scorecardresearch

NFO Review: क्वांट म्यूचुअल फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन शुरू, इस नए इक्विटी सेविंग फंड की खूबियां और रिस्क फैक्टर

Quant Equity Savings Fund NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड ने नया इक्विटी सेविंग फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई से खुल गया है. इस नई स्कीम की निवेश रणनीति में खास क्या है?

Quant Equity Savings Fund NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड ने नया इक्विटी सेविंग फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई से खुल गया है. इस नई स्कीम की निवेश रणनीति में खास क्या है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Quant Mutual Fund NFO, NFO, New Fund Offer, Quant Mutual Fund

Quant Equity Savings Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई से 21 जुलाई तक खुला है. (Image : NFO Presentation)

Quant Mutual Fund NFO : क्वांट म्यूचुअल फंड ने एक नई ओपन-एंडेड हाइब्रिड स्कीम लॉन्च की है. क्वांट इक्विटी सेविंग फंड नाम से पेश इस स्कीम के जरिये इक्विटी, आर्बिट्राज और डेट तीनों में निवेश किया जाएगा. इस नए फंड ऑफर (New Fund Offer) में सब्सक्रिप्शन 7 जुलाई 2025 को खुल चुका है और 21 जुलाई तक ओपन रहेगा. फंड हाउस का दावा है कि इस एनएफओ के जरिये लॉन्च की गई नई स्कीम बाजार की उथल-पुथल के बीच भी स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता रखती है और टैक्स के लिहाज से भी फायदेमंद साबित होगी. 

क्या होगा नए फंड का एसेट एलोकेशन

क्वांट इक्विटी सेविंग फंड के मैनेजर डायनैमिक एसेट एलोकेशन की रणनीति पर चलेंगे. यानी बाजार की चाल सामान्य रही तो, फंड का 65-90% हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़ी स्कीमों में लगाया जाएगा, जिसमें 25-80% हिस्सा हेज्ड यानी आर्बिट्राज या डेरिवेटिव्स के जरिए होगा. वहीं 10-40% हिस्सा अनहेज्ड यानी डायरेक्ट इक्विटी में रहेगा. इसके अलावा 10-35% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में और 0-10% हिस्सा REITs, InvITs या कमोडिटी डेरिवेटिव्स में निवेश किया जाएगा.

Advertisment

Also read : NFO Alert: SBI म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लॉन्च, NIFTY100 लो वॉलेटिलिटी 30 इंडेक्स फंड के बारे में हर जरूरी जानकारी

फंड की निवेश रणनीति का फोकस क्या है 

क्वांट म्यूचुअल फंड ने इस NFO को एक “ऑल वेदर स्कीम” के तौर पर पेश किया है, जो बाजार के हर दौर में स्टेबल रिटर्न देने की कोशिश करेगी. बाजार में अस्थिरता का माहौल होने पर इस फंड के मैनेजर नेट इक्विटी एक्सपोजर को घटाकर 10% तक ला सकते है, जबकि आर्बिट्राज या डेट में अलोकेशन बढ़ा देंगे. वहीं जब मार्केट में अच्छी ग्रोथ दिखेगी, तब इक्विटी एक्सपोजर बढ़ाकर 40% तक किया जा सकता है. कुल मिलाकर इस निवेश रणनीति का मुख्य फोकस कम जोखिम में स्टेबल रिटर्न देने पर रहेगा.

Also read : Fact Check: e-PAN Card ऑनलाइन डाउनलोड करने का आया ईमेल? भारी नुकसान से बचना है तो ध्यान से पढ़ें पूरी जानकारी

NFO में मिनिमम इनवेस्टमेंट और एग्जिट लोड

इस एनएफओ में मिनिमम इनवेस्टमेंट की रकम 5,000 रुपये तय की गई है. अगर कोई निवेशक यूनिट अलॉटमेंट के 15 दिन के अंदर अपने पैसे वापस निकालता है, तो उस पर 1% का एग्जिट लोड लगेगा. 15 दिन के बाद पैसे निकालने पर कोई एग्जिट लोड नहीं है.

NFO की रिस्क रेटिंग

रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को मॉडरेट रिस्क (Moderate Risk) की रेटिंग दी गई है, जबकि इस स्कीम के बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY Equity Savings TRI) की रेटिंग मॉडरेटली हाई रिस्क ()Moderately High Risk) है.

Also read : शेयर, बॉन्ड, गोल्ड, सिल्वर समेत हर एसेट क्लास में एक साथ लगाने हैं पैसे? म्यूचुअल फंड की ये कैटेगरी आएगी काम

क्या हैं रिस्क फैक्टर 

हालांकि यह फंड अलग-अलग एसेट क्लास में डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट के जरिये जोखिम को कम करने की कोशिश करेगा, लेकिन फिर भी इसके साथ कुछ रिस्क तो जुड़े ही हैं. अगर मार्केट में आर्बिट्राज के मौके कम हों, या डेट मार्केट में ब्याज दरों को लेकर रुझान साफ न हो, तो रिटर्न उम्मीद से कम हो सकता है. इसके अलावा इस स्कीम में फंड मैनेजर को इक्विटी में 90 फीसदी तक निवेश करने की छूट रहेगी, जिसमें 40 फीसदी तक बिना-हेजिंग वाला (Unhedged) निवेश शामिल है. जाहिर है इस स्कीम में इक्विटी मार्केट से जुड़ा रिस्क बना रहेगा. हालांकि बाजार की चाल के हिसाब से एक्टिव एसेट एलोकेशन और हेजिंग की स्ट्रैटजी के जरिये इस रिस्क को कम रखने की कोशिश की जाएगी. लेकिन इस रणनीति की सफलता पूरी तरह फंड मैनेजर के फैसलों पर टिकी होगी.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Quant Mutual Fund New Fund Offer Nfo Mutual Fund