scorecardresearch

SBI म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम 15 साल में नंबर वन, 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 15 लाख

SBI AMC : एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने लॉन्‍च के बाद से 19.61% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड फैक्‍ट शीट के अनुसार इस स्‍कीम की शुरूआत में अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 17.25 लाख रुपये के करीब पहुंच गया.

SBI AMC : एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने लॉन्‍च के बाद से 19.61% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड फैक्‍ट शीट के अनुसार इस स्‍कीम की शुरूआत में अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 17.25 लाख रुपये के करीब पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Mutual Fund,  SBI Mutual Fund Best Scheme,  SBI Mutual Fund Top Scheme, SBI AMC, SBI Small Cap Fund, एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड, इक्विटी स्‍कीम, म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड

SBI Mutual Fund : एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने 15 साल की अवधि में रिटर्न देने के मामले में हर इक्विटी स्‍कीम को पीछे कर दिया है. (Freepik)

SBI Small Cap Fund Become Return King : एसबीआई म्यूचुअल फंड देश की टॉप एएमसी है, जिसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट करीब 11.45 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं इस फंड हाउस (SBI Mutual Fund) की एसेट्स के मामले में टॉप 3 स्‍कीम में शामिल एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने 15 साल की अवधि में रिटर्न देने के मामले में हर इक्विटी स्‍कीम को पीछे कर दिया है. वहीं 10 साल की अवधि में यह इक्विटी फंड में टॉप 4 परफॉर्मर्स में शामिल है. इस फंड का कुल एसेट एयूएम 30 जून 2025 तक 35,696 करोड़ रुपये है.

Also Read : NFO Alert : बाजार में लॉन्च हुआ नया फ्लेक्सी कैप फंड, DSP म्‍यूचुअल फंड के न्‍यू फंड ऑफर में क्‍यों करना चाहिए निवेश

Advertisment

स्‍मॉल कैप कैटेगरी में किंग

यह इक्विटी स्‍कीम स्‍मॉल कैप कैटेगरी में किंग साबित हुई है. फंड की शुरूआत 9 सितंबर 2016 को हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इसने लम्‍प सम निवेश पर 19.61 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वहीं 15 साल में 19.83 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ यह रिटर्न चार्ट पर नंबर 1 रही. 15 साल में एसआईपी करने वालों को भी इसने 21.32% सालाना की दर से मजबूत रिटर्न दिया है. इस फंड के रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 31 जुलाई, 2025 तक 1.57 फीसदी और डायरेक्ट प्लान का 0.73 फीसदी है. शार्प रेश्यो 0.86, स्टैंडर्ड डेविएशन 14.4% और बीटा 0.74 है.

15 साल की नंबर 1 स्‍कीम

15 साल में इस फंड ने लम्‍प सम निवेश पर 19.83 फीसदी का हाइएस्‍ट रिटर्न (इक्विटी कैटेगरी में) दिया है. 15 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का किया गया वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट अब 15.08 लाख रुपये हो गया. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की नंबर 1 स्‍कीम, 500% एबसॉल्‍यूट रिटर्न के साथ 6 गुना कर दी दौलत , 4 स्‍टार की टॉप रेटिंग

SBI Small Cap Fund : ओवरआल लम्‍प सम प्रदर्शन

एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने लॉन्‍च के बाद से 19.61 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. फंड फैक्‍ट शीट के अनुसार इस स्‍कीम की शुरूआत में अगर किसी ने निवेश किया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 17.25 लाख रुपये के करीब पहुंच गया. वहीं फंड में 3 साल का रिटर्न 18.26 फीसदी, 5 साल में रिटर्न 27.70 फीसदी, 10 साल में रिटर्न 17.76 फीसदी और 15 साल का रिटर्न 19.83 फीसदी रहा है. 10 साल और 15 साल में यह एसबीआई एएमसी की टॉप रिटर्न देने वाली स्‍कीम है.

लॉन्‍च डेट : 9 सितंबर 2009 

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 19.61% सालाना

एकमुश्‍त निवेश : 1 लाख रुपये

1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 17,25,250 रुपये

Also Read : म्यूचुअल फंड स्‍मॉल कैप IPO पर हो रहे लट्टू, इन 8 नए लिस्‍ट होने वाले शेयरों में सबसे ज्‍यादा किया निवेश

SBI Small Cap Fund : 15 साल का SIP प्रदर्शन

15 साल में SIP रिटर्न : 21.32% सालाना

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये

15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये

15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,07,28,365 रुपये

स्‍टॉक पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग्‍स 

EID Parry (India) : 3.39%

SBFC Finance : 2.63%

KIMS : 2.69%

Kalpataru Projects : 2.59%

City Union Bank : 2.51%

Chalet Hotels : 2.49%

KPR Mills : 2.47%

Deepak Fertilizers : 2.37%

Kajaria Ceramics : 2.29%

Doms Industries : 2.17%

Also Read : HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम है नंबर 1, लम्‍प सम पर 200 गुना रिटर्न, 3,000 रुपये की SIP बन गई पूरे 6 करोड़

पोर्टफोलियो में टॉप सेक्‍टर्स

फाइनेंशियल सर्विसेज : 13.47%

कैपिटल गुड्स : 11.84%

FMCG : 9.69%

डेरिवेटिव्‍स : 9.61%

कन्‍ज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 9.29%

कन्‍ज्‍यूमर सर्विसेज : 8.75%

केमिकल्‍स : 8%

कंस्‍ट्रक्‍शन : 5.92%

ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट : 5.88%

हेल्‍थकेयर : 2.56%

टेक्‍सटाइल्‍स : 2.47%

(नोट : यहां प्रदर्शन के आधार पर फंड की जानकारी दी है. किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)

SBI Mutual Fund