/financial-express-hindi/media/media_files/FC7mTlaEGxiIDMnXUXKF.jpg)
MF Investment: पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड में इनिशियल परचेज/स्विच-इन कम से कम 5000 रुपये से की जा सकती है. (file image)
Large & Midcap Fund: पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड ने आज 24 जनवरी 2024 को अपना ओपन-एंडेड पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड (PGIM India Large and Mid Cap Fund)लॉन्च करने की घोषणा की है. इस स्कीम का उद्देश्य एक्टिवली मैनेज्ड पोर्टफोलियो से मुख्य रूप से लार्ज कैप और मिड कैप शेयरों की इक्विटी (Equity Mutual Funds) और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश के जरिए लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न देना और उनकी दौलत में बढ़ोतरी करना है. यह लार्ज कैप और मिड कैप दोनों तरह के शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है. पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड 24 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 7 फरवरी 2024 को बंद होगा. इसे निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स टीआरआई (कुल रिटर्न इंडेक्स) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
Best Schemes: इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में पैसा कर दिया 3 गुना, दिए 215% तक रिटर्न
लार्ज कैप और मिड कैप दोनों स्टॉक कैटेगरी में निवेश
पीजीआईएम इंडिया लार्ज और मिड कैप फंड के जरिए लार्ज कैप (Largecap Stocks) और मिड कैप (Midcap Stocks) शेयर दोनों कैटेगरी में कम से कम 35 फीसदी निवेश होगा. पोर्टफोलियो का निर्माण टॉप-डाउन और बॉटम-अप पोर्टफोलियो निर्माण प्रक्रिया के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके किया जाएगा, जिसमें क्वालिटी ऑफ मैनेजमेंट सहित हर शेयर के फंडामेंटल पर फोकस किया जाएगा. फंड मैनेजर का लक्ष्य अलग-अलग सेक्टर में निवेश के साथ एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना होगा.
लार्ज और मिड कैप में निवेश के बने हैं मौके
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीआईओ विनय पहाड़िया ने कहा कि हाई ग्रोथ और हाई क्वालिटी वाली लार्ज और मिड कैप कंपनियों में निवेश करने के मौके लगातार बने हुए हैं, जो भारत की ग्रोथ स्टोरी का लाभ उठाने की स्थिति में हैं. ऐसी कंपनियां निवेशकों को भी लंबे समय तक कैपिटल-एफिशिएंट तरीके से तेज गति से कंपाउंडिंग का लाभ दे सकती हैं.
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ अजीत मेनन ने कहा कि अच्छी क्वालिटी और हाई ग्रोथ वाली कंपनियों की प्रधानता वाली शैली को फॉलो करने वाले पोर्टफोलियो ने हाल के दिनों में अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन किया है. यह निवेशकों को मौजूदा समय में इस शैली का पालन करते हुए लार्ज एंड मिड कैप फंड में यूनिट जमा करने का एक आकर्षक अवसर देता है. यह फंड नए निवेशकों के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों के लिए भी बेहतर विकल्प है, जो अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में संतुलन बनाते हुए किसी भी तरह के जोखिम को कम करना चाहते हैं.
यह फंड आवंटन की तारीख से 5 बिजनेस डे के भीतर निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगा. फंड के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन विनय पहाड़िया, आनंद पद्मनाभन अंजनेय और उत्सव मेहता द्वारा किया जाएगा, जबकि डेट हिस्से का प्रबंधन पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा. ओजस्वी खीचा इस योजना के लिए ओवरसीज निवेश का प्रबंधन करेंगी.
कम से कम कितना निवेश
पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड में इनिशियल परचेज/स्विच-इन कम से कम 5000 रुपये से की जा सकती है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. एडिशनल परचेज कम से कम 1000 रुपये से की जा सकती है और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में. वहीं एसआईपी के लिए कम से कम 5 इंस्टॉलमेंट जरूरी होगा, हर किस्त के लिए कम से कम 1000 रुपये का निवेश जरूरी है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि से एसआईपी की जा सकती है.
एग्जिट लोड
एकमुश्त/स्विच-इन/सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से यूनिट्स की हर खरीद के लिए और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (एसटीपी), एग्जिट लोड इस तरह से होगा-
यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर एग्जिट के लिए: 0.50%
यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के बाद निकास के लिए: शून्य