scorecardresearch

NFO : निवेश के लिए खुले हुए हैं 2 मल्‍टी फैक्‍टर फंड, हाई रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड इस थीम पर क्‍यों लगा रहे दांव

Mutual Fund Investment Strategy : स्‍टॉक चुनने के लिए हर फैक्‍टर का ध्‍यान रखा जाता है. मसलन मोमेंटम, वैल्‍यू, क्‍वालिटी, ग्रोथ. इन्हें ध्‍यान में आमतौर पर 250 सबसे बड़ी कंपनियों के अंदर से 25 शेयरों का चुनाव होता है.

Mutual Fund Investment Strategy : स्‍टॉक चुनने के लिए हर फैक्‍टर का ध्‍यान रखा जाता है. मसलन मोमेंटम, वैल्‍यू, क्‍वालिटी, ग्रोथ. इन्हें ध्‍यान में आमतौर पर 250 सबसे बड़ी कंपनियों के अंदर से 25 शेयरों का चुनाव होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, new fund offer alert, nfo updates, nfo alert, Axis Nifty500 Quality 50 Index Fund, axis mutual fund

New Fund Offer : बाजार में मल्‍टी फैक्‍टर इन्‍वेस्‍टमेंट थीम पर आधारित 2 न्‍यू फंड ऑफर निवेश के लिए खुले हैं. (AI Generated)

NFO, Multi-Factor Fund : अगर म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसी मजबूत और इनोवेटिव इन्‍वेस्‍टमेंट थीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. अभी बाजार में मल्‍टी फैक्‍टर इन्‍वेस्‍टमेंट थीम पर आधारित 2 न्‍यू फंड ऑफर (New Fund Offer) निवेश के लिए खुले हैं.  ये स्‍कीम हैं, सुंदरम म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम (NFO) सुंदरम मल्‍टी फैक्‍टर फंड और बंधन म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम (NFO) बंधन मल्‍टी फैक्‍टर फंड. 

ये दोनों एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम (Mutual Fund) है, जो मल्टी-फैक्टर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करती है. इन फंड का उद्देश्य मल्टी-फैक्टर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के जरिए लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ देना है. सुंदरम मल्‍टी फैक्‍टर फंड में कम से कम 100 रुपये से निवेश से शुरू कर सकते हैं. जबकि बंधन मल्‍टी फैक्‍टर फंड में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : Return King : मिडकैप म्‍यूचुअल फंड का किंग, 20 साल में 1 लाख को बनाया 32 लाख, 19% सालाना रिटर्न के साथ नंबर 1

मल्‍टी फैक्‍टर फंड कैसे करते हैं काम?

ये फंड कुछ तय नियमों के आधार पर काम करेगा. इसमें 5 प्रमुख निवेश फैक्टर्स होंगे:

क्‍वालिटी
ग्रोथ
मोमेंटम वाले शेयर 
वैल्‍यू स्‍टॉक 
कंपनी का साइज ध्‍यान में रखा जाएगा

मल्‍टी फैक्‍टर फंड में निवेश के क्‍या फायदे?

यह फंड सभी फैक्टर्स में डाइवर्सिफिकेशन देगा.
यह रणनीति हर तरह के मार्केट सिचुएशन में बेहतर और स्थिर रिटर्न देने के लिए बनाई गई है.
इसका लक्ष्य है कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न देना (रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न).

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, लिस्‍ट में SBI, निप्‍पॉन और आईसीआईसीआई प्रू एएमसी की स्‍कीम

इन फंड की क्‍या है निवेश की रणनीति?

स्‍टॉक चुनने के लिए हर फैक्‍टर का ध्‍यान रखा जाता है. मसलन मोमेंटम, वैल्‍यू, क्‍वालिटी, ग्रोथ. इन फैक्‍टर को ध्‍यान में रखकर टॉप शेयरों को चुना जाता है. आमतौर पर 250 सबसे बड़ी कंपनियों के अंदर से 25 ऐसे शेयरों का चुनाव होता है. हर 3 महीने में पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस किया जाएगा, ताकि नियमों का पालन बना रहे और रिटर्न बेहतर हो. 

किसके लिए बेहतर है ये विकल्‍प 

जो निवेशक लंबी अवधि में मुनाफा कमाना चाहते हैं. 
जो इक्विटी और उससे जुड़े निवेश में दिलचस्पी रखते हैं. 
जो मल्टी-फैक्टर मॉडल के आधार पर चुनी गई कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं.
अगर आप एक ऐसे फंड की तलाश में हैं जो स्मार्ट तरीके से स्टॉक्स का चुनाव करता हो और लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न दे, तो यह फंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Also Read : Nippon इंडिया एएमसी के 3 फंड 20 साल में सब पर भारी, 29 से 36 गुना रिटर्न देकर टॉप 5 इक्विटी स्‍कीम में शामिल

Bandhan Multi Factor Fund

फंड हाउस : बंधन म्‍यूचुअल फंड 
इश्‍यू ओपेन डेट : 10 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 24 जुलाई, 2025 
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक‍ इन पीरियड : कुछ नहीं 
एग्जिट लोड : 30 दिन के अंदर भुनाने पर 0.5%
रिस्‍को मीटर : वेरी हाई

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की स्‍कीम ने 25,000 रुपये को बनाया 50 लाख, 200 गुना रिटर्न का परफेक्ट ट्रैक रिकॉर्ड

Sundaram Multi Factor Fund 

फंड हाउस : सुदंरम म्यूचुअल फंड 
इश्यू ओपेन : 2 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड 
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर :  वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund New Fund Offer Nfo