/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/22/py6Z3ifPMgOH9SEbvjZ8.jpg)
NFO Alert : आर्बिट्राज फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन हैं, जिनका मकसद शॉर्ट टर्म में स्टेबल और औसत रिटर्न हासिल करना है. Photograph: (Image : Pixabay)
New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AMC) ने एक न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम है बड़ौदा बीएनपी परिबा इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव फंड ऑफ फंड (FoF). यह एनएफओ (NFO) खासतौर से उन कन्जर्वेटिव निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सुरक्षित निवेश के जरिए अपना पैसा बढ़ाना चाहते हैं. साथ ही रेगुलर इनकम भी करना चाहते हैं. इस फंड का लक्ष्य यह है कि निवेशकों को पारंपरिक डेट इंस्ट्रूमेंट्स और डेट फंड के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिले और वह भी टैक्स कटने के बाद.
क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
इस योजना में 50 से 65% फंड बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड की डेट-ओरिएंटेड योजनाओं की यूनिट्स में निवेश किया जाएगा. वहीं बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड की आर्बिट्राज योजनाओं की यूनिट में 30 से 50% और मनी मार्केट विकल्पों में 0 से 5% तक निवेश किया जाएगा. इस तरह इसका लक्ष्य एक संतुलित और अलग-अलग तरह का पोर्टफोलियो बनाना है, जो जोखिम को कम करने और मुनाफे की संभावना को बढ़ाने में मदद करे. यह योजना एक संतुलित और डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य रखती है, जो जोखिम को कम करते हुए बेहतर रिटर्न का अवसर प्रदान करती है.
बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीआईओ - फिक्स्ड इनकम, प्रशांत पिंपले का कहना है कि जो निवेशक फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट या पारंपरिक डेट फंड से आगे देख रहे हैं, उनके लिए यह फंड टैक्स कटने के बाद बेहतर मुनाफा कमाने का मौका देता है. खासकर अगर निवेश 2 साल से ज्यादा समय के लिए हो. सिर्फ 12.5% के रियायती लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) के कारण, यह हाई टैक्स ब्रैकेट वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है.
21 मई तक कर सकते हैं निवेश
यह न्यू फंड ऑफर 9 मई, 2025 को खुल गया है और 21 मई, 2025 को बंद होगा. इस फंड का प्रबंधन प्रशांत पिंपले और नीरज सक्सेना मिलकर करेंगे. दोनों को फिक्स्ड इनकम और हाइब्रिड फंड स्ट्रैटेजी को संभालने का 25 साल से ज्यादा और 21 साल से ज्यादा का अनुभव है. यह योजना उन निवेशकों के लिए बहुत बेहतर विकल्प है, जो कम जोखिम वाले म्यूचुअल फंड, टैक्स बचाने वाले इनकम के विकल्प और फिक्स्ड इनकम के दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं.
आर्बिट्राज फंड का क्या है मतलब?
आर्बिट्राज फंड को हालांकि निवेश रणनीति के लिहाज से हाइब्रिड फंड में शामिल किया जाता है, लेकिन इनकम टैक्स के लिहाज से ये इक्विटी म्यूचुअल फंड की कैटेगरी में आते हैं. इन फंड्स के मैनेजर अलग-अलग बाजारों में एक ही स्टॉक की कीमतों में मौजूद अंतर का लाभ उठाकर मुनाफा कमाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी स्टॉक की कीमत एक स्टॉक एक्सचेंज में कम और दूसरे में ज्यादा है, तो इसे सस्ते बाजार से खरीदकर महंगे बाजार में बेचा जा सकता है. इसी तरह, एक ही शेयर की स्पॉट मार्केट और वायदा बाजार (Futures Market) में अलग-अलग कीमत होने से भी लाभ कमाया जाता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)