scorecardresearch

सालों से परिवारों की सुरक्षा करता आ रहा है पोस्ट ऑफिस का PLI प्लान, 19 की उम्र में भी ले सकते हैं 50 लाख तक बीमा कवर, फुल डिटेल

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस सर्विस है, जो 19 साल की उम्र से ही 50 लाख रुपये तक का कवर देती है और हर उम्र और जरूरत के हिसाब से ये योजनाएं उपलब्ध कराती है. नीचे फुल डिटेल देखें.

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस सर्विस है, जो 19 साल की उम्र से ही 50 लाख रुपये तक का कवर देती है और हर उम्र और जरूरत के हिसाब से ये योजनाएं उपलब्ध कराती है. नीचे फुल डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office from India post

PLI सरकारी गारंटी के साथ सरल, सुरक्षित और हाई बोनस के विकल्पों के साथ देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघरों में आसानी से उपलब्ध है. (Image: X/@IndiaPostOffice)

India’s oldest Life Insurance service, Postal Life Insurance PLI Plan: क्या आप जानते हैं कि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) भारत की सबसे पुरानी लाइफ इंश्योरेंस सर्विस है, जो 100 साल से भी अधिक समय से परिवारों को सुरक्षा कवरेज दे रही है. PLI में 19 साल की उम्र से ही शामिल होकर आप 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर ले सकते हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें हर आयु और जरूरत के हिसाब से पॉलिसी उपलब्ध हैं, जो सुरक्षा के साथ-साथ बोनस और टैक्स लाभ भी देती हैं. ये प्लान देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघरों में आसानी से उपलब्ध है और सरकारी गारंटी के साथ भरोसेमंद विकल्प है.

Also read : SBI Clerk Admit card OUT: एसबीआई 6,589 क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट जारी, यहां से करें डाउनलोड

Advertisment

PLI न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि यह हर आयु और जरूरत के हिसाब से पॉलिसी विकल्प भी प्रदान करती है. आइए, आसान भाषा में समझते हैं

Whole Life Assurance - Suraksha

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance -Suraksha) पॉलिसी लाइफटाइम सुरक्षा कवर का भरोसा देती है. इस पॉलिसी के तहत 80 साल की उम्र में आपको बोनस मिलता है और अगर पॉलिसीहोल्डर्स के साथ बीच में कुछ अनहोनी हो जाती हैं, तो उनके परिवार को पूरी राशि का लाभ मिलता है. यह योजना हर उम्र के लिए एक स्थायी सुरक्षा कवच के रूप में उपलब्ध है.

Endowment Assurance - Santosh

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की संतोष (Endowment Assurance - Suraksha) पॉलिसी आपके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों के अनुसार सुरक्षा प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आपकी पॉलिसी 35, 40, 50 या 60 साल की उम्र में मैच्योर हो. अगर किसी अप्रत्याशित घटना के कारण पॉलिसीहोल्डर्स बीच में नहीं रहते हैं, तो उनके नॉमिनी को पूरी तय राशि मिलती है. यह पॉलिसी वित्तीय सुरक्षा के साथ भविष्य की योजना को भी आसान बनाती है.

Convertible Whole Life - Suvidha

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की सुविधा (Convertible Whole Life - Suvidha) पॉलिसी गुजरते वक्त के साथ फ्लेक्सिबिलिटी देती है. इस पॉलिसी में शुरुआत होल लाइफ कवर से होती है और 5 साल बाद इच्छानुसार इसे Endowment प्लान में बदला जा सकता है. यह पॉलिसी सुरक्षा और लचीलापन दोनों के साथ आपके भविष्य की वित्तीय योजना को आसान बनाती है.

Anticipated Endowment - Sumangal

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की सुमंगल (Anticipated Endowment - Sumangal) पॉलिसी उन लोगों के लिए खास है जिन्हें बीच-बीच में कैश की जरूरत होती है. इस पॉलिसी में नियमित अंतराल पर पेमेंट मिलता है और अंत तक पूरा बीमा कवर सुरक्षित रहता है. यह मनी-बैक पॉलिसी सुरक्षा और वित्तीय लचीलापन दोनों के साथ उपलब्ध है.

Yugal Suraksha

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की युगल सुरक्षा (Yugal Suraksha) पॉलिसी शादीशुदा जोड़ों के लिए खास है. इस पॉलिसी के तहत पति-पत्नी दोनों एक ही कवर के तहत सुरक्षित रहते हैं. बोनस सहित भुगतान जीवनसाथी को या पॉलिसी मैच्योर होने पर मिलता है, जिससे जोड़ों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित बनता है.

Bal Jeevan Bima

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की बाल जीवन बीमा (Bal Jeevan Bima) पॉलिसी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए बनाई गई है. इस पॉलिसी के तहत यदि माता-पिता के साथ कोई अप्रत्याशित घटना होती है, तब भी बच्चा पूरी सुरक्षा के साथ लाभ प्राप्त करता है. इसे बच्चों के भविष्य के लिए एक सच्चा उपहार माना जा रहा है.

अगर आप सुरक्षित और भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस प्लान की तलाश में हैं, तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह योजना सरल और सुरक्षित है, पूरी तरह सरकारी समर्थित है, आपकी जेब पर हल्की पड़ती है, इसमें उच्च बोनस का लाभ मिलता है और यह देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघरों में आसानी से उपलब्ध है.

Post Office Schemes India Post