scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस की इंश्योरेंस स्कीम, एक प्रीमियम में पति-पत्नी को 50 लाख तक का जीवन बीमा, जानिए फायदे, नियम और बोनस डिटेल्स

Postal Life Insurance: अगर आप और आपके जीवनसाथी साथ में बीमा लेना चाहते हैं, तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की युगल सुरक्षा पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें एक ही पॉलिसी में दोनों को कवर किया जाता है और प्रीमियम भी काफी कम है.

Postal Life Insurance: अगर आप और आपके जीवनसाथी साथ में बीमा लेना चाहते हैं, तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की युगल सुरक्षा पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें एक ही पॉलिसी में दोनों को कवर किया जाता है और प्रीमियम भी काफी कम है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Yugal Suraksha Policy

Yugal Suraksha: पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की 'युगल सुरक्षा पॉलिसी' है डबल फायदा देने वाली स्कीम. (Image: X/@IndiaPostOffice)

Postal Life Insurance’s Yugal Suraksha:पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance - PLI) की ज्वॉइंट लाइफ एश्योरेंस यानी युगल सुरक्षा प्लान (Yugal Suraksha Plan) उन विवाहित जोड़ों के लिए एक खास जीवन बीमा विकल्प है, जो एक ही पॉलिसी में दोनों को सुरक्षा देती है. इस पॉलिसी की खास बात यह है कि एक ही प्रीमियम में पति-पत्नी दोनों को बीमा कवरेज और बोनस का लाभ मिलता है, जिससे यह योजना वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ परिवार के भविष्य की भी गारंटी देती है.

इंडिया पोस्ट ने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की युगल सुरक्षा पॉलिसी को लेकर एक खास पोस्टर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को एक ही पॉलिसी में 50 लाख रुपये तक ज्वॉइंट लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. यह पॉलिसी कम प्रीमियम में अधिक बोनस देती है और 3 साल बाद लोन सुविधा भी उपलब्ध कराती है.

Advertisment

इस पोस्टर में संदेश दिया गया है कि प्यार साझा होता है, तो जीवन बीमा क्यों नहीं?" यानी यह योजना उन कपल्स के लिए आईडियल है जो साथ में सुरक्षित भविष्य की योजना बनाना चाहते हैं.

Also read : निवेश के लिए बेस्‍ट 3 पीएसयू बैंक स्‍टॉक, करंट प्राइस पर खरीदें तो मिल सकता है बेहतर रिटर्न

क्या है युगल सुरक्षा प्लान?

यह एक ज्वॉइंट लाइफ एंडोमेंट एश्योरेंस प्लान (Joint Life Endowment Assurance Plan) है जिसमें पति-पत्नी, दोनों का जीवन एक ही बीमा पॉलिसी में कवर किया जाता है. इनमें से कम से कम एक जीवनसाथी PLI पॉलिसी के लिए पात्र होना चाहिए.

पोस्ट ऑफिस की युगल सुरक्षा प्लान में 20,000 रुपये की मिनिमम बीमा राशि अनिवार्य है. यानी कम से कम बीमा राशि 20,000 रुपये होनी चाहिए. बीमा की रकम 10,000 रुपये के गुणकों जैसे 30,000, 50,000, 70,000 रुपये में हो सकती है. अगर आप 40,000 रुपये से ज्यादा का बीमा लेते हैं, तो हर 10,000 रुपये की बढ़त पर 1 रुपये की छूट मिलेगी.

Also read : NFO Review : कोटक एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्‍च, 5,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश, अर्निंग पर रहेगा फोकस

कितना देना होगा प्रीमियम

अगर आप और आपके पार्टनर एक साथ जीवन बीमा लेना चाहते हैं, तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की Yugal Suraksha Policy एक शानदार विकल्प हो सकती है. इसमें एक ही पॉलिसी के तहत पति-पत्नी दोनों को बीमा कवरेज मिलता है और प्रीमियम भी बेहद कम होता है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पॉलिसीहोल्डर की उम्र और टर्म (Policy Term) पर निर्भर करता है.

मिसाल के लिए, अगर पति-पत्नी दोनों की उम्र 25 साल है और आप 20 साल की पॉलिसी लेते हैं, तो मंथली प्रीमियम 42 रुपये आएगी. नीचे 10,000 रुपये की बीमा पर टर्म के हिसाब से मंथली आने वाले प्रीमियम का ब्योरा चार्ट दिया गया है.

10,000 रुपये की बीमा पर टर्म के हिसाब से मंथली प्रीमियम
एक्विवेलेंट एज567891011121314151617181920
21.1911591361181049384777064595551484542
22.1911591361181049384777064595551484542
23.1911591361181049384777064595551484542
24.1911591361181049384777064595551484542
251911591361181049384777064605551484542
26.1911591361181049384777064605551484542
27.1911591361181049384777065605552484542
28.1911591361181059384777065605552484542
29.1911591361181059484777065605652484543
30.1911591361181059485777065605652494643
31.1911591361181059485777165605652494643
32.1911591361181059485777165605652494643
33.1911591361191059485777165615653494644
34.1911591361191059485787166615753504744
35.1911591361191059485787166615753504744
36.1911591361191059486787166615754504745
37.1911591361191069586787266625854514845
38.1911601371191069586797267625854514846
39.1911601371201069586797367635855524947
40.1921601371201069687797368635956525047
41.192160137120107968780746864605653
42.193161138121107978880746964605754
43.1931611381211089788817570656158
44.19316113912210898898276706662
45

इसी तरह 30 साल की उम्र पर यह प्रीमियम 43 रुपये, 35 साल पर 44 रुपये और 40 साल पर 47 रुपये होगा.

