scorecardresearch

Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर चाहिए अधिक फायदे, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

क्रेडिट कार्ड के साथ आने वाले स्पेसिफिक फायदों से परिचित रहने पर इन बेनिफिट के दायरे को अधिकतम करने में मदद मिलेगी और प्लानिंग के तहत खर्च करने पर ज्यादा से ज्यादा फायदे उठाए जा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के साथ आने वाले स्पेसिफिक फायदों से परिचित रहने पर इन बेनिफिट के दायरे को अधिकतम करने में मदद मिलेगी और प्लानिंग के तहत खर्च करने पर ज्यादा से ज्यादा फायदे उठाए जा सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
credit card benefits

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए यहां कुछ सरल टिप्स बताए गए हैं.

क्रेडिट कार्डस फाइनेंशियल लैंडस्केप का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. यह हमारे वित्तीय लेनदेन की प्रकिया को आसान और फ्लेक्सिबल प्रदान करते हैं.  क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट को अधिकतम करने के लिए रणनीतिक योजना और समझदारी से इस्तेमाल की जरूरत होती है. क्रेडिट कार्ड के फीचर्स के बारे में जानना जरूरी है. कई कार्ड कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट या ट्रैवल मील जैसे तमाम लाभ देते हैं.

क्रेडिट कार्ड के साथ आने वाले स्पेसिफिक फायदों से परिचित रहने पर इन बेनिफिट के दायरे को अधिकतम करने में मदद मिलेगी और प्लानिंग के तहत खर्च करने पर ज्यादा से ज्यादा फायदे उठाए जा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए यहां कुछ सरल टिप्स बताए गए हैं. आइए जानते हैं.

Advertisment

Also Read : New Hyundai Creta Vs Kia Seltos: कौन है बेहतर? इंजन, फीचर, कीमत देखकर करें फैसला

खर्च के लिए सेट कर लें बजट

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को अनुकूलित करने के लिए बेहद जरूरी है बजट सेट करना. किराने का सामान, भोजन और मनोरंजन जैसी तमाम कैटेगरी के लिए अपनी मंथली खर्च की लिमिट तय कर लें. राजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए होने वाले खर्च का बजट बनाकर चलने के फायदे हैं. यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने वित्तीय साधनों के भीतर रहें और अनावश्यक कर्ज या लोन लेने से बचें.

रिवार्ड्स जैसे बेनिफिट के लिए समझदारी से करें इस्तेमाल

मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड रिवार्ड स्कीम के साथ आते हैं. ऐसे कार्ड के इस्तेमाल पर कैशबैक, डिस्काउंट या लॉयल्टी प्वाइंट मिलते हैं. इस तरह के क्रेडिट कार्ड को प्लानिंग के तहत समझदारी से इस्तेमाल करने पर फायदे मिलते हैं. यूजर के लिए नसीहत है कि वे उन कैटेगरी वाले चीजों पर खर्च अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करें जहां सबसे अधिक रिवार्ड मिल सकते हैं. किराना स्टोर से खरीदारी करने पर कैशबैक मिले या अन्य खर्चों पर प्वाइंट इकट्ठा हो, इन बेनिफिट स्कीम का लाभ उठाने से क्रेडिट कार्ड की वैल्यू बढ़ती है.

Also Read : महुआ मोइत्रा के दफ्तर का बयान, पूर्व सांसद ने खुद खाली किया सरकारी मकान, किसी ने नहीं निकाला बाहर, अफसरों को सौंपा कब्जा

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो करें मेंटेन

क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन बेहद फैक्टर अहम है. बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल बनाए रखने के लिए अपने क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) को 30% से कम रखने का लक्ष्य रखें. यह न सिर्फ आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार करता है बल्कि भविष्य में बेहतर फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के मौके भी खोलता है.

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर हमेशा रखें नजर

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की नियमित निगरानी करनी चाहिए और इसके प्रति सजग रहना चाहिए. किसी भी अनधिकृत लेनदेन या बिलिंग एरर की जांच करें. ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी मिलने पर फौरन उसके बारे में रिपोर्ट करें. आदिल सेट्टी बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की निगरानी यह सुनिश्चित करती है कि आप अपने खर्च के पैटर्न से परिचित हैं. और ऐसा करके आप किसी तरह की बड़ी परेशानी आने से पहले ट्रांजेक्शन में हुईं गड़बड़ी के बारे में जान सकते हैं.

कैश निकासी से बचें

कैश एडवांस आमतौर पर हाई फीस और अधिक ब्याज दर के साथ आते हैं. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैश निकासी के लिए बिल्कुल न करें अगर कोई इमरजेंसी जैसी स्थिति न हो तो. अगर आपको कैश की जरूरत पड़ ही जाए तो संबंधित खर्चों को कम करने के लिए उपलब्ध दूसरे विकल्पों का इंतजाम करें.

Also Read : Special Bank Loans for EVs: नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है इरादा? ये बैंक दे रहे हैं स्पेशल इंटरेस्ट रेट पर लोन, चेक डिटेल

इंट्रोडक्टरी ऑफर का समझदारी से करें इस्तेमाल

कई क्रेडिट कार्ड जीरो इंटरेस्ट बैलेंस ट्रांसफर या शुरूआती बोनस रिवार्ड जैसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ आते हैं. कार्ड पर लागू नियमों और शर्तों को ध्यान में रखकर इनका लाभ उठाएं. ऑफर के एक्सपायरी डेट और उससे जुड़े किसी भी संभावित चार्ज के बारे में भी अच्छी तरह से समझ लें.

अधिकतम लाभ के लिए कई कार्ड भी कर सकते हैं इस्तेमाल

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना एक रणनीतिक कदम हो सकता है. अलग-अलग कार्ड किसी खास कैटेगरी के खर्च पर रिवार्ड ऑफर करते हैं. मिसाल के तौर एक कार्ड ट्रैवल खर्च के लिए बेहतर रिवार्ड दे सकता है, तो दूसरा रोजमर्रा की खरीदारी के लिए कैशबैक ऑफर करता है. बेहतर प्लान और समझदारी के साथ कई क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर तमाम कैटेगरी के खर्चों पर अधिक बेनिफिट भी लेने में मदद मिल सकती है.

एन्युअल चार्ज को लेकर कंपनियों से करें बातचीत

अगर क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी बदले में एन्युअल चार्ज करती है, तोबिना संकोच के कई कंपनियों के कार्ड स्कीम की आपस में तुलना करें. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस वक्त कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां कुछ शर्तों के साथ एन्युअल फीस माफ करने या कम करने के लिए तैयार होती हैं, खासकर तब जब यूजर लंबे समय से स्थायी और जिम्मेदार ग्राहक रहा हो. ग्राहक सेवा के लिए एक साधारण कॉल के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण बचत हो सकती है.

Credit Card