scorecardresearch

पीएम कुसुम : 25 साल तक कमाई के खुल जाएंगे रास्ते, 60% डिस्काउंट पर लगवाएं सोलर पैनल, और भी कई फायदे

PM Kusum : इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलते हैं, जिससे वे बिजली बना सकते हैं. जरूरत भर बिजली का इस्तेमाल करके वे बाकी को बेच कर अतिरिक्त इनकम भी कमा सकते हैं.

PM Kusum : इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलते हैं, जिससे वे बिजली बना सकते हैं. जरूरत भर बिजली का इस्तेमाल करके वे बाकी को बेच कर अतिरिक्त इनकम भी कमा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PM Kusum Yojana, how to apply for pm kusum, farmers income, scheme for farmers

PM Solar Energy : प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान अपने खेत या बंजर जमीन पर 60 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते हैं. Photograph: (File FE)

PM Kusum Yojana, Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha Evam Utthaan Mahabhiyan : पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को सोलर एनर्जी से बिजली उपलब्ध कराना है. साथ ही किसानों की आय बढ़ाना है. यह योजना किसानों को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करती है. 

इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलते हैं, जिससे वे बिजली बना सकते हैं. जरूरत भर बिजली का इस्तेमाल करके वे बाकी को बेच कर अतिरिक्त इनकम भी कमा सकते हैं. फिलहाल अगर आप आप भी सोलर ऊर्जा (Solar Energy) को अपनाना चाहते हैं तो फिर सरकार की पीएम कुसुम योजना के साथ जुड़ने की सोच सकते हैं. पीएम कुसुम योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था, जिसका विस्तार जारी है. यह 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध है.

Advertisment

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 4 गुना, 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाले 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

PM Kusum Yojana : योजना के मुख्य उद्देश्य

किसानों को सोलर एनर्जी से बिजली उपलब्ध कराना
सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ाना
किसानों की इनकम बढ़ाना
पर्यावरण को सुरक्षित रखना
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना

PM Kusum Yojana : योजना के तीन कंपोनेंट 

कंपोनेंट 1 : किसानों द्वारा अपने लैंड पर 10,000 मेगावाट विकेंद्रीकृत ग्राउंड/स्टिल्ट माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड सोलर या अन्य रिन्यूएबल एनर्जी आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करना.

कंपोनेंट 2 : 14 लाख स्टैंड-अलोन सोलर एग्रीकल्चर पंप लगाना.

कंपोनेंट 3 : 35 लाख ग्रिड कनेक्टेड एग्रीकल्चर पंपों का सोलराइजेशन, जिसमें फीडर स्तर पर सोलराइजेशन भी शामिल है.

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

PM Kusum Yojana : किसे किसे मिलेगा लाभ

किसान

सहकारी समितियां

पंचायत

किसानों का समूह

किसान उत्पादक संगठन

जल उपभोक्ता एसोसिएशन

PM Kusum Yojana : सोलर पंप यानी कमाई का जरिया

इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जाएगा. सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल पहले अपने सिंचाई के काम में करेंगे. उसके अलावा जो बिजली अतिरिक्त बचेगी, उसे विद्युत वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचकर 25 साल तक आमदनी कर सकते हैं. 

इसका एक और फायदा है कि सौर एनर्जी से डीजल और बिजली के खर्च से भी राहत मिलेगी और प्रदूषण भी कम होगा. सोलर पैनल 25 साल तक चलेगा और इसका रख-रखाव भी आसान है. इससे जमीन के मालिक या किसान को हर साल एकड़ 60 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक आमदनी अगले 25 साल तक हो सकती है.

Also Read : फार्मा फंड बन रहे हैं मौजूदा म्‍यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 15 स्‍कीम ने 1 साल में दे दिया 15 से 29% रिटर्न

PM Kusum Yojana : 60% मिलती है सब्सिडी, 30% लोन

इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए केवल 10 फीसदी रकम का भुगतान करना होता है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को बैंक खाते में 60 फीसदी सब्सिडी की रकम देती है. इसमें केंद्र और राज्यों की ओर से बराबर का योगदान देने का प्रावधान है. वहीं बैंक की ओर से 30 फीसदी लोन का प्रावधान है. इस लोन को किसान अपनी होने वाली आमदनी से आसानी से भर सकते हैं.

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की स्मॉलकैप स्‍कीम ने 17 साल में 12 गुना बढ़ाई दौलत, SIP पर 17% सालाना रिटर्न

PM Kusum Yojana : कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर ऐसे आवेदन कर सकते हैं.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर योजना संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें.

जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होगी.

योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने नोडल ऑफिसर से सम्पर्क करें.

PM Kusum Yojana