/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/14/post-office-scheme-for-double-saving-2025-07-14-13-19-31.jpg)
Post Office Scheme: ऐ विनोद! पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में पैसा होगा डबल? TD, SCSS, KVP या सेविंग अकाउंट, क्या है सही विकल्प. (Image: X/@IndiaPostOffice)
Which Post Office scheme can double your money? भाई विनोद, पैसा तो हर कोई जोड़ता है, लेकिन जब तक सही जगह नहीं लगाओगे, तब तक वो डबल कैसे होगा? यह बात आपको आपके पड़ोसी भी कह सकते हैं और पोस्ट ऑफिस के बाबू भी. लेकिन असल सवाल ये है कि क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस की कौन-सी स्कीम मेच्योरिटी पर आपके पैसों को डबल कर सकती है? हाल ही में डाक विभाग ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है, जिसमें लोगों से इसी से मिलता-जुलता सवाल पूछा गया है.
किस पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसा होगा डबल?
अपने पोस्ट में विभाग ने सवाल के साथ चार विकल्प - टाइम डिपॉजिट खाता (TD), सेविंग खाता, किसान विकास पत्र (KVP), और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) लोगों के सामने रखे हैं. खास बात है कि इस पोस्ट में जवाब का संकेत भी मौजूद है.
भैया, इस सवाल का जवाब जल्दी से कमेंट सेक्शन में दीजिए।
— India Post (@IndiaPostOffice) July 12, 2025
Hint - इसमें केवल 1000 रुपए से खाता खोलने पर 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है और पैसा 115 महीने में दोगुना हो जाता है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - https://t.co/YwQtQrcbtH#IndiaPost#IndiaPostSchemes… pic.twitter.com/7YZmuNPvVO
इन चारों विकल्पों में से आपका का पैसा वाकई में पोस्ट ऑफिस की किस स्कीम में डबल हो सकता है और इसमें कितना समय लगेगा आइए जानते हैं.
क्या है सही जवाब?
TD, SCSS, KVP और सेविंग अकाउंट, चारों में से किस स्कीम में आपका पैसा डबल हो सकता है? अपने पोस्ट में इंडिया पोस्ट ने संकेत दिया है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये से खाता खोलने पर 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है और पैसा 115 महीने में दोगुना हो जाता है. इसका सही जवाब रुल ऑफ 72 में छिपा है. पहले समझिए क्या है Rule of 72?
Also read : Rule of 72: आपका पैसा कब होगा डबल? रूल 72 से मिनटों में मिलेगा जवाब
कितने समय में पैसा होगा डबल? Rule of 72 से मिलेग जवाब
रूल ऑफ 72 एक आसान फॉर्मूला है जो ये बताता है कि किसी तय ब्याज दर पर आपका पैसा किसी स्कीम में कितने समय में डबल हो जाएगा. बस इसके लिए आपको 72 में स्कीम पर मिलने वाले सालाना ब्याज दर से भाग देना है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी जमा की हुई रकम कितने समय डबल हो जाएगी, तो एक आसान तरीका है - ब्याज दर से 72 को भाग दीजिए. जैसे अगर किसी स्कीम में सालाना ब्याज 6% है, तो 72 / 6 = 12 साल, यानी आपका पैसा 12 साल में डबल हो जाएगा. इसी तरह अगर ब्याज दर 8% है, तो पैसा 9 साल में और अगर ब्याज 24% है, तो सिर्फ 3 साल में डबल हो जाएगा. इस आसान नियम को "Rule of 72" कहते हैं और ये निवेश की प्लानिंग में बहुत काम आता है.
अब इसी फार्मूले को पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट खाता (TD), सेविंग खाता, किसान विकास पत्र (KVP), और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसे स्कीम्स पर अप्लाई करिए.
1. पोस्ट ऑफिस 5 की एफडी (TD)
सालाना ब्याज: 6.90 से 7.50 तक फीसदी
72/6.90 = 10.43 साल या 123 महीने
72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने
रुल 72 के हिसाब से इस स्कीम में 115 - 123 महीने में आपका पैसा डबल होगा.
2. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
सालाना ब्याज: 4 फीसदी
72/4 = 18 साल या 216 महीने
रुल 72 के हिसाब से 216 महीने में यहां आपका पैसा डबल होगा.
3. किसान विकास पत्र (KVP)
सालाना ब्याज: 7.50 फीसदी
72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने
रुल 72 के हिसाब से 115 महीने में यहां आपका पैसा डबल होगा.
4. सीनियर सिटीजेंस सेविंग स्कीम (SCSS)
सालाना ब्याज: 8.20 फीसदी
72/8.20 = 8.8 साल या करीब 106 महीने
रुल 72 के हिसाब से 106 महीने में यहां आपका पैसा डबल होगा.
पोस्ट ऑफिस द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब है - किसान विकास पत्र. इसमें निवेश पर फिलहाल सालाना 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें पैसा लगाने पर करीब 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में डबल हो जाएगा.
किसान विकास पत्र स्कीम से जुड़ी जरूरी जानकारी
कौन खोल सकता है खाता?
- कोई भी व्यस्क व्यक्ति अकेले के नाम पर
- संयुक्त खाता (अधिकतम 3 लोगों के साथ)
- माता-पिता या अभिभावक, नाबालिग बच्चे के नाम पर
- मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए उसका अभिभावक
कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
- मिनिमम 1000 रुपये से खाता खुलता है
- उसके बाद 100 रुपये के गुणक जैसे 100, 500, 1000, 5000 रुपये जितनी चाहें उतनी राशि जमा की जा सकती है
- कोई अधिकतम सीमा नहीं है
- इस योजना में आप कितने भी खाते खोल सकते हैं.
कितने समय में स्कीम होगी मेच्योर
आपकी जमा राशि परिपक्वता अवधि पूरी होने पर अपने आप डबल हो जाती है
यह समय सरकार (वित्त मंत्रालय) समय-समय पर तय करती है
अभी यह अवधि है लगभग 9 साल 7 महीने
गिरवी रखने की सुविधा
- जरूरत पड़ने पर इस खाते को गिरवी या ट्रांसफर किया जा सकता है
- इसके लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन देना होता है
- आप इसे इन संस्थाओं के पास गिरवी रख सकते हैं:
- भारत के राष्ट्रपति या राज्यपाल
- आरबीआई, शेड्यूल्ड बैंक, सहकारी बैंक
- सरकारी/निजी कंपनी, नगर निकाय
- हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
समय से पहले खाता बंद करने की शर्तें
- केवीपी को परिपक्वता से पहले कुछ शर्तों के तहत बंद किया जा सकता है:
- खाताधारक (या संयुक्त खाता धारक) की मौत
- गिरवी रखने की स्थिति में सरकारी अधिकारी द्वारा जब्ती
- कोर्ट के आदेश पर
- खाता खोलने की तारीख से 2 साल 6 महीने बाद
किसी और को खाता ट्रांसफर करना
- खाता निम्न स्थिति में दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है:
- खाताधारक की मृत्यु पर नॉमिनी या कानूनी वारिस को
- संयुक्त खाता धारक को
- कोर्ट के आदेश पर
- अगर खाता गिरवी रखा गया है तो अधिकृत संस्था को
इस तरह, किसान विकास पत्र एक सुरक्षित और भरोसेमंद योजना है जिसमें आपका पैसा समय के साथ दोगुना हो जाता है और साथ ही आपको निवेश, गिरवी, ट्रांसफर जैसी पूरी सुविधा भी मिलती है.