scorecardresearch

25 से 30% रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों पर रखें नजर, मजबूत फंडामेंटल के चलते मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

Stock Market Investment : अर्निंग सीजन मिला जुला बीत रहा है. कुछ कंपनियां बेहतर नंबर दिखा रही हैं, कुछ उम्‍मीद के मुताबिक तो कुछ में निराशा बनी हुई है. कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट उनके मजबूत आउटलुक का संकेत दे रहे हैं.

Stock Market Investment : अर्निंग सीजन मिला जुला बीत रहा है. कुछ कंपनियां बेहतर नंबर दिखा रही हैं, कुछ उम्‍मीद के मुताबिक तो कुछ में निराशा बनी हुई है. कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट उनके मजबूत आउटलुक का संकेत दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
motilal oswal top picks, 5 stocks to buy, stock market investment, best 5 stocks for portfolio, motilal oswal top 5 picks to invest

High Return : अगर अगले कुछ महीनों में 25 से 30 फीसदी रिटर्न के लिए ​कुछ अच्छे शेयर तलाश रहे हैं तो ये रिपोर्ट देख सकते हैं. (Image : Pixabay)

Best 5 stocks to buy : अर्निंग सीजन मिला जुला बीत रहा है. कुछ कंपनियां बेहतर नंबर दिखा रही हैं, कुछ उम्‍मीद के मुताबिक तो कुछ में निराशा बनी हुई है. कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट उनके मजबूत आउटलुक का संकेत दे रहे हैं. ऐसी ही कुछ मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने निवेश की सलाह दी है. इनके लिए जो टारगेट प्राइस सेट किया है, उस हिसाब से निवेशकों को इनमें 25 से 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज की लिस्‍ट में ये 5 स्‍टॉक शामिल हैं. 

Adani Ports & SEZ

रिटर्न अनुमान : 25%

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Adani Ports के पास मजबूत कैश फ्लो, 16,900 करोड़ रुपये की अच्छी नकद रकम और 1.8 गुना नेट डेट टु EBITDA रेश्‍यो है, जिससे कंपनी आगे और विस्तार के लिए अच्छी स्थिति में है. प्रमुख पोर्ट्स पर क्षमता बढ़ाने, चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स की खरीद से FY26 और आगे के लिए स्थायी ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं.

Advertisment

FY26 की पहली तिमाही (1QFY26) में कंपनी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, खासकर अंतरराष्ट्रीय पोर्ट ऑपरेशंस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. लॉजिस्टिक्स बिजनेस एक महत्वपूर्ण ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभरा. मरीन बिजनेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर, लगातार मार्केट शेयर बढ़ने, नई क्षमता जुड़ने और लॉजिस्टिक्स जैसे वैल्यू-ऐडेड क्षेत्रों में विस्तार की वजह से, APSEZ इंडस्ट्री की तुलना में तेज ग्रोथ की स्थिति में है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,700 रुपये तय किया है.

Also Read : Mutlibagger Stock : भारी डिस्काउंट पर आया मार्केट गुरू दमानी का पसंदीदा स्टॉक Trent, अब दे सकता है 20% रिटर्न

DLF

रिटर्न अनुमान : 29%

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि DLF अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए लगातार नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रह है, जिनके लिए उसके पास पहले से ही लैंड बैंक मौजूद है. अनुमान है कि DLF अपनी बची हुई 150 मिलियन वर्ग फुट लैंड को अगले 12-13 साल में बेच या विकसित कर पाएगा.

DLF के कुल बिजनेस की वैल्यू 1,726 बिलियनरुपये मानी गई है, जिसमें से जमीन की कीमत 1,304 बिलियन रुपये है.DLF की कमर्शियल प्रॉपर्टी यूनिट DCCDL की वैल्यू 708 बिलियन रुपये है. कुल एसेट वैल्‍यू (GAV) 2,434 बिलियन रुपये है.

FY26 में अनुमानित नेट कैश 54 बिलियन रुपये (जिसमें DCCDL का हिस्सा भी शामिल है) जोड़ने के बाद, कंपनी की कुल नेट एसेट वैल्यू (NAV) 2,488 बिलियन रुपये बनती है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग दोहराते हुए टारगेट प्राइस 1,005 रुपये कर दिया है.

Also Read : Swiggy में कमाई का सुनहरा मौका, स्‍टॉक दे सकता है 85% रिटर्न, 740 रुपये का टारगेट प्राइस

EPL

रिटर्न अनुमान : 27%

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि EPL दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसकी वजह है सही प्रोडक्ट मिक्स, नए इनोवेशन, पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट्स (जो अब कुल वॉल्यूम का 38% हैं), और लगातार बढ़ती उत्पादन क्षमता. उम्मीद है कि ये अच्छी स्थिति आगे भी बनी रहेगी.

ऑपरेशन में सुधार, अलग-अलग देशों में Beauty & Cosmetics सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान, और ओरल केयर सेगमेंट में रिकवरी को देखते हुए, ब्रोकरेज ने FY25 से FY27 के बीच रेवेन्यू में 9%, EBITDA में 14%, और एडजस्टेड मुनाफे (PAT) में 22% की सालाना ग्रोथ (CAGR) ा अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए 280 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

Also Read : अगस्‍त में निवेश के लिए टॉप 15 स्‍टॉक्‍स, बुल केस में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने निफ्टी के लिए दिया 26,300 का टारगेट

MTAR Tech

रिटर्न अनुमान : 22%

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि MTAR Tech ने FY26 की पहली तिमाही (1QFY26) में शानदार प्रदर्शन किया है. रेवेन्यू में 22% और EBITDA में 79% की सालाना (YoY) बढ़ोतरी हुई. साल की अच्छी शुरुआत के बाद, कंपनी को उम्मीद है कि आगे की तिमाहियों में प्रदर्शन और बेहतर होगा. इसका कारण है नए प्रोडक्ट्स का तेजी से उत्पादन शुरू होना, खासतौर पर क्लीन एनर्जी और एयरोस्पेस क्षेत्रों में. इसके साथ ही ऑपरेशन स्केल बढ़ने सेलागतभीकम होगी. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

Also Read : PNB, Bharat Electronics समेत ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 27% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

Avalon Technologies

रिटर्नअनुमान : 25%

मोतीलाल ओसवाल का कहना है किभारत और अमेरिका दोनों ही बाजारों में AVALON की ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि कंपनी की रेवेन्यू और मुनाफा आगे भी तेजी से बढ़ते रहेंगे. कंपनी ने अपने गाइडेंस (अनुमान) को बेहतर किया है और आने वाले समय के लिए मुनाफे को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए हैं.

लंबे समय में भी कंपनी की ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है, जिसकी वजहें हैं:सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में कंपनी की एंट्री, रणनीतिक साझेदारियां, सभी सेगमेंट में मजबूत ऑर्डर बुक, भारत का एक उभरता हुआ मैन्युफैक्चरिंग हब बनना, जिसे सरकारी नीतियों और सुधारों का समर्थन मिल रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस1,100 रुपये दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Ports Dlf Motilal Oswal