scorecardresearch

15 साल में 10 गुना रिटर्न वाले 15 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, हर साल 17% की दर से बढ़ रहा है पैसा

Best equity funds in 15 years duration : 15 साल के रिटर्न में जो 15 स्‍कीम टॉप पर है, उनमें मिड कैप और स्‍मॉलकैप फंड का दबदबा रहा है. 15 में 9 स्‍कीम इन्‍हीं दोनों कैटेगरी की हैं. इनमें 5 मिड कैप स्‍कीम हैं तो 4 स्‍मॉल कैप स्‍कीम हैं.

Best equity funds in 15 years duration : 15 साल के रिटर्न में जो 15 स्‍कीम टॉप पर है, उनमें मिड कैप और स्‍मॉलकैप फंड का दबदबा रहा है. 15 में 9 स्‍कीम इन्‍हीं दोनों कैटेगरी की हैं. इनमें 5 मिड कैप स्‍कीम हैं तो 4 स्‍मॉल कैप स्‍कीम हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
best equity funds, 10 times return in 15 years, top 15 mutual funds to invest, mid cap funds, small cap funds, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, 15 साल में 10 गुना रिटर्न

Highest Return : इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ऐसी कम से कम 15 स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों का पैसा 15 साल में 10 गुना या इससे भी ज्‍यादा कर दिया. (AI Image)

Top 15 Equity Mutual Funds to Invest : म्‍यूचुअल फंड में निवेश का लक्ष्‍य लंबी अवधि में अपनी दौलत में कई गुना इजाफा करना होता है. अगर आप सोच रहे हैं कि क्‍या ऐसा होता है. इसका जवाब आपको लॉन्‍ग टर्म रिटर्न चार्ट देखने से मिल जाएगा. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की ऐसी कम से कम 15 स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों का पैसा 15 साल में 10 गुना या इससे भी ज्‍यादा कर दिया. यानी 15 साल में 1 लाख रुपये का एकमुश्‍त निवेश बढ़कर 10 लाख या इससे ज्‍यादा हो गया. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम 15 साल में नंबर वन, 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 15 लाख

Advertisment

कम से कम 17 फीसदी सालाना रिटर्न 

हमने जिन 15 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड की बात की है, उनमें कम से कम 17 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न (Return) मिला है. वहीं हाइएस्‍ट रिटर्न करीब 20 फीसदी सालाना है. अगर कोई फंड 17 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रहा है तो इसका मतलब 15 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न 900 फीसदी होगा. यानी 1 लाख रुपये पर 9 लाख रुपये रिटर्न होगा और आपके टोटल निवेश की वैल्‍यू 10 लाख रुपये होगी. 

वहीं अगर कोई फंड 20 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रहा है तो 15 साल में एबसॉल्‍यूट रिटर्न 1400 फीसदी से ज्‍यादा होगा. इसका मतलब यह है कि 1 लाख रुपये पर आपको 14 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा. यानी आपके 1 लाख रुपये का रिटर्न 15 साल में 15 लाख रुपये से ज्‍यादा होगा. 

Also Read : SSY : 70 लाख का कॉर्पस बनाने की गारंटी देती है ये सरकारी स्कीम, कितना करना होगा टोटल निवेश

ये हैं 15 साल के टॉपर 15 इक्विटी फंड 

SBI Small Cap Fund : 19.80%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 15,02,630 रुपये (15 लाख)

Mirae Asset Large & Midcap Fund : 19.28%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 14,07,715 रुपये (14.08 लाख)

HDFC Mid Cap Fund : 18.50%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 12,75,778 रुपये (12.76 लाख)

Edelweiss Mid Cap Fund : 18.41%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 12,61,321 रुपये (12.61 लाख)

Invesco India Mid Cap Fund : 18.10%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 12,12,686 रुपये (12.13 लाख)

ICICI Pru Technology Fund : 17.75%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 11,59,881.81 रुपये (11.6 लाख)

DSP Small Cap Fund : 17.71%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू :  11,53,985 रुपये (11.54 लाख)

Franklin India Small Cap Fund : 17.66%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 11,46,655 रुपये (11.47 लाख)

Quant Small Cap Fund : 17.62%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू :  11,40,821 रुपये (11.41 लाख)

Franklin Build India Fund : 17.50%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू :  11,23,487 रुपये (11.23 लाख)

Canara Robeco Large and Mid Cap Fund : 17.46%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 11,17,764 रुपये (11.18 लाख)

SBI Consumption Opportunities Fund : 17.22%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू :  10,83,991 रुपये (10.84 लाख) 

Kotak Midcap Fund : 17.20%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 10,81,220 रुपये (10.81 लाख)

SBI Healthcare Opportunities Fund : 17.03%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 10,57,933 रुपये (10.58 लाख)

Baroda BNP Paribas Midcap Fund : 16.85%
1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 10,33,786 रुपये (10.34 लाख) 

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च) 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 500% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 6 गुना कर दी दौलत , 4 स्‍टार की टॉप रेटिंग

SBI स्‍मॉलकैप फंड, HDFC मिड कैप फंड सबसे आगे

15 साल के रिटर्न चार्ट पर एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड टॉप पर है. इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 15 साल में 19.80% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड में 15 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 15 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

दूसरे नंबर पर मिरे एसेट लार्ज एंड मिड कैप फंड है और इसने 19.28% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न के साथ 1 लाख रुपये को 15 साल में 14 लाख रुपये बना दिया. जबकि तीसरे नंबर पर HDFC मिड कैप फंड है. इसने 18.50% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न के साथ 15 साल में 1 लाख रुपये को 12.76 लाख रुपये बना दिया.

Also Read : म्यूचुअल फंड स्‍मॉल कैप IPO पर हो रहे लट्टू, इन 8 नए लिस्‍ट होने वाले शेयरों में सबसे ज्‍यादा किया निवेश

स्‍मॉल कैप और मिड कैप स्‍कीम का दबदबा 

15 साल के रिटर्न में जो 15 स्‍कीम टॉप पर है, उनमें मिड कैप और स्‍मॉलकैप फंड का दबदबा रहा है. 15 में 9 स्‍कीम इन्‍हीं दोनों कैटेगरी की हैं. इनमें 5 मिड कैप स्‍कीम हैं तो 4 स्‍मॉल कैप स्‍कीम हैं. 2 फंड लार्ज एंड मिड कैप कैटेगरी से हैं. जबकि 2 अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड हैं.   

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Return Equity Mutual Funds Mutual Fund