/financial-express-hindi/media/media_files/hZu1b75ZFRs0VqJJRfAs.jpg)
SIP High Return : म्यूचुअल फंड हाउस का लक्ष्य है कि नई इक्विटी स्कीम में एक मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी से निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकें. (Pixabay)
Latest Mutual Funds SIP Performance : निवेशकों का म्यूचुअल फंड खासतौर से एसआईपी के प्रति बढ़ रहे आकर्षण के चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियां पिछले कुछ महीनों में कई इनोवेटिव फंड लॉन्च कर चुकी हैं. म्यूचुअल फंड हाउस का लक्ष्य है कि नई इक्विटी स्कीम में एक मजबूत निवेश स्ट्रैटेजी से निवेशकों को हाई रिटर्न दे सकें. वैसे बीते 1 से 3 साल में ऐसे कुछ नए फंड लॉन्च हुए हैं, जो रिटर्न देने में कमाल कर रहे हैं. रिटर्न चार्ट पर सबसे आगे रहकर ये लेटेस्ट प्लान म्यूचुअल फंड के नए सुपर स्टार बन गए हैं. इनमें एसआईपी करने पर 1 से 3 साल में जहां 50 से 70 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. वहीं वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर इन्होंने 60 से 80 फीसदी रिटर्न दिया है. हमने यहां ऐसे 5 फंड की जानकारी दी है.
HDFC Defence Fund
एचडीएफसी डिफेंस फंड 2 जनवरी 2023 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे अगले साल 2 जनवरी को 2 साल पूरे हो जाएंगे. इस फंड ने 1 साल की SIP पर 70 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल में 82.43 फीसदी और लॉन्च के बाद से 80.24 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेशन
1 साल में SIP रिटर्न : 70.02%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 साल में SIP की वैल्यू : 3,31,646 रुपये
बिना अपफ्रंट निवेश SIP पर रिटर्न : 53.39%
बिना अपफ्रंट निवेश SIP की वैल्यू : 1,52,322 रुपये
लम्प सम निवेश पर कैलकुलेशन
1 साल में रिटर्न : 82.43%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,83,034 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 80.24%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,19,110 रुपये
ICICI Prudential PSU Equity Fund
आईसीर्आसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू फंड 9 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे इस साल 9 सितंबर को 2 साल पूरे हो गए हैं. इस फंड ने 2 साल की SIP पर 50.19 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल में 85.44 फीसदी और लॉन्च के बाद से 50.30 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेशन
2 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 50.19%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
2 साल में SIP की वैल्यू : 6,02,025 रुपये
बिना अपफ्रंट निवेश SIP पर रिटर्न : 52.46%
बिना अपफ्रंट निवेश SIP की वैल्यू : 3,83,275 रुपये
लम्प सम निवेश पर कैलकुलेशन
1 साल में रिटर्न : 85.44%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,85,440 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 50.3%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,22,900 रुपये
HDFC Pharma And Healthcare Fund
एचडीएफसी फार्माएंड हेल्थकेयर फंड 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे इस साल 4 अक्टूबर को 1 साल पूरे हो गए हैं. इस फंड ने 1 साल की SIP पर 64.18 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल में 61.55 फीसदी और लॉन्च के बाद से 59.97 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेशन
1 साल में SIP का रिटर्न : 64.18%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 साल में SIP की वैल्यू : 3,22,559 रुपये
बिना अपफ्रंट निवेश SIP पर रिटर्न : 65.46%
बिना अपफ्रंट निवेश SIP की वैल्यू : 1,59,146 रुपये
लम्प सम निवेश पर कैलकुलेशन
1 साल में रिटर्न : 61.55%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,61,760 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 59.97%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,62,880 रुपये
Motilal Oswal BSE Enhanced Value ETF
मोतीलाल ओसवाल बीएसई एनहेंस्ड वैल्यू ईटीएफ 22 अगस्त 2022 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे इस साल 22 अगस्त को 2 साल पूरे हो गए हैं. इस फंड ने 2 साल की SIP पर 57.25 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल में 63.36 फीसदी और लॉन्च के बाद से 53.27 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेशन
2 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 57.25%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
2 साल में SIP की वैल्यू : 6,44,720 रुपये
बिना अपफ्रंट निवेश SIP पर रिटर्न : 55.96%
बिना अपफ्रंट निवेश SIP की वैल्यू : 3,93,727 रुपये
लम्प सम निवेश पर कैलकुलेशन
1 साल में रिटर्न : 63.36%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,63,584 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 53.27%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,49,949 रुपये
SBI Nifty Next 50 Index Fund
एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड 19 मई 2021 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे इस साल मई में 3 साल पूरे हो गए हैं. इस फंड ने 3 साल की SIP पर 27.83 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को 1 साल में 70.29 फीसदी और लॉन्च के बाद से 24.29 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है.
SIP कैलकुलेशन
3 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 27.83%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
3 साल में SIP की वैल्यू : 7,46,135 रुपये
बिना अपफ्रंट निवेश SIP पर रिटर्न : 33.34%
बिना अपफ्रंट निवेश SIP की वैल्यू : 5,78,330 रुपये
लम्प सम निवेश पर कैलकुलेशन
1 साल में रिटर्न : 70.29%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,70,790 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 24.29%
1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,08,100 रुपये
(Source : Fact Sheets, Amfi, Value Research)