scorecardresearch

NFO : बैक टु बैक खुलेंगे 8 न्यू फंड ऑफर, ये 6 एएमसी लॉन्च करेंगी नई स्कीम, क्‍या कमाई करने के लिए हैं तैयार

New Fund Offer : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले महीने के पहले 10 दिनों में कई स्कीम खुलने जा रही हैं. कम से कम 6 म्यूचुअल फंड अपनी 8 नई स्कीम लेकर आ रहे हैं.

New Fund Offer : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले महीने के पहले 10 दिनों में कई स्कीम खुलने जा रही हैं. कम से कम 6 म्यूचुअल फंड अपनी 8 नई स्कीम लेकर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Mutual Fund, SIP in LIC Mutual Fund, Return in LIC Mutual Fund, LIC, LIC Schemes, Best LIC Schemes

NFO : बीते कुछ महीनों में एनएफओ का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसके चलते निवेशक अब इन पर नजर रख रहे हैं. (Pixabay)

NFO to Open in September 2024 : अगर आप न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगले महीने के पहले 10 दिनों में कई स्कीम खुलने जा रही हैं. कम से कम 6 म्यूचुअल फंड अपनी 8 नई स्कीम लेकर आ रहे हैं. निवेशकों में न्यू फंड ऑफर (NFO) का क्रेज बढ़ता देखकर म्यूचुअल फंड भी लगातार अपना एनएफओ लॉन्च कर रहे हैं. जिस तरह से आईपीओ में निवेशक मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं, उसी तरह अभी NFO का भी आकर्षण दिख रहा है. बीते कुछ महीनों में एनएफओ का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसके चलते निवेशक अब इन पर नजर रख रहे हैं. देखते हैं अगले कुछ दिनों मे लॉन्च होने वाली नई स्कीम के बारे में.  

NCD : अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में 9.9% सालाना रिटर्न, 5 साल तक के लिए कर सकते हैं निवेश, 4 सितंबर से खुलेगी स्कीम

HSBC India Export Opportunities Fund 

Advertisment

एचएसबीसी इंडिया एक्‍सपोर्ट अपॉर्च्‍यूनिटी फंड अगले महीने 5 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 19 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. 

लॉन्‍च डेट : 5 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 19 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : थिमैटिक 
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले यूनिट भुनाने पर 1% चार्ज 
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI

Bandhan Nifty Midcap 150 Index Fund 

बंधन निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्‍स फंड अगले महीने 3 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 13 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. 

लॉन्‍च डेट : 3 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 13 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : मिडकैप 
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले यूनिट भुनाने पर 0.25% चार्ज 
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI

Subhadra Yojana : महिलाओं को 10 हजार रुपये मिलेंगे सालाना, पीएम मोदी के जन्म दिन पर स्कीम शुरू, आवेदन के लिए कौन है योग्य

Edelweiss Nifty Bank ETF 

एडेलवाइस निफ्टी बैंक ईटीएफ अगले महीने 3 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 6 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 3 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 6 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : सेक्‍टोरल बैंकिंग   
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
बेंचमार्क : NIFTY Bank TRI

Invesco India Technology Fund 

इन्‍वेस्‍को इंडिया टेक्‍नोलॉजी फंड अगले महीने 3 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 17 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 3 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 17 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : सेक्‍टोरल टेक्‍नोलॉजी     
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के पहले यूनिट भुनाने पर 0.50% चार्ज
बेंचमार्क : NIFTY IT TRI

SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

Kotak Nifty India Tourism Index Fund 

कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्‍म इंडेक्‍स फंड अगले महीने 2 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 16 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 2 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 16 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : थिमैटिक     
कम से कम निवेश : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty India Tourism TRI

UTI Nifty200 Quality 30 Index Fund 

यूटीआई निफ्टी 200 क्‍वालिटी 30 इंडेक्‍स फंड अगले महीने 2 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 16 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 2 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 16 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : थिमैटिक     
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI

SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

UTI Nifty Private Bank Index Fund 

यूटीआई निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्‍स फंड अगले महीने 2 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 16 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 2 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 16 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : सेक्‍टोरल बैंकिंग     
कम से कम निवेश : 5000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty Private Bank TRI

Bandhan Business Cycle Fund - Direct Plan

बंधन बैंक बिजनसे साइकिल फंड अगले महीने 10 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है और इसमें 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है.

लॉन्‍च डेट : 10 सितंबर, 2024
क्‍लोजिंग डेट : 24 सितंबर, 2024
कैटेगिरी : थिमैटिक  
कम से कम निवेश : 1000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 30 दिन के पहले यूनिट भुनाने पर 0.50% चार्ज 
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI

New Fund Offer Nfo Mutual Fund