scorecardresearch

NSDL का आईपीओ साबित हुआ जैकपॉट, निवेशकों को दे चुका है 63% रिटर्न

NSDL Stock Price : भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के शेयर में आज भी 16 फीसदी की तेजी रही और यह 1,300 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि गुरूवार को शेयर 1,123 रुपये पर बंद हुआ था. इसने 1,343 रुपये का हाई बनाया.

NSDL Stock Price : भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के शेयर में आज भी 16 फीसदी की तेजी रही और यह 1,300 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि गुरूवार को शेयर 1,123 रुपये पर बंद हुआ था. इसने 1,343 रुपये का हाई बनाया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to buy, motilal oswal top 5 picks, best stocks to buy, brokerage house favourites stocks

Best IPO : आज जब शेयर ने 1,343 रुपये का हाई बनाया तो यह अपने आईपीओ प्राइस से 68 फीसदी मजबूत हो गया था. (Image : Freepik)

NSDL Stock : भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर में आज भी 16 फीसदी की तेजी रही और यह 1,300 रुपये पर बंद हुआ है. जबकि गुरूवार को शेयर 1,123 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह शेयर 1,160 रुपये पर खुला था और इसने 1,343 रुपये का हाई बनाया. हालांकि बाद में 1,300 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

6 अगस्‍त 2025 को हुआ था लिस्ट

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का शेयर 6 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. NSDL का शेयर बीएसई पर 880 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ (NSDL IPO) प्राइस 800 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 10 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं लिस्ट होने के बाद से यह आईपीओ प्राइस से 63 फीसदी मजबूत हो चुका है. आज जब शेयर ने 1,343 रुपये का हाई बनाया तो यह अपने आईपीओ प्राइस से 68 फीसदी मजबूत हो गया था.

Advertisment

Also Read : 15 साल में 10 गुना रिटर्न वाले 15 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, हर साल 17% की दर से बढ़ रहा है पैसा

निवेशकों ने जमकर दिखाया था इंटरेस्ट 

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहद मजबूत रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 41 गुना भरा था. रिटेल कोटा 35% रिजर्व था और यह 7.76 गुना भरा है. QIB कोटा करीब 50% रिजर्व था और यह 103.97 गुना भरा है. NII कोटा 15% के करीब था और यह 34.98 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 15.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम 15 साल में नंबर वन, 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 15 लाख

NSDL पर ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी अब अपनी सेवाओं में और वैल्यू जोड़ रही है और नए विकल्पों के साथ अपने दायरे को बढ़ा रही है. पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी ने औसतन 15.13 रुपये का EPS (प्रति शेयर कमाई) और 16.75% का RoNW (नेटवर्थ पर रिटर्न) दिया है. वैल्यूएशन उचित है, NSDL की मजबूत मार्केट स्थिति, नियमित और स्थिर कमाई और आगे बढ़ने की क्षमता को देखते हुए आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है.

Also Read : SSY : 70 लाख का कॉर्पस बनाने की गारंटी देती है ये सरकारी स्कीम, कितना करना होगा टोटल निवेश

भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी

NSDL, भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो निवेशकों के शेयर और एसेट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखने का कार्य करती है. यह संस्था देश के पूंजी बाज़ार की पारदर्शिता, गति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कंपनी ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, लेकिन अगस्त में यह प्रक्रिया रोक दी गई. बाद में अक्टूबर 2024 में SEBI से मंजूरी मिली और अब यह लिस्टिंग के लिए तैयार है.

(Disclaimer: यह शेयर और आईपीओ के बार में जानकारी है, न कि निवेश की सलाह. कंपनी के बारे में सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

NSDL IPO