scorecardresearch

NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च, क्या है इसकी खासियत

HDFC Mutual Fund ने ‘निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड’ के नाम से एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. इस स्कीम के लिए सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त को खुल रहा है.

HDFC Mutual Fund ने ‘निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड’ के नाम से एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है. इस स्कीम के लिए सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त को खुल रहा है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC AMC Q2 results, HDFC AMC profit growth, HDFC AMC revenue increase, HDFC AMC 577 crore profit, HDFC AMC Q2 FY25 financial performance, HDFC AMC equity ratio, HDFC AMC AUM growth

HDFC म्यूचुअल फंड ने एक नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. (Image : Financial Express)

HDFC Nifty 500 Multicap 50:25:25 Index Fund NFO Launched:देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) ने एक नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. एचडीएफसी निफ्टी 500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड (HDFC Nifty 500 Multicap 50:25:25 Index Fund) के नाम से लाई गई इस म्यूचुअल फंड स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) मंगलवार 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह एक ऐसी ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स (Nifty500 Multicap 50:25:25 Total Returns Index) को रिप्लीकेट/ट्रैक करेगी. जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह एक पैसिवली मैनेज्ड म्यूचुअल फंड स्कीम होगी. 

6 से 20 अगस्त तक खुला है NFO

इस नई स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 अगस्त2024 को खुलकर 20 अगस्त, 2024 को बंद होगा. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है, जो निफ्टी 500 में शामिल शेयर्स में निवेश करके ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करते समय वेटेज का कुछ अलग तरीका अपनाना चाहते हैं. एचडीएफसी निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:25 इंडेक्स फंड निवेशकों को एक ही स्कीम के जरिये मार्केट कैप में डायवर्सिफिकेशन का फायदा दिलाएगा. इस फंड में निफ्टी 500 इंडेक्स के सभी 500 स्टॉक शामिल होंगे, जिनमें लार्जकैप का वेटेज 50% होगा, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप का वेटेज 25-25 फीसदी रहेगा. इसके अलावा, हर सेगमेंट का वेटेज हर तीन महीने में एक बार रीसेट किया जाएगा. वेटेज के तिमाही रीसेट की मदद से स्कीम के पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के दौरान लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप का अलोकेशन 50%, 25% और 25% पर बना रहेगा. कंपनी का मानना है कि यह निवेश का एक सुविधाजनक और टैक्स-एफीशिएंट तरीका साबित होगा. 

Advertisment

Also read : Multibagger Mutual Fund: एक साल में 120% तक रिटर्न! इन 7 मल्टीबैगर इक्विटी फंड्स ने किया कमाल

निर्माण मोराखिया, अरुण अग्रवाल होंगे फंड मैनेजर

निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:25 TRI ने ऐतिहासिक रूप से 1, 3, 5 और 10 साल की अवधि में निफ्टी 500 TRI से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन की क्षमता को दिखाता है. यह नतीजे 28 जून, 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं. इस नई स्कीम के फंड मैनेजर निर्माण मोराखिया और अरुण अग्रवाल होंगे. निवेशक इस न्यू फंड ऑफर के दौरान और फिर स्कीम के दोबारा खरीद-बिक्री के लिए खुलने के बाद कम से कम 100 रुपये से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. 

Also read : SIP in Mutual Fund: 10 हजार की मंथली SIP से बने 1.40 करोड़, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने दिया 6 गुना रिटर्न

हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रिएटर बनने का लक्ष्य : मुनोट

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवनीत मुनोट ने कहा, “एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रिएटर बनने का मिशन लेकर चल रही है. इसके लिए हम अपने निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से निवेश के नए-नए विकल्प पेश कर रहे हैं. इस क्षेत्र में हम अपनी 20 से ज्यादा वर्षों की विशेषज्ञता की बदौलत बेहतर विकल्प मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह स्कीम निवेशकों को लार्जकैप में 50%, मिडकैप में 25% और स्मॉलकैप में 25% अलोकेशन के साथ निफ्टी 500 शेयरों में निवेश का मौका देकर भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी करने का अवसर मुहैया कराती है. इस फंड के जरिये कंपनी उभरती हुई कंपनियों की ग्रोथ की क्षमता के साथ ही साथ स्थापित कंपनियों की मजबूती का लाभ उठाना है.”

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम को अच्छी तरह समझने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Mutual Fund Hdfc