scorecardresearch

RD: पोस्ट ऑफिस में SIP की तरह कर सकते हैं निवेश, 5000 रुपये मंथली निवेश पर बनेगा इतना मैच्योरिटी फंड

Post Office Savings Scheme: पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इसमें SIP की तरह थोड़ा-थोड़ा करके निवेश कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है.

Post Office Savings Scheme: पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इसमें SIP की तरह थोड़ा-थोड़ा करके निवेश कर सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office Small Saving Scheme New Rule, post office time deposit, post office fd, potd, Post Office RD, Post Office SCSS, MIA, Post Office Monthly Income Account, National Saving Certificate, Post Office NSC, PPF, Post Office PPF, Kisan Vikas Patra, Post Office KVP, Post Office MSSC, Mahila Samman Savings Certificate, Sukanya Samriddhi Account Scheme, Post SSY

Post Office RD स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है. (Image: FE File)

Post Office Recurring Deposit Calculator: पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Schemes) का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इसमें एसआईपी (SIP) की तरह निवेश किया जा सकता है. डाक विभाग के इस स्कीम की खास बात ये है कि आरडी में निवेशक का पैसा एक साथ ब्लॉक नहीं होता है. मसलन इसमें निवेशकों को थोड़ी-थोड़ी करके मंथली बेसिस पर अपनी सेविंग निवेश करने की सुविधा है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी पर सालाना 6.7 फीसदी की दर से (तिमाही कंपाउंडेड) ब्याज दे रही है जो कई प्रमुख बैंक के विभिन्न टेन्योर वाले एफडी पर मिल रहे ब्याज के बराबर है.

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी की तरह सुरक्षित निवेश विकल्प है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. इसमें जमा पर बेहतर रिटर्न भी मिलती है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग-अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश करते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.

कितना कर सकते हैं जमा

Advertisment

पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings) की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 100 रुपये मंथली डिपॉजिट जरूरी है. इसके बाद 10 के मल्टीपल में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है. इसकी कोई लिमिट नहीं है. पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट कैश या चेक के जरिए खोला जा सकता है. अगर कोई निवेशक महीने की 15 तारीख के पहले अकाउंट खुलवाता है तो अगला डिपॉजिट 15 तारीख तक जमा करना होगा. वहीं अगर आरडी अकाउंट महीने की 15 तारीख के बाद खुलता है तो अगला डिपॉजिट 16 से महीने के लॉस्ट वर्किंग डे के बीच होना चाहिए.

Also read : LIC MF SIP : एलआईसी 30 साल पहले लाया 3 स्कीम, सिर्फ 2000 रुपये मंथली जमा करने वालों को मिला 50 से 60 लाख रुपये

मैच्योरिटी के नियम

रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट). संबंधित पोस्ट ऑफिस में एप्लिकेशन देकर इस अकाउंट को अगले 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अकाउंट एक्सटेंड के दौरान लागू ब्याज दर समान रहेगी जिस पर 5 साल पहले आरडी अकाउंट खोला गया था. निवेशकों के लिए खास बात ये है कि एक्सटेंड आरडी अकाउंट को अगले 5 साल के दौरान किसी भी समय बंद कराया जा सकता है.

मंथली निवेश पर कितना बनेगा मैच्योरिटी फंड

जैसा की हम सभी जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है. इसमें जमा पर फिलहाल 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इस हिसाब अकाउंट खुलवाने की तारीख से अगले 5 साल तक अगर कोई निवेशक मंथली बेसिस पर 5000 रुपये जमा करता है तो मैच्योरिटी फंड कितना बनेगा और जमा पर कितना फायदा होगा. आइए कैलकुलेशन से समझते हैं.

हर महीने 5,000 रुपये जमा पर फायदा

मंथली जमा: 5,000 रुपये

अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 6.7 फीसदी

मैच्योरिटी पर रकम: 3,56,829 रुपये

कुल निवेश: 3,00,000 रुपये

फायदा: 56,829 रुपये

5 साल अकाउंट एक्सटेंड करने पर

मंथली जमा: 5,000 रुपये

अवधि: 10 साल

ब्याज दर: 6.7 फीसदी

मैच्योरिटी पर रकम: 8,54,273 रुपये

कुल निवेश: 6,00,000 रुपये

फायदा: 2,54,273 रुपये

Also read : Mutual Fund: 1 साल में 59%, 5 साल में 31% और 10 साल में 20% रिटर्न ! इस स्कीम ने हर बार बेंचमार्क को पछाड़ा, क्या है सीक्रेट?

Post Office RD: कौन खोल सकता है आरडी अकाउंट

कोई भी एडल्ट सिंगल अकाउंट

ज्वॉइंट अकाउंट (3 एडउल्ट तक मिलकर) 

माइनर के नाम से अभिभावक

10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी माइनर खुद के नाम से

Post Office Small Savings Post Office Schemes RD Recurring Deposit