scorecardresearch

PAN Card Fraud : आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ? ऐसे करें चेक और शिकायत, फ्रॉड से बचने के टिप्स

Check PAN Card Misuse : पैन कार्ड फ्रॉड का मतलब है कि अगर कोई और आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गैर-कानूनी या आपराधिक गतिविधियों में करे. इसका इस्तेमाल आपकी नकली पहचान बनाने में भी किया जा सकता है.

Check PAN Card Misuse : पैन कार्ड फ्रॉड का मतलब है कि अगर कोई और आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गैर-कानूनी या आपराधिक गतिविधियों में करे. इसका इस्तेमाल आपकी नकली पहचान बनाने में भी किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PAN Card Fraud, Check PAN Card Misuse, Report PAN Card Fraud, How to Protect PAN Card, PAN Card Safety Tips, PAN Card Misuse Complaint, Prevent Identity Theft PAN Card, PAN Card Fraud 2025, PAN Card Scam Alert, PAN Card Security Measures

PAN Card Scam Alert : आपके पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से फाइनेंशियल क्राइम हो सकता है. (AI Image)

How to Protect PAN Card : पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax) इसका इस्तेमाल टैक्सपेयर की पहचान और उसकी वित्तीय जानकारी के लिए करता है. इसके जरिए किसी इनडिविजुअल की टैक्स डिटेल्स और वित्तीय लेन-देन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, यह कार्ड पहचान पत्र (ID proof) और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में भी काम आता है. लेकिन आज कल पैन कार्ड फ्रॉड बढ़ रहा है.  

पैन कार्ड फ्रॉड बढ़े?

हाल के समय में पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल के मामले बढ़े हैं. फ्रॉड के चलते बहुत से लोगों का पैसा उनके अकाउंट से चला गया, उनके नाम पर लोगों ने गलत तरीके से लोन ले लिया. इसलिए, खुद को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर पैन कार्ड फ्रॉड को पहचानें और तुरंत रिपोर्ट करें.

Advertisment

SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग

यहां पैन कार्ड फ्रॉड का मतलब है कि अगर कोई और आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गैर-कानूनी या आपराधिक गतिविधियों में करे. इसका इस्तेमाल आपकी नकली पहचान बनाने में भी किया जा सकता है. आपके पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से फाइनेंशियल क्राइम हो सकता है.

कैसे चेक करें पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल हुआ तो नहीं?

स्टेप 1: किसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वहां क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन चुनें.
स्टेप 3: अपनी जानकारी भरें, जिसमें वित्तीय डिटेल्स भी शामिल हों.
स्टेप 4: आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को वेरीफाई करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका क्रेडिट स्कोर दिखाई देगा. इससे आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं.

ध्यान रखें कि समय-समय पर अपनी वित्तीय स्टेटमेंट्स (बैंक या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट) की जांच करते रहें. अगर कोई संदिग्ध ट्रांजेक्शन दिखे तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.

PPF में 7% के भी नीचे आएगा ब्याज? 65 महीनों से नहीं हुआ है इजाफा

पैन कार्ड फ्रॉड की शिकायत कैसे करें?

स्टेप 1: टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क (TIN) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: ऊपर दाएं कोने में दिए गए ‘Customer Care’ सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Complaints/Queries’ चुनें.
स्टेप 4: शिकायत फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें, शिकायत लिखें, कैप्चा डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.

SBI PPF : 1 लाख सालाना डिपॉजिट पर मिलेंगे 45 लाख रुपये, एसबीआई YONO ऐप से तुरंत उठा सकते हैं फायदा

पैन कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें?

जब भी किसी वेबसाइट पर जाएं, ध्यान दें कि उसका URL ‘https’ से शुरू हो. यहां ‘s’ का मतलब है secure, यानी साइट सुरक्षित है. ऐसी वेबसाइट पर अपना पैन नंबर डालना सुरक्षित होता है.

पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करते समय, उस पर कारण लिखकर और साइन करके दें.

किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर अपना पूरा नाम और जन्मतिथि न डालें.

अपना क्रेडिट स्कोर नियमित रूप से चेक करते रहें.

फॉर्म 26AS में जाकर देखें कि आपके पैन कार्ड से कौन-कौन से ट्रांजेक्शन जुड़े हुए हैं.

अपने पैन कार्ड की डिटेल्स को हमेशा सुरक्षित और गोपनीय रखें.

(source : clear tax, IT department)

Income Tax PAN