scorecardresearch

PMVY: पीएम विश्वकर्मा योजना का लेना चाहते हैं लाभ, तो तैयार रखें ये डाक्युमेंट्स

अगर आप पारंपरिक कामगार हैं और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आधार, पैन, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. बिना इन दस्तावेजों के आपका फार्म रिजेक्ट हो सकता है.

अगर आप पारंपरिक कामगार हैं और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आधार, पैन, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. बिना इन दस्तावेजों के आपका फार्म रिजेक्ट हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Vishwakarma Scheme

Documents required For PM Vishwakarma Scheme: सरकार जब भी कोई योजना लाती है, उसका मकसद होता है आम लोगों तक मदद पहुंचाना, खासतौर से उन कारीगरों और मेहनतकश लोगों तक जो अपने हाथों के हुनर से देश की रचना में लगे हैं. ऐसी ही एक खास योजना है "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना", जिसे सितंबर 2023 में शुरू किया गया था. ये योजना उन लोगों के लिए है जो परंपरागत काम जैसे दर्जी, लोहार, सुनार, कुम्हार, नाव बनाने वाले या झाड़ू-चटाई बनाने का काम करते हैं. इसमें सरकार आपकी कमाई बढ़ाने में मदद करती है, हुनर को और निखारने का मौका देती है, और सस्ती दरों पर लोन भी दिलवाती है.

पीएम विश्वकर्मा योजना का क्या है मकसद

Advertisment

पीएम विश्वकर्मा योजना का मकसद है उन कारीगरों और दस्तकारों की मदद करना जो पारंपरिक काम करते हैं.

इस योजना के तहत उन्हें उनके काम के लिए आसान और बिना गारंटी वाला लोन दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर औजार खरीद सकें, अपनी कमाई बढ़ा सकें और अच्छे सामान बना सकें.

इसके अलावा, लोन पर लगने वाला ब्याज भी सरकार कम कर देती है, जिससे उन्हें कम खर्च में लोन मिल सके.

Also read : Loan: पीएनबी से लोन लेना हुआ आसान, RBI के रेपो रेट कट के बाद बैंक ने घटाई ब्याज दर, कौन-कौन से लोन होंगे सस्ते?

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

यह योजना उन कारीगरों और दस्तकारों के लिए है जो पारंपरिक पारिवारिक काम करते हैं और अपने हाथों और औजारों से काम करके खुद का रोजगार चलाते हैं.

इसमें सिर्फ वही लोग जुड़ सकते हैं जो कम से कम 18 साल के हों और किसी सरकारी योजना से पिछले 5 सालों में ऐसा लोन न लिया हो (अगर लिया था और चुका दिया है, तो चल जाएगा).

योजना के तहत लोन केवल उन्हीं कामों के लिए मिलेगा जो सरकार ने तय किए हैं.

पहले आपको अपने कौशल की जांच करवानी होगी और फिर 5 दिन की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, तभी पहला लोन (₹1 लाख तक) मिलेगा.

योग्य लोगों को एक डिजिटल आईडी, प्रमाणपत्र और पहचान पत्र मिलेगा, जिससे वे योजना का फायदा ले सकें.

एक परिवार से केवल एक ही सदस्य (पति, पत्नी या अविवाहित बच्चे) इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

अगर कोई सरकारी नौकरी में है या उसके परिवार में कोई है, तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है.

सभी दस्तावेजों और योग्यता की जांच सरकारी एजेंसियां करेंगी, फिर आवेदन बैंक तक भेजा जाएगा.

योजना की खासियत

आवेदन सिर्फ PM Vishwakarma की वेबसाइट से ही मान्य होंगे.

उद्योग रजिस्ट्रेशन नंबर (Udyam Registration No.) जरूरी है.

लोन लेने के लिए कोई ज़मानत (गिरवी) नहीं देनी होगी.

लोन को CGTMSE योजना के तहत सुरक्षित किया जाएगा.

लोन की दो किस्तों में सुविधा मिलेगी:

पहली किस्त: 1 लाख रुपये तक, समय 18 महीने

दूसरी किस्त: 2 लाख रुपये तक, समय 30 महीने

बैंक में आपका KYC आधार कार्ड से अपडेट होना जरूरी है.

लोन के लिए कोई मार्जिन मनी या डॉक्युमेंटेशन फीस नहीं ली जाएगी.

क्रेडिट स्कोर जरूरी नहीं है, स्कोरिंग की जांच SIDBI द्वारा की जाएगी.

अगर आपका खाता स्टैंडर्ड है, तो आपको सिर्फ 5% ब्याज देना होगा (सरकार ब्याज में छूट देगी).

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन?

अगर आप 18 साल से ज़्यादा उम्र के हैं और नीचे दिए गए किसी भी काम से जुड़े हैं, तो आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं:

दर्जी, धोबी, नाई

सुनार, लोहार, मूर्तिकार

जूता बनाने वाले, राजमिस्त्री, नाव निर्माता

खिलौना बनाने वाले, टोकरी-झाड़ू बनाने वाले

अस्त्रकार, पत्थर तोड़ने/तराशने वाले, फिशिंग नेट या माला बनाने वाले

कैसे करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन: pmvishwakarma.gov.in पर जाकर

ऑफलाइन आवेदन: नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?

आवेदन करते समय ये दस्तावेज जरूर रखें, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है:

आधार कार्ड और पैन कार्ड

एक्टिव मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

जाति प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र

बैंक अकाउंट पासबुक और पहचान पत्र

Also read : Bank FD on High Rates : ये बैंक अब भी दे रहे 9.10% तक ब्याज, रेट कट के बाद भी हाई रिटर्न बुक करने का मौका

तो अगर आप भी अपने हुनर को पहचान दिलाना चाहते हैं और सरकार की मदद से अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं, तो ये मौका मत चूकिए! ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखिए और आज ही आवेदन कर दीजिए.

loan Interest Rate Narendra Modi