scorecardresearch

Fact Check : सरकार ला रही है मंथली 15 लाख कमाई वाली इनवेस्टमेंट स्कीम! क्या है हकीकत?

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियों में दावा किया गया है कि 21,000 रुपये लगाकर मंथली 15 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. वीडियो में वित्त मंत्री को निवेश प्लेटफॉर्म का प्रचार करते दिखाया गया है. इसकी सच्चाई क्या है? यहां जानिए.

सोशल मीडिया पर शेयर वीडियों में दावा किया गया है कि 21,000 रुपये लगाकर मंथली 15 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. वीडियो में वित्त मंत्री को निवेश प्लेटफॉर्म का प्रचार करते दिखाया गया है. इसकी सच्चाई क्या है? यहां जानिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PIB Fact Check 2

21000 रुपये लगाकर मंथली 15 लाख तक की कमाई करने से जुड़े वायरल वीडियो की हकीकत क्या है? यहां डिटेल पढ़िए. (Image: X/@PIBFactCheck)

Invest Rs 21000 and earn 15 Lakh every month what's reality of this claim: सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व इंफोसिस सीईओ एन आर नारायण मूर्ति मिलकर एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म चला रहे हैं. वीडियो में कहा जा रहा है कि अगर कोई शख्स 21,000 रुपये निवेश करता है, तो वह हर महीने 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकता है. इस वीडियो को लेकर लोगों में उत्सुकता और भ्रम दोनों बढ़ गए, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने पड़ताल कर वायरल वीडियो की हकीकत बताई है. यहां डिटेल पढ़ सकते हैं.

टीम ने इस दावे को पूरी तरह झूठा और गुमराह करने वाला करार दिया है. PIB ने साफ कहा है कि यह वीडियो डिजिटल रूप से एडिट किया गया है, और इसका वित्त मंत्री या भारत सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. फैक्ट चेक टीम ने बताया कि सरकार ने ऐसी कोई योजना न तो शुरू की है और न ही किसी तरह का समर्थन किया है. PIB ने X (पहले ट्विटर) पर इस फर्जी स्कीम को लेकर आगाह करते हुए लिखा कि देखकर सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है? थोड़ा ठहरिए और फिर से सोचिए.

Advertisment

यह वीडियो नकली है. ऐसी किसी स्कीम को सरकार का समर्थन नहीं है. सावधान रहें, किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले उसकी जांच जरूर करें.

Also read : ITR 2025 : इस साल इन वजहों से रिफंड होगा लेट, ज्यादा रिफंड पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

ऐसे फर्जी वीडियो कैसे फंसाते हैं?

बड़ी हस्तियों और नेताओं की नकली क्लिप्स का उपयोग कर भरोसा पैदा किया जाता है.

एआई या डीपफेक तकनीक के ज़रिए वीडियो को वास्तविक जैसा दिखाया जाता है.

लिंक या वेबसाइट के माध्यम से लोगों से पैसे मंगवाए जाते हैं और फिर ठगी की जाती है.

Also read : Fact Check: e-PAN Card ऑनलाइन डाउनलोड करने का आया ईमेल? भारी नुकसान से बचना है तो ध्यान से पढ़ें पूरी जानकारी

क्या करें?

ऐसे किसी भी वीडियो या स्कीम पर आंख मूंदकर विश्वास न करें.

PIBFactCheck जैसे सरकारी स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें.

अपने परिचितों को भी ऐसे स्कैम से बचने की सलाह दें.

Fact Check