scorecardresearch

NFO Alert: निप्पॉन इंडिया के नए लो रिस्क फंड में कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन? इस Nifty 1D रेट लिक्विड ETF में और क्या है खास

Nippon India New Fund Offer : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जो कम रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है.

Nippon India New Fund Offer : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जो कम रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO, NFO Alert, NFO Review, Nippon India NFO, Nippon India Mutual Fund NFO, Mutual Fund NFO, Nippon India ETF NFO, Nippon India Nifty 1D Rate ETF

Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF उन लोगों के लिए सही विकल्प हो सकता है जो कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी वाला इनवेस्टमेंट ऑप्शन तलाश रहे हैं. (AI Generated Image)

Nippon India New Fund Offer : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) ने एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया है, जो कम रिस्क वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है. निप्पॉन इंडिया निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ (Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF – Growth) के नाम से लॉन्च यह स्कीम एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो Nifty 1D Rate Index को ट्रैक करेगा. इस NFO का उद्देश्य अपने निवेशकों को कम रिस्क में हाई लिक्विडिटी और स्टेबल रिटर्न देना है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही है जो शॉर्ट टर्म के लिए सुरक्षित और बेहतर लिक्विडिटी वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन खोज रहे हैं.

NFO की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी

इस NFO के जरिये लॉन्च किया जा रहा ETF मुख्य तौर पर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-Sec), ट्रेजरी बिल्स (T-Bills), रेपो, रिवर्स रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो जैसे इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करेगा. स्कीम का फोकस लिक्विड और लो रिस्क इंस्ट्रूमेंट्स पर रहेगा जिससे निवेशकों को स्टेबल रिटर्न के साथ-साथ हाई लिक्विडिटी मिल सके. यह स्कीम पूरी तरह से Nifty 1D Rate Index को ट्रैक करेगी. इसमें 95% से 100% तक निवेश इसी इंडेक्स से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. बाकी 0% से 5% हिस्सा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और कैश में रखा जाएगा.

Advertisment

Also read : Nippon इंडिया एएमसी के 3 फंड 20 साल में सब पर भारी, 29 से 36 गुना रिटर्न देकर टॉप 5 इक्विटी स्‍कीम में शामिल

स्कीम का रिस्क लेवल 

इस ETF को रिस्कोमीटर पर ‘Low’ यानी कम रिस्क की रेटिंग मिली है. यानी इसमें निवेश करना तुलनात्मक रूप से सुरक्षित माना गया है. स्कीम का संभावित रिस्क क्लास (Potential Risk Class) A-I है, जिसका मतलब है तुलनात्मक रूप से लो रिस्क इंटरेस्ट रेट रिस्क (Relatively Low Interest Rate Risk) और लो क्रेडिट रिस्क (Low Credit Risk).

यह उन निवेशकों के लिए सही है जो हाई लिक्विडिटी और स्टेबल करेंट इनकम के साथ शॉर्ट टर्म के लिए सुरक्षित इनवेस्टमेंट ऑप्शन चाहते हैं.

Also read : 10 साल के दबंग ! इन 7 इक्विटी फंड ने SIP पर 27% तो लंपसम पर 23% तक दिया सालाना रिटर्न, रेटिंग भी हाई

NFO की तारीख और अन्य डिटेल

  • NFO ओपनिंग डेट: 16 जुलाई 2025

  • NFO क्लोजिंग डेट: 18 जुलाई 2025

  • रीओपनिंग: 30 जुलाई 2025 से पहले

  • प्रति यूनिट कीमत: 1,000 रुपये

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट: 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टिपल में

Also read : Best SIP Return: एसआईपी पर 5 साल में पैसे डबल करने वाले 7 फंड, 30 से 32% तक सालाना रिटर्न, 4 से 5 स्टार रेटिंग

पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी का फायदा

यह एक पैसिवली मैनेज्ड ETF है जो Nifty 1D Rate Index को रिफ्लेक्ट करेगा. फंड मैनेजर इंडेक्स के हिसाब से ही निवेश करेंगे, जिससे स्कीम में ट्रैकिंग एरर बहुत कम रहने की उम्मीद है. इसमें डेरिवेटिव्स, कॉर्पोरेट डेब्ट, एटी1 बॉन्ड्स, या फॉरवर्ड सिक्योरिटीज में कोई निवेश नहीं किया जाएगा, जिसके चलते रिस्क और भी कम रहने की संभावना होगी.

Also read : Best Multi Cap Funds: 5 साल में पैसे 4 गुना तक करने वाले 7 मल्टी कैप फंड, बैलेंस्ड एप्रोच के साथ 25 से 32% सालाना रिटर्न

स्कीम का लोड स्ट्रक्चर

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के इस ETF में किसी भी तरह का एग्जिट लोड लागू नहीं है. ईटीएफ में आम तौर पर एक्सपेंस रेश्यो भी काफी कम होता है. इस स्कीम का टैक्स ट्रीटमेंट लिक्विड फंड्स की तरह होगा, जिसके लिए निवेशकों को अपने टैक्स एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए. 

अगर आप एक ऐसा इनवेस्टमेंट ऑप्शन तलाश रहे हैं जिसमें रिस्क कम हो, लिक्विडिटी ज्यादा हो और कैश जैसे इंस्ट्रूमेंट्स से थोड़ा बेहतर रिटर्न मिले, तो Nippon India Nifty 1D Rate Liquid ETF – Growth आपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है. खास तौर पर उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है, जो शॉर्ट टर्म के लिए फंड पार्क करना चाहते हैं. हालांकि निवेश से पहले इस बात पर जरूर गौर करें कि यह स्कीम आपके निवेश के लक्ष्य के साथ किस हद तक मेल खाती है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Nippon Nippon India Mutual Fund New Fund Offer Nfo