/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/01/premium-aarogya-saving-account-2025-09-01-18-33-48.jpg)
IPPB का प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट अब सिर्फ पैसा रखने का खाता नहीं बल्कि आपके पैसे की सुरक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल और सुविधाजनक बैंकिंग का एक साथ अनुभव प्रदान करता है. यह खाते के जरिए बचत और हेल्दी लाइफस्टाइल को जोड़ने का नया तरीका है. (Image: IPPB Web)
Premium Aarogya Savings Account; Bank Account with Healthcare Benefits: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) आज अपना 8वां स्थापना दिवस मना रहा है. 2018 में शुरू हुए इस बैंक का मकसद हर भारतीय को, चाहे वह किसी भी ग्रामीण या दूरदराज इलाके में हो, बैंकिंग सेवाएं सीधे उनके डोर यानी दरवाजे तक पहुंचाना है. इस बैंक ने लाखों पोस्ट ऑफिस, लगभग 2 लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों की मदद से 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है और अरबों डिजिटल ट्रांजेक्शन को सफलतापूर्वक प्रोसेस किया है.
स्थापना दिवस के खास मौके पर IPPB ने अपने ग्राहकों के लिए तमाम सेवाओं को हाइलाइट किया है. जिनमें से एक प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट भी है. यह बैंक खाता न सिर्फ बचत खाते की सुविधा देता है, बल्कि इसमें हेल्थकेयर बेनिफिट भी शामिल हैं. प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट क्या है? इसमें अकाउंट होल्डर्स को कौन-कौन से हेल्थकेयर बेनिफिट मिलते हैं. कौन इस स्पेशल खाते का लाभ उठा सकता है और इसकी खासियतों पर आइए एक नजर डालते हैं.
प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट क्या है?
IPPB की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड बैंक खाता है. इसमें कस्टमर्स को फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स और टेली-परामर्श यानी डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श जैसी सेवाएं फ्री हेल्थकेयर बेनिफिट मिलते हैं. प्रीमियम आरोग्य कस्टमर्स को फ्री हेल्थकेयर बेनिफिट IPPB के मौजूदा पार्टनर के माध्यम से दी जाएंगी. इसके लिए IPPB कस्टमर को पहले साल में 149 रुपये और लागू जीएसटी, उसके बाद हर साल लागू जीएसटी के साथ 99 रुपये चार्ज देना पड़ता है.
प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट खासियत
IPPB का प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट, एक ऐसा सेविंग अकाउंट है जो सिर्फ आपके पैसे को ही सुरक्षित नहीं रखता बल्कि आपके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है. सिर्फ 149 रुपये और लागू टैक्स में ग्राहक इस अकाउंट के माध्यम से आम सेविंग अकाउंट से कहीं अधिक लाभ उठा सकते हैं.
इस अकाउंट के प्रमुख फीचर्स में जीरो बैलेंस बैंकिंग, फ्री डोर स्टेप बैंकिंग, पोस्टल लिंकेज, बिल पेमेंट और वर्चुअल डेबिट कार्ड पर भारी कैशबैक शामिल हैं.
IPPB प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट आम बचत खाते से कैसे है अलग
लेकिन प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत इसके हेल्थ बेनिफिट्स हैं. IPPB के कस्टमर इस अकाउंट के जरिए ऑनलाइन डॉक्टर से अनलिमिटेड कंसल्टेशन कर सकते हैं, डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 40% तक की छूट और दवाओं पर 15% तक की छूट पा सकते हैं. यह सुविधा कहीं भी और कभी भी उपलब्ध है, चाहे आप गृहिणी हों, किसान, सीनियर सिटिजन या कामकाजी पेशेवर.
विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए यह अकाउंट बेहतर हेल्थकेयर की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकता है. पहले से IPPB के कस्टमर हैं तो वे आसानी से अपने मौजूदा अकाउंट को इस प्रीमियम वर्जन में अपग्रेड कर सकते हैं.
IPPB का प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट न केवल आपके पैसे को सुरक्षित रखता है, बल्कि स्वास्थ्य और बैंकिंग दोनों में सहारा बनता है.
Introducing the IPPB Premium Aarogya Savings Account, – where financial freedom meets everyday wellness.
— India Post Payments Bank (@IPPBOnline) July 25, 2025
• Unlimited Tele and Video doctor consultations with General Practitioners
• Discounts on medicines & diagnostics
• Free doorstep banking
• Free Cash Deposit and… pic.twitter.com/fHwyf1CJLn
प्वाइंट में समझिए
- जर्नल फिजिशियन से अनलिमिटेड टेली और वीडियो कंसल्टेशन
- दवाइयों और डायग्नॉस्टिक्स पर 15 से 40 फीसदी तक छूट
- फ्री डोरस्टेप बैंकिंग
- फ्री कैश डिपॉजिट और निकासी
- चुनिंदा सेवाओं पर कैशबैक
- जीरो मिनिमम बैलेंस की सुविधा
इस बैंक खाते में कितना मिलेगा ब्याज?
