scorecardresearch

PORD, POMIS, PPF या SSY: पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में लगाएं पैसा? कहां मिल रहा है सबसे अधिक रिटर्न

अगर आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसों को सुरक्षित निवेश में लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती हैं.

अगर आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसों को सुरक्षित निवेश में लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gemini_Generated_Image_bw18hjbw18hjbw18

पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई आकर्षक और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं. Photograph: (AI Image)

अगर आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसों को सुरक्षित निवेश में लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती हैं. ये स्कीमें सरकार द्वारा समर्थित होती हैं और इन पर ब्याज दरें हर तिमाही में अपडेट की जाती हैं. खास बात यह है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें बरकरार रखी हैं. इनमें 4 प्रमुख स्कीम्स रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, पीपीएफ और सुकन्य समृद्धि योजना को लेकर पोस्ट ऑफिस की ओर से एक्स पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर की गई है. 

इस पोस्ट के जरिए पोस्ट ऑफिस ने इन चारों स्कीम्स को शानदार निवेश विकल्प बताया है. साथ ही निवेशकों को इन स्कीम्स की अनदेखी न करने की बात कही है.

Advertisment

यहां हम पोस्ट ऑफिस की उन 4 सबसे लोकप्रिय योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ छोटे निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी हैं, बल्कि टैक्स बचाने का भी मौका देती हैं.

Also read : RD: पोस्ट ऑफिस में SIP की तरह कर सकते हैं निवेश, 5000 रुपये मंथली निवेश पर बनेगा इतना मैच्योरिटी फंड

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेशकों जुलाई-सितंबर 2025 में सालाना 6.7% ब्याज मिल रहा है जो तिमाही आधार पर कंपाउंडेड रूप में जोड़ा जाता है. स्कीम की मेच्योरिची 5 साल है और आप इसमें कम से कम मंथली 100 रुपये निवेश कर सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए बेहतर है जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि बचाकर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं. आप यह अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट रूप में खोल सकते हैं और कुछ शर्तों के साथ इसे समय से पहले बंद करने की सुविधा भी मिलती है.

  • ब्याज दर: 6.7% सालाना (चालू तिमाही के लिए)
  • निवेश अवधि: 5 साल
  • राशि: कम से कम 100 रुपये मंथली
  • फायदा: नियमित छोटी बचत करने वालों के लिए आदर्श, ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि आधार पर मिलता है.
  • टैक्स लाभ: ब्याज पर टैक्स लगता है, लेकिन निवेश पर कोई छूट नहीं.

Also read : Monthly Income : शादी के बाद सरकारी स्‍कीम का उठाएं फायदा, ज्‍वॉइंट अकाउंट से 10,000 रुपये होगी मंथली इनकम

मंथली इनकम स्कीम (MIS)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो हर महीने स्थिर आय चाहते हैं, खासकर रिटायर्ड या वरिष्ठ नागरिकों के लिए. इसमें पैसा लगाने वालों को 7.4% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर महीने आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है. इस स्कीम की अवधि 5 साल की है और आप व्यक्तिगत खाते में 9 लाख रुपये तक और ज्वाइंट अकाउंट में (पति या पत्नी, दोनों) 15 लाख तक निवेश कर सकते हैं.

  • ब्याज दर: 7.4% सालाना
  • निवेश अवधि: 5 साल
  • राशि: अधिकतम 9 लाख रुपये (सिंगल), 15 लाख रुपये (जॉइंट)
  • फायदा: हर महीने ब्याज के रूप में नियमित आय मिलती है, रिटायर्ड या सीनियर सिटिज़न्स के लिए उपयोगी.
  • टैक्स लाभ: ब्याज पर टैक्स देय, कोई अतिरिक्त टैक्स छूट नहीं.

Also read : PPF : नौकरी पीरियड में 25 साल करें निवेश, फिर ये स्‍कीम हर महीने कराएगी 60,000 रुपये इनकम, ये है नियम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है जो टैक्स प्लानिंग के साथ-साथ सुरक्षित रिटर्न चाहने वालों के लिए आदर्श है. इसमें 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है जो तिमाही कंपाउंडेंड के आधार पर जोड़ा जाता है. निवेश अवधि 15 साल की होती है, जिसमें मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश किया जा सकता है. यह स्कीम EEE कैटेगरी में आती है यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट - तीनों ही टैक्स फ्री होते हैं. इसमें आंशिक निकासी और लोन की सुविधा भी है, और आप परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर खाता खोल सकते हैं.

  • ब्याज दर: 7.1% सालाना (एन्युअल कंपाउंडेंड)
  • निवेश अवधि: 15 साल
  • राशि: 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये सालाना
  • फायदा: लॉन्ग टर्म सेविंग और टैक्स सेविंग के लिए बेस्ट.
  • टैक्स लाभ: EEE कैटेगरी में आता है (निवेश, ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट—तीनों टैक्स फ्री).

Also read : SSY : सुकन्या में मंथली 5,000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 28 लाख, डिपॉजिट के खास नियम से 3 गुना होता है फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बालिकाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है, जिसमें इस समय 8.2% सालाना ब्याज मिलता है (जो तिमाही आधार पर तय होता है).  पेरेंट्स या अभिभावक अपनी 0 से 10 साल की अपनी बच्ची के नाम पर योजना के तहत खाता खोल सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी बेटी के 21 साल की उम्र या शादी तक होती है. इसमें सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है और यह योजना EEE टैक्स कैटेगरी में आती है, यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों टैक्स फ्री होते हैं.

  • ब्याज दर: 8.2% सालाना (सभी स्कीम्स में सबसे ज्यादा)
  • निवेश अवधि: 21 साल या बेटी की शादी तक (पहले निकासी संभव)
  • राशि: 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये सालाना
  • फायदा: बेटियों के भविष्य के लिए बेस्ट स्कीम, सरकार की गारंटी के साथ उच्च ब्याज दर.
  • टैक्स लाभ: पूरी तरह टैक्स फ्री (EEE).

बेटी की शिक्षा और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए यह योजना सबसे अधिक ब्याज दर और टैक्स छूट के कारण बेहद लाभकारी मानी जाती है.

Also read : अकबर-बीरबल की कहानियों में छिपी है फाइनेंस की गहरी समझ, जानिए 7 जरूरी सबक

किस स्कीम में कितना रिटर्न?    

स्कीमब्याज दरटैक्स लाभमेच्योरिटी
RD6.7% नहीं 5 साल
MIS7.4%नहीं5 साल
PPF7.1%हां15 साल
SSY8.2%हां21 साल (या शादी तक)


Post Office Schemes Recurring Deposit Post Office Monthly Income Scheme SSY Ppf