/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/14/mutual-fund-long-term-return-2025-07-14-11-58-03.jpg)
SIP Return : 20 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो कई ऐसी इक्विटी स्कीम हैं, जो 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दे रही हैं. (AI Generated)
Nippon India Mutual Fund Best Schemes : म्यूचुअल फंड में निवेशक अगर धैर्य रख लें तो उनके अमीर बनने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं. 15 से 20 साल तक निवेश बनाए रखने वालों को इसका बेहतरीन परिणाम मिला भी है. 20 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो कई ऐसी इक्विटी स्कीम हैं, जो 15 से 18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दे रही हैं. अब अगर आप ये जानना चाहें कि इन 20 साल में किस म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं तो जान लें. 20 साल की टॉप 5 इक्विटी स्कीम में 3 निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की हैं.
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की इन 3 स्कीम का 20 साल में लम्प सम (Lump Sum) रिटर्न 18 से 20 फीसदी सालाना रहा है. वहीं एसआईपी में यह रिटर्न 17 से 19 फीसदी सालाना (SIP Return) के हिसाब से रिटर्न दे रही हैं. इस रिटर्न के हिसाब से इन्होंने एकमुश्त निवेश को इन 20 सालों में 29 से 36 गुना बढ़ा दिया है.
Nippon India Pharma Fund
लम्प सम रिटर्न : निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड 20 साल के रिटर्न चार्ट में सभी इक्विटी स्कीम में नंबर 1 (वैल्यू रिसर्च के अनुसार) है. 20 साल में इस फंड ने 19.70 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो इस रिटर्न पर निवेश की वैल्यू 36,46,557 रुपये ( करीब 36.47 लाख) हो गई.
SIP रिटर्न : वहीं इस फंड ने 20 साल के दौरान SIP करने वालों को 18.92% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 5,000 रुपये मंथली SIP शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 1,07,96,215 रुपये ( करीब 1.08 करोड़) हो गई.
फंड के बारे में
- निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड की शुरूआत 5 जून 2004 को हुई थी. इस तरह से इस फंड ने अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. लॉन्च के बाद से इसने 20.53% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
- 30 जून 2025 तक इस फंड का कुल एसेट्स 8,569 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.80% (रेगुलर प्लान) था.
- इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 3 स्टार रेटिंग मिली है.
- पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक्स : Sun Pharmaceutical, Divi's Lab, Lupin, Cipla और Apollo Hospitals.
Nippon India Growth Mid Cap Fund
लम्प सम रिटर्न : निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड 20 साल के रिटर्न चार्ट में सभी इक्विटी स्कीम में नंबर 4 (वैल्यू रिसर्च के अनुसार) है. 20 साल में इस फंड ने 18.40 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो इस रिटर्न पर निवेश की वैल्यू 29,31,123 रुपये ( करीब 29.31 लाख) हो गई.
SIP रिटर्न : वहीं इस फंड ने 20 साल के दौरान SIP करने वालों को 17.51% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 5,000 रुपये मंथली SIP शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 90,49,793 रुपये ( करीब 90.50 लाख) हो गई.
फंड के बारे में
- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड की शुरूआत 8 अक्टूबर 1995 को हुई थी. इस तरह से इस फंड ने अपने 29 साल 9 महीने पूरे कर लिए हैं. लॉन्च के बाद से इसने 22.42% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
- 30 जून 2025 तक इस फंड का कुल एसेट्स 39,066 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.55% (रेगुलर प्लान) था.
- इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है.
- पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक्स : Cholamandalam Financial, Fortis Healthcare, Persistent Systems, AU Small Fin Bank और Federal Bank.
Nippon India Multi Cap Fund
लम्प सम रिटर्न : निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड 20 साल के रिटर्न चार्ट में सभी इक्विटी स्कीम में नंबर 5 (वैल्यू रिसर्च के अनुसार) है. 20 साल में इस फंड ने 17.94 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 1 लाख रुपये निवेश किया होगा तो इस रिटर्न पर निवेश की वैल्यू 27,11,580 रुपये ( करीब 27.12 लाख) हो गई.
SIP रिटर्न : वहीं इस फंड ने 20 साल के दौरान SIP करने वालों को 17.03% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 20 साल पहले इस फंड में अगर किसी ने 5,000 रुपये मंथली SIP शुरू की होगी तो उसकी वैल्यू अब 85,32,919 रुपये ( करीब 85.33 लाख) हो गई.
फंड के बारे में
- निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड की शुरूआत 28 मार्च 2005 को हुई थी. इस तरह से इस फंड ने अपने 20 साल 3 महीने पूरे कर लिए हैं. लॉन्च के बाद से इसने 18.24% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.
- 30 जून 2025 तक इस फंड का कुल एसेट्स 45,366 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.52% (रेगुलर प्लान) था.
- इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है.
- पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक्स : HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, RIL, Max Financial.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड का रिटर्न भविष्य में भी कायम रहे, इसकी गारंटी नहीं है. म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)