ऐसे निकालें एक्विवेलेंट एज

आमतौर पति और पत्नी की उम्र में फर्क देखने को मिलता है. अगर आपके और आपकी पत्नी की उम्र में अंतर है, तो एक्विवेलेंट एज निकालने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मूले का इस्तेमाल करें.

उम्र में कितना अंतरजोड़ने वाला मान
0-10-1
5 साल3
10 साल6
20 साल14
30 साल24

उदाहरण से समझिए अगर पति की उम्र 35 है और पत्नी की 25, तो दोनों के बीच अंतर 10 साल का है. तो यहां एक्विवेलेंट एज 25 प्लस 6 बराबर 31 की आएगी.

Also read : बैंक अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज कई साल के निचले स्तर पर, इमरजेंसी फंड के लिए ज्यादा फायदे वाले दूसरे विकल्प

प्रीमियम का कैलकुलेशन

मान लीजिए अगर पति-पत्नी की एक्विवेलेंट एज 30 साल आ रही है और वे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की युगल सुरक्षा पॉलिसी के तहत 50 लाख रुपये की बीमा राशि लेना चाहते हैं, तो उन्हें चुने गए टर्म (Policy Term) के अनुसार मासिक प्रीमियम देना होगा.

30 वर्ष की उम्र पर (Equivalent Age = 30), प्रीमियम चार्ट के अनुसार

Policy Term (साल) - मंथली प्रीमियम (10,000 रुपये बीमा राशि पर)

20 साल   - 43 रुपये
15 साल    - 60 रुपये
10 साल    - 94 रुपये

50 लाख का प्रीमियम निकालें

50 लाख यानी 50,00,000 रुपये / 10 000 = 500 यूनिट्स

20 साल के लिए 50 लाख की बीमा पॉलिसी लेने पर मंथली किस्त

बेस प्रीमियम - 43 × 500 = 21,500 रुपये

अब बात छूट की  

40,000 रुपये तक कोई छूट नहीं

5,000,000 – 40,000 = 4,960,000

4,960,000 / 10,000 रुपये = 496 यूनिट्स

छूट = 1 रुपये × 496 = 496 रुपये

नेट प्रीमियम = 21,500 रुपये – 496 रुपये = 21,004 रुपये प्रति माह

15 साल के लिए 50 लाख की बीमा पॉलिसी लेने पर मंथली किस्त

बेस प्रीमियम: 60 रुपये × 500 = 30,000 रुपये

छूट = 496

नेट प्रीमियम = 30,000 – 496 = 29,504 रुपये प्रति माह

10 साल के लिए 50 लाख की बीमा पॉलिसी लेने पर मंथली किस्त

बेस प्रीमियम: 94 रुपये × 500 = 47,000 रुपये

छूट = 496 रुपये

नेट प्रीमियम = 47,000 – 496 = 46,504 रुपये प्रति माह

इसी तरह, 15 साल की पॉलिसी के लिए मासिक प्रीमियम 29,504 रुपये और 10 साल की टर्म पर यह बढ़कर 46,504 रुपये प्रति माह हो जाएगा.

यह प्रीमियम 10,000 रुपये के आधार पर तय प्रीमियम दरों के अनुसार प्रॉ-रेटा कैलकुलेशन से निकाला गया है, जिसमें 40,000 रुपये से अधिक की बीमा राशि पर 1 रुपये प्रति 10,000 रुपये की छूट भी शामिल है. इस स्कीम में दोनों जीवनसाथियों को एक साथ बीमा सुरक्षा मिलती है, जिससे यह योजना लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए बेहद उपयोगी बन जाती है.

Also read:डिविडेंड देने वाले फंड 23 से 31% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, इन इक्विटी स्‍कीम को पोर्टफोलियो में क्‍यों रखना चाहिए

युगल सुरक्षा प्लान में मिलते हैं ये बेनिफिट

बीमा राशि

मिनिमम 20,000 रुपये और अधिकतम 50 रुपये लाख तक.

उम्र की सीमा

पॉलिसी लेने के समय पति-पत्नी की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बड़े जीवनसाथी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

पॉलिसी अवधि

मिनिमम 5 साल और अधिकतम 20 साल तक की योजना उपलब्ध है.

लोन सुविधा

3 साल के बाद लोन लिया जा सकता है.

सरेंडर ऑप्शन

3 साल बाद पॉलिसी सरेंडर की जा सकती है, लेकिन यदि 5 साल पूरे नहीं हुए हैं तो बोनस नहीं मिलेगा.

डेथ बेनिफिट

पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु होने पर जीवित साथी को बीमा राशि और अर्जित बोनस दिया जाता है.

बोनस

अभी का घोषित बोनस 52 प्रति 1,000 रुपये बीमित राशि प्रति वर्ष है.

प्रो-रेटेड बोनस

सरेंडर करने पर कम की गई बीमा राशि के अनुसार बोनस मिलता है.

क्यों है ये योजना खास?

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह पति-पत्नी दोनों को एक ही पॉलिसी में कवर करती है, जिससे अलग-अलग पॉलिसी लेने की झंझट नहीं होती और भविष्य की अनिश्चितताओं के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच तैयार होता है.यह योजना न सिर्फ एक समझदारी भरा निवेश है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिरता की दिशा में एक अहम कदम भी है.

Life Insurance Post Office