scorecardresearch

Speed Post New Charges: पोस्ट ऑफिस में 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव, जुड़ेंगे 6 नए फीचर, स्पीड पोस्ट होगा महंगा, छात्रों को रियायत

भारत में 1986 से चल रही स्पीड पोस्ट में बुधवार 1 अक्टूबर 2025 से नया टैरिफ और नई सुविधाएं लागू होंगी. इसमें OTP डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट, SMS अलर्ट, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और यूजर रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

भारत में 1986 से चल रही स्पीड पोस्ट में बुधवार 1 अक्टूबर 2025 से नया टैरिफ और नई सुविधाएं लागू होंगी. इसमें OTP डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट, SMS अलर्ट, रीयल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और यूजर रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
India Post Changes

पोस्ट ऑफिस ने स्पीड पोस्ट को और मजबूत व भरोसेमंद बनाने के लिए 6 नए फीचर्स जोड़े हैं.(Image: X/@IndiaPostOffice)

Post Office Speed Post New Tarriff and 6 more feature: पोस्ट ऑफिस सेवाओं में बुधवार 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव नजर आएंगे. भारत में 40 साल से भरोसे का पर्याय बने स्पीड पोस्ट कल से महंगे हो रहे हैं. डाक विभाग (DoP) ने स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट) टैरिफ में बदलाव किया है. 12 साल बाद विभाग ने स्पीड पोस्ट चार्ज में बदलाव करने का फैसला किया है. कुछ जगह के लिए शुल्क में कमी की गई है तो वहीं ज्यादातर के लिए चार्ज बढ़ाया गया है.

1 अक्टूबर 2025 से पोस्ट ऑफिस की स्पीड पोस्ट सर्विस में नया टैरिफ लागू होगा और इसे और भरोसेमंद बनाने के लिए कई नई सेवाएं भी जोड़ी गई हैं. विभाग का कहना है कि यह कदम समयानुकूल होने के साथ-साथ बढ़ती लागत और आधुनिक सेवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उठाया गया है.

Advertisment

Also read : ePassbook Post Office : पोस्ट आफिस की PPF, SSY, NSC जैसी सेविंग्स स्कीम में कभी भी चेक करें अपना बैलेंस, ये है प्रॉसेस

स्पीड पोस्ट पर कल से लगेगा नया चार्ज

वजन/दूरी

Local

 

upto 200 Kms.

201 to 500 Kms.

501 to 1000 Kms.

1001 to 2000 Kms.

Above 2000 Kms.

Up to 50 grams

 

19

47

47

47

47

47

51 grams to 250 grams

 

24

59

63

68

72

77

251 grams to 500 grams

 

28

70

75

82

86

93

पुरानी टैरिफ

वजन/दूरी

लोकल

Up to 200 Kms.

201 to 1000 Kms.

1001 to 2000 Kms.

Above 2000 Kms.

Up to 50 grams

Rs 15

Rs 35

Rs 35

Rs 35

Rs 35

51 grams to 200 grams

Rs 25

Rs 35

Rs 40

Rs 60

Rs 70

201 grams to 500 grams

Rs 30

Rs 50

Rs 60

Rs 80

Rs 90

Additional 500 grams or part thereof

Rs 10

Rs 15

Rs 30

Rs 40

Rs 50

कल से स्पीड पोस्ट में रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शरू हो रही है, यानी आपका पत्र या पार्सल सीधे सिर्फ़ उसे मिलेगा जिसे आपने भेजा है या उसका अधिकृत व्यक्ति. इसके लिए प्रति आइटम सिर्फ 5 रुपये प्लस लागू जीएसटी देना होगा. इसी तरह, OTP डिलीवरी की सुविधा भी है. इसमें आइटम सिर्फ़ तभी दिया जाएगा जब रिसीवर ने डिलीवरी स्टाफ को भेजा गया OTP सही ढंग से कन्फर्म कर दिया हो. इसके लिए भी प्रति आइटम 5 रुपये प्लस लागू जीएसटी चार्ज लगेगा. इसके अलावा, विशेष छूट की व्यवस्था भी की गई है. छात्रों को स्पीड पोस्ट पर 10% और नए बल्क कस्टमर्स को 5% की छूट मिलेगी, जिससे यह सेवा और किफ़ायती और ग्राहकों के लिए आसान बनेगी.

