/financial-express-hindi/media/media_files/fiujzQcvra5yQgWZmsD6.jpg)
LIC Schemes: एलआईसी को अपने इंश्योरेंस स्कीम के लिए जाना जाता है, जिसमें भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेशक पैसा लगाते हैं. (Pixabay)
LIC Mutual Fund Oldest Schemes : एलआईसी (LIC) को अपने इंश्योरेंस स्कीम के लिए जाना जाता है, जिसमें भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेशक पैसा लगाते हैं. इन स्कीम में ज्यादातर की मैच्योरिटी लंबी अवधि वाली होती है. लेकिन LIC में निवेश का और भी विकल्प हैं, जो आपकी जमा पर इंश्योरेंस स्कीम की तुलना में बहुत ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. ये विकल्प हैं एलआईसी म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम.
एलआईसी म्यूचुअल फंड की 3 पुरानी स्कीम हैं, जिनको बाजार में आए 30 साल या ज्यादा हो गए हैं. ये तीनों ही स्कीम अपने लॉन्च के बाद से अबतक निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. जिन्होंने इनमें सिर्फ हर महीने 2000 रुपये निवेश किया, अब उनके पास 50 लाख से 60 लाख रुपये हो गए होंगे. आप सोच रहे होंगे कि इतना हाई रिटर्न देने वाली स्कीम कौन सी हैं. तो जानते हें इन तीनों म्युचुअल फंड स्कीम की डिटेल.
LIC MF Large Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्जकैप फंड 30 साल पहले अप्रैल 1994 में लॉन्च हुआ था. 30 साल में SIP करने वालों को 11.59 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इस फंड में 2000 रुपये की मंथली SIP 30 साल में करीब 60 लाख रुपये बन गई. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये लम्प सम और 1000 रुपये की SIP की जा सकती है.
मंथली SIP : 2000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 30 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 11.59%
30 साल में कुल निवेश : 7,30,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 59,49,353 रुपये
पोर्टफोलियो में स्टॉक : HDFC Bank, RIL, Larsen & Toubro, Infosys, Maruti Suzuki
LIC MF Flexi Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड फ्लेक्सीकैप फंड 31 साल पहले 15 अप्रैल 1993 को लॉन्च हुआ था. 31 साल में SIP करने वालों को 11 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इस फंड में 2000 रुपये की मंथली SIP 31 साल में करीब 59 लाख रुपये बन गई. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये लम्प सम और 1000 रुपये की SIP की जा सकती है.
मंथली SIP : 2000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 31 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 11%
30 साल में कुल निवेश : 7,54,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 58,88,217 रुपये
पोर्टफोलियो में स्टॉक : HDFC Bank, HUL, Piramal Pharma, Sudarshan Chemical, Tech Mahindra
LIC MF Aggressive Hybrid Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड हाइब्रिड फंड 32 साल पहले 31 मार्च 1992 को लॉन्च हुआ था. 32 साल में SIP करने वालों को 9.8 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. इस फंड में 2000 रुपये की मंथली SIP 32 साल में करीब 50 लाख रुपये बन गई. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये लम्प सम और 1000 रुपये की SIP की जा सकती है.
मंथली SIP : 2000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 32 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 9.8%
30 साल में कुल निवेश : 7,78,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,81,806 रुपये
पोर्टफोलियो में स्टॉक : HDFC Bank, ICICI Bank, Reliance Ind, Infosys, Trent
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
(नोट : हमने यहां सिर्फ स्मॉलकैप फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)