scorecardresearch

SBI PSU Fund : एसबीआई की स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्‍यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर

PSU Mutual Fund : जो निवेशक सभी सेक्टर में मौजूद टॉप सरकारी कंपनियों में निवेश के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो हासिल करना चाहते हैं, वे थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.

PSU Mutual Fund : जो निवेशक सभी सेक्टर में मौजूद टॉप सरकारी कंपनियों में निवेश के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो हासिल करना चाहते हैं, वे थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Mutual Fund, SIP, SIP Return, Top Rated Scheme, LIC MF Top Performer, SIP Calculator, Lump Sum Return, एसआईपी, एसआईपी कैलकुलेटर

थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड इक्विटी फंडों की एक कैटेगरी है, जो पोर्टफोलियो को पब्लिक सेक्टर कंपनियों के स्टॉक पर फोकस करता है. (Pixabay)

SBI Mutual Fund Top Scheme : थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड इक्विटी फंडों (Equity Funds) की ही एक कैटेगरी है, जो अपने पोर्टफोलियो को पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU Stocks) के स्टॉक पर फोकस करता है. थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड (Thematic PSU Funds) में निवेश करने से, आपको अलग अलग सेक्टर में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पीएसयू कंपनियों के स्टॉक के जरिए डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का एक्सपोजर मिलता है. इस कैटेगरी में रिटर्न भी बेहतर मिल रहा है. एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम SBI PSU Fund इस कैटेगरी की सबसे पुरानी स्‍कीम में शामिल है, जिसे लॉन्‍च हुए 11 साल से अधिक हो चुके ह‍ैं. इस स्‍कीम ने तकरीबन हर फेज में हाई रिटर्न दिया है. 

SIP Champion : SBI की इस स्‍कीम ने 5000 रुपये की एसआईपी को बना दिया 3 करोड़, हर फेज में रिटर्न देने का सॉलिड रिकॉर्ड

Advertisment

10 साल में 4 गुना हुआ पैसा, 284% रिटर्न 

SBI PSU Fund ने अपने निवेशकों को हाई रिअर्न्‍ दिया है; इस स्‍कीम ने बीते 10 साल में वनटाइम इन्‍वेस्‍ट करने वाले निवेशकों को 14.38 फीादी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका निवेश बढ़कर 3,83,705 रुपये (करीब 4 लाख रुपये) हो गए होंगे. इस तरह से उसका ओवरआल रिटर्न 284 फीसदी रहा है.  

हर फेज में हाई परफॉर्मेंस 

SBI PSU Fund ने हर फेज में मजबूत प्रदर्शन किया है. फंड में 1 साल हो या 3 साल, 5 साल हो या 10 साल, हर अवधि में हाई रिटर्न मिला है.
 
1 साल का रिटर्न : 66.76%
3 साल का रिटर्न : 39.54% सालाना
5 साल का रिटर्न : 29.45% सालाना
7 साल का रिटर्न : 16.86% सालाना
10 साल का रिटर्न : 14.38% सालाना
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 13.41% सालाना

SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा

10 साल में SIP रिटर्न

SBI PSU Fund में एसआईपी करने वाले निवेशकों को भी बेहतरीन रिटर्न हासिल हुआ है. इस फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने पर 21.65 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें अगर 10 साल की अवधि में किसी ने मंथली 10,000 रुपये का निवेश किया होगा तो अब उसके निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 37,67,318 रुपये हो गई होगी. इस तरह से एसआईपी पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न 213.94 फीसदी रहा है. 

साल 2013 में लॉन्‍च होने के बाद से 20.25 फीसदी एनुअलाइज्‍ड SIP रिटर्न रहा है. 11 साल की अवधि में इस फंड ने मंथली 10,000 रुपये की एसआईपी को 43,29,429 रुपये में बदल दिया. फंड का 3 साल का एसआईपी रिटर्न 51.53 फीसदी सालाना और 5 साल का एसआईपी रिटर्न 41 फीसदी सालाना रहा है. 

3 साल में SIP रिटर्न : 41% सालाना
5 साल में SIP रिटर्न : 51.53% सालाना
10 साल में SIP रिटर्न : 21.65% सालाना
11 साल में SIP रिटर्न : 20.25% सालाना

NFO Alert : अगले 10 दिनों में खुलेंगे ये 7 बिग एनएफओ, लिस्ट में सैमको, मिरे एसेट, कोटक और एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

SBI PSU Fund  का कैसा है पोर्टफोलियो

SBI PSU Fund  में निवेशकों को 92 फीसदी पैसा इक्विटी स्‍कीम में और 8 फीसदी पैसा अन्‍य विकल्‍पों में लगाया जाता है. इस फंड द्वारा प्रमुख रूप से बैंक, फाइनेंशियल, एनर्जी, मेटल, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल और मैटेरियल सेक्‍टर में निवेश किया जाता है. पोर्टफोलियो में शामिल प्रमुख स्‍टॉक ये हैं...... 

SBI
Power Grid
GAIL (India)
Bharat Petroleum
Bharat Electronics
NTPC
NMDC
Bank Of Baroda
SBI Life Insurance
Petronet Lng
Coal India
LIC

Investment : रिटायरमेंट फंड 1.5 करोड़ से बढ़कर हो जाएगा 3 करोड़, सिर्फ 2 साल और 2% रिटर्न के अंतर से, यही है असली कंपाउंडिंग

किसे करना चाहिए निवेश 

जो निवेशक सभी सेक्टर में मौजूद टॉप सरकारी कंपनियों में निवेश के साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो में निवेश हासिल करना चाहते हैं, वे थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. ये फंड आपको डाइवर्सिफिकेशन का लाभ देते हैं, क्योंकि ये फंड हर सेक्टर में मजबूत सरकारी कंपनियों में निवेश करते हैं. चूंकि पीएसयू इन फंडों की अंडरलाइंग सिक्योरिटीज जारी करते हैं, इसलिए इसमें कंसन्ट्रेशन का रिस्क होता है. इसलिए, इन पीएसयू फंड में निवेश सिर्फ उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो बाजार का जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund BSE PSU Index Best SBI Mutual Fund Scheme