scorecardresearch

HDFC म्यूचुअल फंड की इस बड़ी स्कीम के मैनेजर ने किन स्टॉक्स को किया बाय-बाय, कहां लगाए आपके पैसे?

HDFC Flexi Cap Fund Big Update : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस बड़ी स्कीम ने मई 2025 में किन स्टॉक्स को अलविदा कर दिया और कहां लगाया निवेशकों का पैसा?

HDFC Flexi Cap Fund Big Update : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस बड़ी स्कीम ने मई 2025 में किन स्टॉक्स को अलविदा कर दिया और कहां लगाया निवेशकों का पैसा?

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
HDFC, HDFC MF, HDFC Mutual Fund, HDFC Flexi Cap Fund portfolio May 2025

HDFC Flexi Cap Fund ने अपने पोर्टफोलियो में मई 2025 के दौरान बड़ा फेरबदल किया है. (Image : Freepik)

HDFC Flexi Cap Fund Big Update : अगर आपने HDFC म्यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्कीमों में से एक, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) में निवेश किया है, या करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. मई 2025 में इस फंड ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है. जहां कुछ पुरानी और जानी-पहचानी कंपनियों के स्टॉक्स से इस फंड ने पूरी तरह से दूरी बना ली है, वहीं एक नई और चर्चित कंपनी स्विगी (Swiggy) को पहली बार पोर्टफोलियो में जगह दी गई है.

इन स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकला फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) ने मई 2025 में जिन तीन कंपनियों से पूरी तरह से एग्ज़िट कर लिया, वे हैं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited - HAL) और इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints). HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने इन तीनों कंपनियों में कुल मिलाकर लगभग 43 लाख शेयर बेचे. इनमें से 25 लाख शेयर IndusInd Bank के, 15 लाख शेयर HAL के और 3.3 लाख शेयर Indigo Paints के थे. ये कदम फंड के पोर्टफोलियो को फिर से बैलेंस करने और नई रणनीति के तहत निवेश को दिशा देने के मकसद से उठाया गया है.

Advertisment

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल BSE 1000 इंडेक्स फंड का NFO इसी हफ्ते हो रहा बंद, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Swiggy में पहली बार बड़ा निवेश

मई में हुए इस पोर्टफोलियो एडजस्टमेंट के दौरान जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो है Swiggy का. HDFC Flexi Cap Fund ने पिछले महीने Swiggy के 80 लाख शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़े है. ये पहला मौका है जब फंड ने इस फूड डिलीवरी और ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म में निवेश किया है. Swiggy को शामिल करने का फैसला डिजिटल बिज़नेस की ग्रोथ संभावनाओं और लंबे समय में बेहतर रिटर्न की उम्मीद पर आधारित माना जा रहा है.

13 कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई

मई में फंड ने 13 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. इनमें सिप्ला, एसबीआई, JSW स्टील, ONGC, हावेल्स इंडिया (Havells India), PGCI, बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सफायर फू़ड्स (Sapphire Foods), पिरामल फार्मा (Piramal Pharma), SBI लाइफ इंश्योरेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स जैसे नाम शामिल हैं. सबसे बड़ा निवेश BoB में देखने को मिला, जहां अप्रैल के मुकाबले मई में हिस्सेदारी 1.62 करोड़ शेयर से बढ़ाकर 3.20 करोड़ शेयर कर दी गई. ONGC में भी करीब 1.21 करोड़ शेयर जोड़े गए, जिससे कुल हिस्सेदारी 2.50 करोड़ शेयर तक पहुंच गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 75 लाख और FSN ई-कॉमर्स के करीब 64 लाख शेयर भी फंड में जोड़े गए.

Also read : NFO Review : मिरे एसेट के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, इस FOF में क्या है खास, आपको लगाने चाहिए पैसे?

इन कंपनियों में कम हुई हिस्सेदारी

जहां कुछ कंपनियों में निवेश बढ़ाया गया, वहीं 12 कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई भी गई. इनमें शामिल हैं डेल्हिवरी (Delhivery), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M & M), बॉश (Bosch), ITC, एक्सिस बैंक, HCL टेक, बिरलासॉफ्ट (Birlasoft), टेक महिंद्रा, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट् और इंडिगो एयरलाइंस की प्रमोटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation). प्रेस्टीज एस्टेट्स के करीब 20 लाख और Tech Mahindra के 17 लाख से ज्यादा शेयर बेचे गए. Bosch के भी 13,135 शेयर फंड से बाहर किए गए.

Also read : SBI Card New Rule: एसबीआई कार्ड यूजर्स के लिए लागू हो रहा है नया नियम, क्या अगले बिल में बढ़ जाएगा मिनिमम पेमेंट?

27 कंपनियों की होल्डिंग्स में कोई बदलाव नहीं

कुछ कंपनियों में फंड मैनेजर ने कोई फेरबदल नहीं किया. इनमें HDFC बैंक, इंफोसिस (Infosys), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), ICICI बैंक, टाटा स्टील, ल्युपिन (Lupin), भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसी भरोसेमंद दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, जिनमें लंबे समय से निवेश बना हुआ है.

Also read : HDFC लार्ज कैप फंड का 1 साल का रिटर्न सिर्फ 6%, लेकिन 5 साल में 24% तक पहुंचा CAGR, ये है लॉन्ग टर्म निवेश का फायदा

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड की खासियत

HDFC Flexi Cap Fund एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड और स्मॉल कैप सभी तरह की कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती है. इस फंड का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है और इसे रोशी (Roshi Jain) मैनेज कर रही हैं. इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 1995 को हुई थी और मई 2025 के अंत तक इसका AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 75,784 करोड़ रुपये था. HDFC Flexi Cap Fund के मई के बदलाव से पता चलता है कि इस एक्टिव फंड के मैनेजर बाजार के बदलते ट्रेंड्स के हिसाब से पोर्टफोलियो को किस तरह से मैनेज कर रहे हैं. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

HDFC Mutual Fund Flexi Cap Funds