोषणा की थी.
ईपीएफओ के पास ELI स्कीम को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी. केंद्र सरकार की नई स्कीम के तहत नए कर्मचारियों को अनुदान यानी इंसेंटिव मिलेगा. ये इंसेंटिव सीधे पात्र लाभार्थियों के खाते में जाएगी. इसे पाने के लिए कर्मचारियों को आधार बेस्ड ओटीपी के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN नंबर एक्टिवेट करना और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है. आधार बेस्ड UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया बहुत आसान है.
ऐसे करें अपना UAN नंबर एक्टिवेट
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर बायीं ओर नजर आ रहे सर्विसेंज सेक्शन में फॉर एंप्म्लॉईज (For Employees) पर क्लिक करें.
- बायीं ओर सर्विसेंज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस (Member UAN Online Service OCS OTCP) पर क्लिक करें. या फिर आप चाहें तो सीधे यूनिफाईड ईपीएफ मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर भी जा सकते हैं.
- यहां दायीं ओर इम्पार्टेंट लिंक में नजर आ रहे Activate UAN पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे 12 अंकों वाला UAN और आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें. इसके बाद नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें. अब नीचे नजर आ रहे Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें.
- आधार लिंक मोबाइल नंबर में आए ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो गया है.
- सफलतापूर्वक UAN एक्टिवेशन पर आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा.
- अब UAN और पासवर्ड की मदद से कैप्टा कोड भरकर लॉग-इन करें.
- आखिर में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना पासवर्ड चेंज कर लें. अब आपका UAN नंबर पूरी तरह से एक्टिवेट हो गया है.
UAN एक्टिवेशन के हैं कई लाभ
UAN एक्टिवेशन न सिर्फ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए बल्कि ईपीएफओ की समस्त सेवाओं जैसे पासबुक देखना और डाउनलोड करना, ऑनलाइन क्लेम फाइल करना, क्लेम को ट्रैक करना और पर्सनल डिटेल्स को अपडेट करना आदि के लिए जरूरी है.
हाल ही में ईपीएफओ ने बढ़ाई UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन
इस महीने 20 दिसंबर 2024 को जारी एक सर्कुलर के जरिए EPFO ने सभी कर्मचारियों के UAN नंबर एक्विव करने और बैंक खाते से आधार लिंक करने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 की. इससे पहले यह समय सीमा 30 नवंबर 2024 थी, जिसे बाद में 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था. EPFO ने हालिया फैसले से ELI स्कीम का लाभ पाने चाहने वाले उन नए कर्मचारियों को UAN नंबर एक्टिव करने और अपने बैंक खाते में आधार जोड़ने के लिए अतिरिक्त समय मिला है.
ELI स्कीम : क्या है?
केंद्रीय सरकार ने 2024 के बजट में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इनसेंटिव (ELI) स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में तीन तरह की योजनाएं शामिल हैं, A, B और C. तीनों ही योजनाओं का उद्देश्य एंप्लायमेंट जेनरेशन यानी रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है.
ELI स्कीम : योजना A
यह योजना उन लोगों के लिए है जो पहली बार औपचारिक क्षेत्र में काम शुरू करते हैं. इसके तहत EPFO में रजिस्टर्ड नए कर्मचारियों को सीधे लाभ दिया जाएगा. सरकार उनकी एक महीने की सैलरी का भुगतान तीन किस्तों में करेगी, जो अधिकतम 15,000 रुपये तक होगी. इस योजना के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये मासिक वेतन तय की गई है.
ELI स्कीम : योजना B
यह योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एडिशनल एंप्लॉयमेंट को बढ़ावा देने के लिए है. इसमें पहले 4 साल के लिए नए कर्मचारियों और एंप्लॉयर्स के EPFO कंट्रीब्यूशन पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाएगा.
ELI स्कीम : योजना C
इस योजना का मकसद सभी क्षेत्रों में एडिशनल एंप्लायमेंट जेनरेशन यानी रोजगार सृजन करना है. जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये तक है, उनके लिए एंप्लॉयर्स को सरकार 2 साल तक प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये तक का कंट्रीब्यूशन री-इंबर्स (reimburse) यानी वापस करेगी.
बता दें कि ईपीएफओ कर्मचारियों के भविष्य के लिए वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन है. ईपीएफओ की योजनाओं के माध्यम से, लाखों कर्मचारी अपने भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर रहे हैं. यह संगठन कर्मचारियों को उनके भविष्य के लिए एक सुरक्षित और स्थिर वित्तीय भविष्य प्रदान करने में मदद करता है.