इन 6 नए फीचर के साथ स्पीड पोस्ट सेवा पहले से होगी बेहतर

डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट को और मजबूत व भरोसेमंद बनाने के लिए कई नई सर्विसेज जोड़ी हैं.

1. OTP बेस्ड सिक्योर डिलीवरी

स्पीड पोस्ट में अब OTP आधारित सुरक्षित डिलीवरी सुविधा होगी. डिलीवरी सिर्फ उसी व्यक्ति को होगी जिसने OTP के माध्यम से पहचान पुष्टि की हो. यह सुविधा डाक आइटम की सुरक्षा और भरोसेमंद डिलीवरी सुनिश्चित करती है.

2. ऑनलाइन पेमेंट सर्विस

ग्राहक अब स्पीड पोस्ट के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इससे काउंटर पर लंबी लाइनों और नकद लेन-देन की समस्या खत्म हो जाएगी. भुगतान तुरंत सुरक्षित और ट्रैक करने योग्य होगा.

3. SMS बेस्ड डिलीवरी नोटिफिकेशन

ग्राहकों को उनके आइटम की स्थिति पर SMS के जरिए सूचना मिलेगी. डिलीवरी की हर स्टेप पर अलर्ट भेजे जाएंगे. इससे ग्राहक हमेशा अपने आइटम की लोकेशन और डिलीवरी स्टेटस जान पाएंगे.

4. आसान होगी ऑनलाइन बुकिंग सर्विसेज

अब स्पीड पोस्ट के आइटम घर बैठे ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. इसके लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है. यह सुविधा समय की बचत और आसान प्रोसेस सुनिश्चित करती है.

5. रीयल-टाइम अपडेट

ग्राहक अपने आइटम की स्थिति को वास्तविक समय में देख पाएंगे. यह सुविधा डाक आइटम की ट्रैकिंग को आसान और पारदर्शी बनाती है. इससे किसी भी देरी या गड़बड़ी का तुरंत पता लगाया जा सकता है.

6. रजिस्ट्रेशन की सुविधा

ग्राहक स्पीड पोस्ट सेवा के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन से आइटम की डिलीवरी और ट्रैकिंग आसान हो जाएगी. यह सुविधा नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए तेज और सुरक्षित अनुभव प्रदान करती है.

Also read : Post Office Interest Rate: दो दिन में लॉक कर लें हायर इंटरेस्ट रेट, 1 अक्टूबर से घट सकती हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें

आखिरी बार 2012 में हुआ था बदलाव

अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट का चार्ज अंतिम बार अक्टूबर 2012 में संशोधित किया गया था. लगातार सुधारों को बनाए रखने, बढ़ती परिचालन लागतों को पूरा करने और नए नवाचारों में निवेश करने के लिए अब स्पीड पोस्ट (डाक्युमेंट) के चार्ज में बदलाव किया गया है. नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी.

विभाग कहना है कि ये सभी कदम इंडिया पोस्ट की उस कोशिश का हिस्सा हैं जिसमें वह अपनी सेवाओं को और सुरक्षित, पारदर्शी और टेक्नोलॉजी-समर्थित बनाने की दिशा में काम कर रही है. नई सुविधाओं और भरोसेमंद सर्विस के साथ स्पीड पोस्ट लगातार बदलती ज़रूरतों के हिसाब से खुद को अपडेट कर रहा है और देश का सबसे भरोसेमंद और किफायती डिलीवरी विकल्प बना हुआ है.

India Post