scorecardresearch

NPS : रिटायरमेंट के लिए 40 साल तक कुछ नहीं किया, अभी भी 1 लाख पेंशन और 1 करोड़ फंड का हो जाएगा इंतजाम, मंथली कितना करें निवेश

National Pension System : नेशनल पेंशन सिस्‍टम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक रिटायरमेंट स्कीम है, जिसमें अगर समय रहते निवेश की प्लानिंग शुरू कर दें तो पूरा बुढ़ापा बहुत मौज से कटेगा.

National Pension System : नेशनल पेंशन सिस्‍टम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक रिटायरमेंट स्कीम है, जिसमें अगर समय रहते निवेश की प्लानिंग शुरू कर दें तो पूरा बुढ़ापा बहुत मौज से कटेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NPS, Pension Scheme, NPS Active Choice, Retirement Scheme, national pension scheme, national pension system, nps deposit rules, nps calculator, pension fund,एनपीएस, नेशनल पेंशन सिस्टम, नेशनल पेंशन स्कीम, एनपीएस दूर करेगा पेंशन की टेंशन

Return in NPS : अगर नेशनल पेंशन सिस्‍टम की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Pension Scheme / National Pension System : अनुराग की उम्र 40 साल होने जा रही है, लेकिन अबतक उन्होंने अपने रिटायरमेंट के लिए कुछ भी प्लान नहीं किया है. जबकि उनका नौकरी करते हुए 15 साल बीत गए. लेकिन आज जब वह दूसरों को कम उम्र से ही पेंशन प्लानिंग करते देख रहे हें तो उनकी टेंशन बढ़ती जा रही है. टेंशन होना वाजिब भी है, क्योंकि अब उन्हें समझ में आ रहा है, कि नॉन वर्किंग ईयर्स में हाथ में अच्छी रकम नहीं होगी या इनकम का कोई सोर्स नहीं होगा तो जरूरी खर्च कैसे पूरे होंगे. वहीं जब महंगाई दर का ध्यान आता है तो उन्हें लगता है कि रिटायरमेंट पर एक अच्छे खासे फंड (कम से कम 1 करोड़ रुपये) के साथ कम से कम 1 लाख रुपये मंथली इनकम जरूरी है. जब उन्होंने एडवाइजर से राय ली तो उन्‍हें सरकारी पेंशन स्‍कीम नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) की जानकारी मिली.

SIP in HDFC Top 100 Fund : ये स्‍कीम 27 साल से दे रही है 19% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, 2500 रुपये मंथली एसआईपी से बने परफेक्‍ट 2 करोड़

NPS : सरकार की रिटायरमेंट स्कीम 

Advertisment

नेशनल पेंशन सिस्‍टम एक रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Planning) है, जिसमें अगर नौकरी लगते ही निवेश की प्लानिंग करें तो बुढ़ापा आराम से कटेगा. नेशनल पेंशन सिस्‍टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. इसमें कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है.

अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.

Dearness Allowance : DA बढ़कर 53% होना कंफर्म! अकाउंट में कितनी बढ़कर आएगी सैलरी, अपनी अपनी बेसिक पर करें कैलकुलेशन

NPS : 1 लाख रुपये पेंशन के लिए कैलकुलेशन

निवेश शुरू करने की उम्र: 40 साल
हर महीने NPS में निवेश: 25,000 रुपये
निवेश करने की अवधि : 25 साल (65 साल की उम्र तक)
आपका कुल निवेश: 60,00,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10% सालाना
कुल कॉर्पस: 2,67,57,807 रुपये (2.68 करोड़ रुपये) 
कुल फायदा: 2,07,57,807 रुपये (2.08 करोड़ रुपये) 

पेंशन वेल्‍थ का एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 55 फीसदी
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्‍थ: 1,47,16,794 रुपए (1.47 करोड़ रुपये)
लम्‍प सम वैल्‍यू: 1,20,41,013 रुपए (1.20 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 99000 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)

(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.)

High Return : कमाल की स्कीम, रोज 100 रुपये बचाकर SIP करने वालों को मिला 1.50 करोड़, छोटी कंपनियों में लगाती है पैसा

रिटायरमेंट के बाद विद्ड्रॉल के नियम

वर्तमान में, कोई व्यक्ति कुल कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकाल सकता है, शेष 40 फीसदी एन्युटी योजना में जाता है. नए NPS गाइडलाइन के तहत अगर कुल कॉर्पस 5 लाख रुपये या उससे कम है तो, सब्सक्राइबर्स एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी रकम निकाल सकते हैं. ये निकासी भी टैक्स-फ्री हैं.

Nps NPS Return Nps Account National Pension System National Pension Scheme Monthly Pension