IPPB के प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 2% ब्याज मिलेगा, जबकि 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 2.25% ब्याज लाभ होगा. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा और पहर तिमाही के अगले महीने में अकाउंट होल्डर्स के बैंक खाते में क्रेडिट किया जाएगा. इससे ग्राहक अपनी बचत पर नियमित रूप से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी जानें
IPPB के प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट की बारिकियों को सवाल-जवाब के जरिए समझिए.
Q1. प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज लगता है?
A: यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड अकाउंट है. इसलिए बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं लगता.
Q2. प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट के लिए आयु सीमा क्या है?
A: 18 से 70 साल की आयु के लोग इस अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते वैध e-KYC हो.
Q3. अकाउंट खोलते समय स्वास्थ्य जांच करवाना जरूरी है?
A: नहीं, इस स्कीम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता नहीं है.
Q4. क्या यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस काउंटर पर भी खोला जा सकता है?
A: हां, प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट भारत के सभी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है जहां IPPB की सेवाएं उपलब्ध हैं.
Q5. IPPB पार्टनर्स द्वारा दी जाने वाली वेलनेस सेवाओं के लिए एक्स्ट्रा प्रीमियम देना होगा?
A: नहीं, वेलनेस सेवाएं प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट का हिस्सा हैं, इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता.
Q6. वेलनेस बेनिफिट्स का लाभ कैसे उठाया जा सकता है?
A: ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक मिलेगा, जिसके माध्यम से IPPB पार्टनर का ऐप डाउनलोड कर लाभ उठाया जा सकता है.
Q7. यदि किसी विशेष स्थान पर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं तो बिल का रिइंबर्समेंट लिया जा सकता है?
A: रिइंबर्समेंट की आवश्यकता नहीं है. टेली डॉक्टर सर्विसेज ऐप और कस्टमर केयर के जरिए उपलब्ध हैं. अन्य लाभ जैसे डिस्काउंट भी तय सूची में सेवाओं पर लागू होते हैं.
Q8. क्या वेलनेस सब्सक्रिप्शन हर साल रिनुअल (renewal) के साथ जारी रहेगा?
A: हां, रिनुअल फीस का पेमेंट करने पर वेलनेस लाभ ऑटो-रिन्यू होगा. किसी भी बदलाव की स्थिति में बैंक ग्राहक को पहले से सूचित करेगा.
जैसा कि हम जानते हैं IPPB का प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को डोरस्टेप बैकिंग की सुविधा भी मिलती है. यानी IPPB ने प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है. इच्छुक ग्राहक घर बैठे अपना खाता खोलने के लिए 155299 या 033-22029000 पर कॉल कर सकते हैं.
- IPPB की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए और भी सुविधाजनक है. इसे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) से लिंक किया जा सकता है और पहले वर्चुअल डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन, मंथली बिजली बिल पेमेंट और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जारी करने पर कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है.
- खाते से किसी भी तरह के चार्ज कटने के मामले में पुष्टि होने पर वापस यानी रिवर्स ग्राहक के खाते में लौटा दी जाएगी और सभी कैशबैक बेनिफिट सफल ट्रांजैक्शन के 90 दिनों के भीतर मिलेंगे.
- फिलहाल हेल्थकेयर बेनिफिट्स के लिए IPPB का मौजूदा पार्टनर बीमा कंपनी नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) है. यानी जिन लोगों के पास प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट है उन्हें हेल्थकेयर बेनिफिट फिलहाल मौजूदा पार्टनर Niva Bupa Health Insurance Co. के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 18 से 70 साल के बीच के लोग इस खाते के तहत हेल्थकेयर बेनिफिट ले सकते हैं और इसकी अवधि 1 साल है, जो एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस का पेमेंट करने पर अपने आप रिन्यू भी हो जाएगी. ये खाता रखने वाले ग्राहक जनरल फिजियन से अनलिमिटेड टेली और वीडियो कंसल्टेशन का लाभ ले सकते हैं.
- इस स्कीम में डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 40% तक की छूट और दवाओं पर 15% तक की छूट का भी प्रावधान शामिल है. इसके अलावा, इनीशियल वेटिंग पीरियड, किसी विशेष रोग की वेटिंग पीरियड और PED वेटिंग पीरियड सभी को हटा दिया गया है, जिससे IPPB के प्रीमियम आरोग्य सेविंग अकाउंट होल्डर्स तुरंत इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.