/financial-express-hindi/media/media_files/rzBFsCJ9xydJPD1PK5SW.jpg)
Pension Scheme for Minors: 18 सितंबर के दिन 9,705 बच्चों के नाम एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुले. (Image: PTI)
NPS Vatsalya Scheme for Minors: बच्चों के लिए शुरू की गई स्कीम एनपीएस वात्सल्य स्कीम को लेकर लोगों को खासा उत्साह नजर आ रहा है. एनपीएस वात्सल्य स्कीम केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई पेंशन स्कीम है जो 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है. इसी बुधवार 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य स्कीम लॉन्च की गई. रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च वाले दिन 9,705 बच्चों के नाम एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुले.
पहले दिन सिर्फ eNPS पोर्टल के जरिए खुले 2197 खाते
एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत ये खाते पीएफआरडीए (PFRDA) के साथ पंजीकृत विभिन्न प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) जैसे प्रमुख बैंक, पोस्ट ऑफिस और ई-एनपीएस पोर्टल के जरिए ओपन किए गए. 18 सितंबर को खोले गए खातों में से 2197 खाते अकेले ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से थे. अगर आप भी अपने नाबालिंग बच्चे को इस पेंशन स्कीम के दायरे में शुरूआती दिनों से लाना चाहते हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से एनपीएस वात्सल्य खाता हासिल कर सकते हैं.
कैसे हासिल करें NPS वात्सल्य खाता
एनपीएस वात्सल्य खाता नाबालिग बच्चे के नाम पर खोला जा सकता है और माता-पिता या अभिभावक द्वारा संचालित किया जा सकता है. योजना को पीएफआरडीए (PFRDA) के साथ पंजीकृत विभिन्न प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस जैसे प्रमुख बैंकों के माध्यम से खोला जा सकता है.
इस बैंकों में खुलवा सकते हैं NPS वात्सल्य खाता
एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत बच्चों के नाम पर खाता खोलने के लिए इन बैकों ने पहल शुरू कर दी है.
आईसीआईसीआई बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एक्सिस बैंक
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इसके अलावा नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी ये खाला ओपन करवाया जा सकता है.
घर बैठे ऐसे पा सकते हैं NPS वात्सल्य अकाउंट
पेंशन फंड एंड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (ई-एनपीएस) के जरिए भी एनपीएस वात्सल्य खाता बच्चे का नाम पर खुलवाया जा सकता है. एनपीएस ट्रस्ट के ऑनलाइन पोर्टल (eNPS) पर विजिट करके भी एनपीएस वात्सल्य खाते के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न में से किसी भी सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी(CRAs) के साथ रजिस्टर कर सकते हैं.
Protean
KFintech
Cams NPS
ध्यान देने वाली बात है कि बच्चे की ओर खाता खुलवा रहे पेरेंट या अभिभावक को शुरूआती रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी जन्म तिथि, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी डिटेल देनी होगी. पेरेंट या अभिभावक को सीकेवाईसीआर रजिस्ट्री के डेटाबेस से अपनी पहचान और पते के सत्यापन के उद्देश्य से, सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री (सीकेवाईसीआर) से अपने केवाईसी रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए देनी पड़ेगी. रिकॉर्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, पैन नंबर जैसे डिटेल केवाईसी कराने के लिए जरूरी है.
NPS वात्सल्य के लिए क्या है मिनिमम कॉन्ट्रीब्यूशन?
एनपीएस की तर्ज पर 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पेश की गई एनपीएस वात्सल्य योजना सभी आयवर्ग के लिए है. इस योजना के लिए मिमिमन कॉन्ट्रीब्यूशन 1,000 रुपये सालाना है और पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी. कोई भी पेरेंट्स या गार्जियन अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर मिनिमम 1,000 रुपये से एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकता है. इस योजना में अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है.
कौन खुलवा सकता है NPS वात्सल्य खाता
यह योजना 18 साल तक के बच्चों के लिए है
अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने की चाह रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लिए ये स्कीम लाई गई है.
नाबालिग बच्चे की ओर से माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके लिए NPS वात्सल्य खाता ओपन कर सकते हैं और खाते को बच्चे के एडल्ट होने तक ऑपरेट भी कर सकते हैं.
बच्चे के 18 साल का होने पर एनपीएस वात्सल्य खाते में जमा का 25 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है. बच्चे के एडल्ट होने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस खाते में कनवर्ट हो जाएगा.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
आयु के प्रमाण के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, पैन, पासपोर्ट या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
पेरेंट या अभिभावक के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता हो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
फोटो
स्कीम लॉन्चिंग के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य स्कीम को सभी लोगों के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयास में एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के अलावा, एनपीएस वात्सल्य परिवार के ओल्ड और यंग मेंबर को कवर प्रदान करके इंटरजनरेशन इक्विटी प्रिंसिपल पर आधारित है. उम्मीद है कि एनपीएस वात्सल्य योजना बच्चों में बचत करने की आदत को बढ़ावा देगी और कंपाउंडिंग के जरिए बड़ा कॉर्पस बनाने में मदद कर सकती है.
पीएफआरडीए एनपीएस वात्सल्य स्कीम के सब्सक्राइबर्स को निवेश के कई विकल्प प्रदान करेगा. सब्सक्राइबर्स जोखिम उठाने की क्षमता और वांछित रिटर्न के आधार पर अलग-अलग अनुपात में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कॉर्पोरेट डेट और इक्विटी में निवेश करने के लिए चयन कर सकेंगे.