/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/19/ppf-banayega-crorepati-ai-gemini-2025-08-19-19-12-28.jpg)
PPF : निवेशक इस ताकतवर लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल टूल की मदद से छोटी बचत के जरिए भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. (AI Image)
YONO SBI PPF account : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बचत योजना है जिसे भारत सरकार डाकघर के अलावा कुछ बैंकों के जरिए उपलब्ध कराती है. यह योजना 1968 में वित्त मंत्रालय के नेशनल सेविंग्स इंस्टीट्यूट द्वारा शुरू की गई थी. PPF की ब्याज दर सरकार द्वारा हर तीन महीने में बदली जाती है. निवेशक इस ताकतवर लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल टूल की मदद से छोटी छोटी बचत के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) उन बैंकों में से एक है जो अपने कस्टमर्स और नॉन कस्टमर्स दोनों को PPF खाता खोलने की सुविधा देता है. इसमें बच्चे (नाबालिग) और एडल्ट (वयस्क) दोनों खाता खोल सकते हैं. जो निवेशक अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए लंबी अवधि में अपने लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, वह एसबीआई के पीपीएफ अकाउंट पर विचार कर सकते हैं.
SBI PPF : खास बातें
मिनिमम डिपॉजिट : 500 रुपये सालाना
मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.5 लाख रुपये सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
ब्याज दर (PPF Interest Rate) : 7.1 % सालाना
टैक्स बेनेफिट : 80C के तहत EEE स्टेटस
लोन की सुविधा : उपलब्ध
एक्सटेंड करने की सुविधा : पीपीएफ में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. हालांकि इसे एक बार में 5 साल के लिए और एक्सटेंड कर सकते हैं. 5 साल एक्सटेंड पीरियड पूरा होने के बाद फिर इसे एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
Gold Cautions: गोल्ड में नहीं थम रही तेजी, ये रैली कहीं बड़ा बुलबुला तो नहीं
रिटर्न : 1 साल में 1 लाख जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 1,00,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 15,00,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 27,12,139 रुपये
20 साल में कुल जमा : 20,00,000 रुपये
20 साल में कुल फंड : 44,38,859 रुपये
ब्याज का फायदा : 24,38,859 रुपये
नोट : यहां 20 साल का मतलब है कि मैच्योरिटी के बाद 5 साल एक्सटेंड
रिटर्न : 1 साल में मैक्सिमम 1.50 लाख जमा पर रिटर्न
पीपीएफ में हर साल डिपॉजिट : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 15 साल
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद फंड : 40,68,209 रुपये
20 साल में कुल जमा : 30,00,000 रुपये
20 साल में कुल फंड : 66,58,288 रुपये
ब्याज का फायदा : 36,58,288 रुपये
नोट : यहां 20 साल का मतलब है कि मैच्योरिटी के बाद 5 साल एक्सटेंड
SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न
PPF : 1 करोड़ फंड कैसे बनेगा?
पीपीएफ में सालाना डिपॉजिट : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
डिपॉजिट की कुल अवधि : 25 साल (15+5+5)
15 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
25 साल बाद फंड : 1,03,08,015 रुपये
ब्याज का फायदा : 65,58,015 रुपये
EPFO : पीएफ फंड निकालने के नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, करोड़ों मेंबर्स के लिए राहत की खबर
कैसे खुलेगा खाता : How to Open PPF Account?
एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सुविधा है. अगर आप एसबीआई के मौजूदा ग्राहक हैं तो YONO ऐप के जरिए आसानी से पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं.
स्टेप 1 : YONO ऐप डाउनलोड करें या फिर अपने SBI ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल (onlinesbi.com) पर लॉगइन करें.
स्टेप 2 : ‘My Investments’ में जाएं और ‘Open PPF Account’ पर क्लिक करके नया PPF खाता खोलने के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3 : आपका नाम और पता पहले से भरा हुआ होगा और उसे बदला नहीं जा सकता.
स्टेप 4 : होम ब्रांच या अन्य ब्रांच चुनें, जहां आप PPF खाता खोलना चाहते हैं. डिफॉल्ट रूप से आपकी CIF होम ब्रांच दिखाई जाएगी, लेकिन ग्राहक चाहें तो GPS या लोकेशन या ब्रांच कोड डालकर दूसरी ब्रांच भी चुन सकते हैं.
स्टेप 5 : नॉमिनी (वारिस) की जानकारी भरें. (अधिकतम 4 नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं)
स्टेप 6 : अगर चाहें तो स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (ऑटोमैटिक पैसे जमा करने का विकल्प) लगाएं.
स्टेप 7 : सभी भरी गई जानकारी चेक करें और कन्फर्म करें. फिर, बैंक के रिकॉर्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर आए OTP डालकर नियम और शर्तें स्वीकार करें.
आपका PPF खाता तुरंत खुल जाएगा और आप तुरंत उसमें पैसे जमा कर सकते हैं.
ब्रॉन्च में जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंट
स्टेप : SBI की किसी नजदीकी ब्रॉन्च में जाएं
स्टेप 2 : PPF अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म भरें
स्टेप 3 : जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट सरइज फोटोग्राफ जमा करें
स्टेप 4 : अकाउंट में डिपॉजिट के लिए चेक दें जोकम से कम 500 रुपये होना चाहिए
स्टेप 5 : डिपॉजिट के बाद आपको अकाउंट का पससबुक या डिजिटल स्टेटमेंट मिल जाएगा.