/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/13/new-fund-offer-news-2025-07-13-14-34-51.jpg)
NFO Updates : एनएफओ के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Freepik)
NFO Updates, Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्कीम की तलाश में हैं तो 14 से 18 जुलाई के बीच आपके पास बेहतरीन मौका है. इन 5 दिनों में अलग अलग थीम वाली 8 नई म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) में आप पैसे लगा सकते हैं. इनमें से कुछ एनएफओ नए लॉन्च हो रहे हैं. वहीं कुछ एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है.
एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगले 5 दिनों में खुलने वाले ये सभी न्यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
Capitalmind Flexi Cap Fund
फंड हाउस : कैपिटलमाइंड म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 18 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 28 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सीकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 12 महीने पहले भुनाने पर 1%
रिस्को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
Quant Equity Savings Fund
फंड हाउस : क्वांट म्यूचुअल फंड
इश्यू क्लोजिंग डेट : 21 जुलाई, 2025
इश्यू ओपेन डेट : 7 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : हाइब्रिड इक्विटी सेविंग्स
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के अंदर भुनाने पर 1%
रिस्को मीटर : मॉडरेट
बेंचमार्क : NIFTY Equity Savings TRI
Bandhan Multi-Factor Fund
फंड हाउस : बंधन म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 10 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 24 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 30 दिन के अंदर भुनाने पर 0.5%
रिस्को मीटर : वेरी हाई
ICICI Prudential Active Momentum Fund
फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 8 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 22 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के अंदर भुनाने पर 1%
रिस्को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund
फंड हाउस : एसबीआई म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 8 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 22 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी लार्जकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनोन पर 0.25%
रिस्को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 100 Low Volatility 30 Index
Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF
फंड हाउस : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 16 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 18 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : डेट लिक्विड
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्को मीटर : लो
बेंचमार्क : NIFTY 1D Rate Index
Sundaram Multi-Factor Fund
फंड हाउस : सुंदरम म्यूचुअल फंड
इश्यू क्लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
इश्यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 365 दिन के अंदर भुनाने पर 1%
रिस्को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI
Groww BSE Power ETF
फंड हाउस : ग्रो म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 18 जुलाई, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 1 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्को मीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE Power TRI
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)