/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/v1mOQeqtglHcR0PpSLOb.jpg)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच से खरीद सकते हैं. (Image: FE/Representative image)
National Savings Certificates NSC, Post Office Schemes: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पोस्ट ऑफिस की एक पॉपुलर और भरोसेमंद स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme ) है, जो आपको न के बराबर रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न की गारंटी देती है. अगर आप एक स्थिर और सुरक्षित निवेश चाहते हैं, तो यह सरकारी स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. इसमें निवेश करने से आपको ऐसा रिटर्न मिलता है जो बैंक सेविंग अकाउंट की तुलना में कहीं ज्यादा होता है, और इस पर ब्याज भी कई बैंकों के एफडी स्कीम के बराबर मिलता है.
NSC में 15 लाख जमा करें तो मिलेगा 6.50 लाख ब्याज, कैलकुलेशन जानें
इसमें मौजूदा ब्याज दर 7.7% सालाना है. और यह ब्याज कंपाउंडेड होता है, मतलब हर साल आपको ब्याज पर ब्याज का लाभ मिलेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि ब्याज का भुगतान आपको मैच्योरिटी के बाद मिलेगा, यानी 5 साल के बाद. उदाहरण के लिए अगर आपने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office Savings) में 15 लाख रुपये लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको निवेश रकम के अलावा ब्याज के रूप में 6.50 लाख से अधिक रुपये मिलेंगे. यहां पूरा कैलकुलेशन देख सकते हैं.
जमा रकम - 15 लाख रुपये
ब्याज दर - 7.7% सालाना कंपाउंडेड
टेन्योर (समय अवधि) - 5 साल
मैच्योरिटी पर कुल राशि - 21,73,551 रुपये
ब्याज का फायदा - 6,73,551 रुपये
तो, 15 लाख रुपये में आपको 5 साल बाद लगभग 6.7 लाख रुपये का फायदा मिलेगा, जो कि एक शानदार रिटर्न है.
NSC खरीदने के लिए कौन और कितने रुपये का निवेश कर सकता है?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) को आप पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच से खरीद सकते हैं. इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 100 रुपये की राशि होनी चाहिए, और आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. इसके लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है. आप इसे सिंगल अकाउंट या ज्वॉइंट अकाउंट में भी खोल सकते हैं. साथ ही, इसे पासबुक के रूप में जारी किया जाता है. यहां एक दिलचस्प बात है - आप अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी NSC खरीद सकते हैं, जिससे यह बच्चे के वित्तीय भविष्य के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प बन जाता है. हालांकि, कुछ खास लोग, जैसे NRI (अनिवासी भारतीय), HUF (हिंदू अविभाजित परिवार), कंपनियां, और ट्रस्ट इस स्कीम का हिस्सा नहीं बन सकते.
NSC पर टैक्स की स्थिति क्या है?
NSC में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है, लेकिन ध्यान रखें कि यह छूट सिर्फ 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है. अब, ब्याज के बारे में बात करें तो पहले 4 साल तक जो ब्याज मिलेगा, उसे फिर से निवेश किया जाएगा, ताकि आपको टैक्स में छूट मिल सके. लेकिन 5 साल के बाद जो ब्याज मिलेगा, उस पर आपको टैक्स देना होगा, और वह आपके टैक्स स्लैब के हिसाब से होगा.
पैसे निकालने की सुविधा
NSC में एक खास बात यह है कि आप इसे मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाल सकते.अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उस स्थिति में कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर पैसे निकालने की सुविधा नहीं होती.
अगर आप एक सुरक्षित और निश्चित रिटर्न के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें टैक्स की छूट, आकर्षक ब्याज दर, और न्यूनतम निवेश राशि से लेकर कोई भी बड़ी राशि निवेश करने की स्वतंत्रता मिलती है. तो, अगर आप बिना किसी रिस्क के अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं, तो NSC पर में पैसे लगाने का विचार कर सकते हैं.