scorecardresearch

NPS Calculator: आपकी उम्र है 30 साल, रिटायरमेंट पर चाहते हैं 2 लाख मंथली पेंशन, कितना करना होगा निवेश

NPS : 30 साल की उम्र में एनपीएस स्कीम सब्सक्राइब कर 30 साल बाद रिटायरमेंट पर 2 लाख मंथली पेंशन पाने के लिए अभी से हर महीने कितना निवेश करना होगा, यहां कैलकुलेशन पढ़िए.

NPS : 30 साल की उम्र में एनपीएस स्कीम सब्सक्राइब कर 30 साल बाद रिटायरमेंट पर 2 लाख मंथली पेंशन पाने के लिए अभी से हर महीने कितना निवेश करना होगा, यहां कैलकुलेशन पढ़िए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NPS, National Pension System, National Pension Scheme, NPS investment by age, NPS formula

NPS for All: एनपीएस स्कीम सरकारी कर्मियों और आम लोगों, दोनों के लिए उपलब्ध है.(Image: FE File)

NPS Calculator: महंगाई दर बढ़ने के साथ पैसे की वैल्यू घटती जा रही है. इन चिंताओं के बीच बड़ा रिटायरमेंट फंड की चाह रखने वाले निवेशकों के मन में आ रहा होगा कि 2 लाख रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए उन्हें किस स्कीम में कितने पैसे लगाने की जरूरत है? बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस (NPS) एक लागत प्रभावी निवेश विकल्प है. इसमें निवेश पर इनकम टैक्स की विभिन्न धाराओं के तहत 2 लाख तक छूट मिलती है. एनपीएस एक सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है, जो सरकारी कर्मियों और आम लोगों, दोनों के लिए उपलब्ध है.

अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं या रिटायरमेंट पर 2 लाख मंथली पेंशन पाने के लिए इस स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो यहां उदाहरण से समझ सकते हैं कि आपको सब्सक्राइब करने के बाद हर महीने कितना निवेश करना होगा?

Advertisment

2 लाख मंथली पेंशन के लिए एनपीएस में कितना करें निवेश?

एनपीएस निवेश से रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपये हर महीने पेंशन के लिए, नीचे दिए गए कैलकुलेकशन पर एक नजर देखें.

NPS: कैसे बनेगी 2 लाख रुपये मंथली पेंशन

मान लीजिए एक शख्स ने 30 साल की उम्र में एनपीएस में निवेश की शुरूआत की. अपनी सेविंग से हर महीने 25 हजार रुपये एनपीएस खाते में लगाया. वह ऐसा अगले 30 सालों तक करता रहा. इस दौरान जमा पर औसतन 10 फीसदी सालान रिटर्न मिला. 60 साल की उम्र पूरी होने पर कुल अनुमानित रिटायरमेंट कॉर्पस 5.69 करोड़ बन रहा है. नीचे कैलकुलेशन समझिए. 

NPS में निवेश शुरू करने की उम्र: 30 साल

NPS में मंथली निवेश: 25 हजार रुपये

30 साल में कुल निवेश: 90 लाख रुपये

निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना

30 साल बाद कुल कॉर्पस: 5,69,83,134 रुपये (5.69 करोड़ रुपये)

30 साल की उम्र में एनपीएस स्‍कीम सब्सक्राइब कर कोई शख्स हर महीने उसमें 25 हजार रुपये निवेश करता रहे, स्कीम में जमा पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना है तो 30 साल बाद कुल पेंशन वेल्‍थ करीब 5.69 करोड़ रुपये हो जाएगी. बता दें कि एनपीएस में निवेश करने वालों को कम से कम 40 फीसदी हिस्से से एन्‍युटी खरीदना जरूरी होता है. ऐसे में अगर शख्स 55 फीसदी एन्‍युटी खरीदता है तो

एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 55 फीसदी

एन्युटी रिटर्न: 8 फीसदी

लम्प सम वैल्यू: 3,13,40,724 रुपये (3.13 करोड़)

मंथली पेंशन: 2,08,938 रुपये (2 लाख रुपये से अधिक)

(नोट:  कैलकुलेशन में NPS ट्रस्ट के कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया गया है.

इस तरह से प्लानिंग करके आप या कोई भी रिटायरमेंट पर 2 लाख मंथली पेंशन हासिल कर सकते हैं.

Also read : NPS Vatsalya: एनपीएस वात्सल्य आपके बच्चे के लिए क्यों नहीं है बेस्ट विकल्प? नई पेंशन स्कीम में ये 5 बातें दे सकती हैं टेंशन

एनपीएस में कौन कर सकता है निवेश?

नेशनल पेंशन सिस्‍टम केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना है, जिसमें रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है. नेशनल पेंशन सिस्‍टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक यानी 70. साल तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है.

Also read : SIP New Stars : ये हैं म्‍यूचुअल फंड के 5 नए सुपरस्‍टार, एसआईपी पर 50 से 70% दे रहे हैं रिटर्न, लम्प सम में भी किया कमाल

क्या है एनपीएस के लाभ

बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए एक बेहतर निवेश विकल्प है.

इसमें इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये तक और धारा 80CCD(1B) के तहत अलग से और 50,000 रुपये तक यानी कुल 2 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स में छूट मिलती हैं.

लचीले निवेश मोड विविध निवेशक प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं.

पोर्टेबिलिटी इसका एक बेहद खास फीचर है जो निवेशकों को जॉब और लोकेशन के हिसाब से फंड ट्रांसफर की अनुमति देती है.

पीएफआरडीए की निगरानी में विनियमित और पारदर्शी प्रबंधन.

कम लागत में फंड को मैनेज करने की सुविधा होती है और एनपीएस में कमाउंडेंड रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है.

इसकी निगरानी बेहद आसान है. फंड को आसानी से मैनेज और मानिटर करने के लिए आनलाइन एक्सेस है.

Nps Pension Scheme Pensioners Pension Plan