scorecardresearch

NPS New Rules : एनपीएस के नए नियम से 40% बढ़ सकती है आपकी पेंशन, रिटायरमेंट फंड में भी भारी इजाफा, क्या आप करते हैं निवेश

NPS Contribution : केंद्र सरकार ने आम बजट में एनपीएस में नियमों में बदलाव करने का एलान किया. नए नियम के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्‍टम के तहत अब कंपनी को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 14% एनपीएस में योगदान के लिए कटौती करनी होगी.

NPS Contribution : केंद्र सरकार ने आम बजट में एनपीएस में नियमों में बदलाव करने का एलान किया. नए नियम के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्‍टम के तहत अब कंपनी को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 14% एनपीएस में योगदान के लिए कटौती करनी होगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
national pension system new calculator

Pension : नए नियम के अनुसार आपका एनपीएस में योगदान पहले से बढ़ जाएगा. यह रिटायरमेंट के लिहाज से फायदेमंद है. (Pixabay)

Pension Scheme : रिटायरमेंट स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के नए नियम सब्सक्राइबर को रिटायरमेंट पर ज्यादा राहत देने वाले हैं. केंद्र सरकार ने आम बजट में एनपीएस में नियमों में बदलाव करने का एलान किया है. नए नियम के अनुसार नेशनल पेंशन सिस्‍टम के तहत अब आपकी कंपनी यानी एम्‍प्‍लॉयर को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 14 फीसदी एनपीएस में योगदान के लिए कटौती करनी होगी. पहले यह लिमिट 10 फीसदी थी. यानी अब आपका एनपीएस में योगदानप पहले से बढ़ जाएगा. इससे टेक होम सैलरी पर कुछ असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन रिटायरमेंट के लिहाज से यह बेहद फायदेमंद है. आपकी मंथली पेंशन और रिटायरमेंट पर मिलने वाले फंड में 40 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसे हमने कैलकुलेशन से सम्झाया है.

SIP Investment : 1500 रुपये की SIP से मिला 2 करोड़, हर मार्केट कैप में पैसा लगाने वाली स्कीम का कमाल, लॉन्च के बाद से ही हाई रिटर्न

केस 1 : पेंशन और कॉर्पस 14% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर

Advertisment

नए नियम के अनुसार अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 35000 रुपये है तो हर महीने 14 फीसदी के हिसाब से एनपीएस में 4900 रुपये योगदान करना होगा. अगर आप यह योगदान 60 की उम्र तक यानी 30 साल के लिए करते हैं तो......

एनपीएस में अकाउंट शुरू करने की उम्र : 30 साल
बेसिक सैलरी : 35000 रुपये
बेसिक सैलरी का 14% : 4900 रुपये
एनपीएस में मंथली निवेश : 4900 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 10% सालाना
30 साल में कुल निवेश : 17,64,000 रुपये
30 साल बाद कुल कॉर्पस : 1,11,68,695 रुपये
एन्युटी परचेज : 40%
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 8% सालाना
60 की उम्र पर मंथली पेंशन : 29,783 रुपये

NPS : रिटायर होते ही हाथ में आएंगे 40 लाख फंड, साथ ही हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन, नौकरी लगते ही रोज बचाएं 100 रुपये

केस 2 : पेंशन और कॉर्पस 10% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर

पुराने नियम के अनुसार अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 35000 रुपये है तो हर महीने 10 फीसदी के हिसाब से एनपीएस में 3500 रुपये योगदान करना होगा. अगर आप यह योगदान 60 की उम्र तक यानी 30 साल के लिए करते हैं तो......

एनपीएस में अकाउंट शुरू करने की उम्र : 30 साल
बेसिक सैलरी : 35000 रुपये
बेसिक सैलरी का 10% : 3500 रुपये
एनपीएस में मंथली निवेश : 3500 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 10% सालाना
30 साल में कुल निवेश : 12,60,000 रुपये
30 साल बाद कुल कॉर्पस : 79,77,639 रुपये
एन्युटी परचेज : 40%
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 8% सालाना
60 की उम्र पर मंथली पेंशन : 21,274 रुपये

Mutual Fund : हर फेज में हाई रिटर्न देने वाली 5 इक्विटी स्कीम, 3, 5, 10, 20 साल से टॉप परफॉर्मेंस, 13 लाख रुपये के बदले बनाया करोड़पति

पेंशन और कॉर्पस में कितना अंतर

दोनों केस में अगर पेंशन का अंतर देखें तो यह 21274 रुपये महीना से बढ़कर 29783 रुपये हो जा रहा है. यानी नए नियम में आपकी पेंशन में 40 फीसदी इजाफा हो रहा है.

जबकि रिटायरमेंट पर मिलने वाला लम्प सम अमाउंट भी 47.86 लाख रुपये से बढ़कर 67 लाख रुपये हो जा रहा है, यानी इसमें भी करीब 40 फीसदी इजाफा हो जा रहा है. 

Nps NPS Rules National Pension System Nps Contributions National Pension Scheme