/financial-express-hindi/media/media_files/RVlDlatR5jfOVZjmIwAm.jpg)
Post Office Time Deposit: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम में कोई रिस्क नहीं है और इसमें गारंटी रिटर्न मिलता है.
Bank Fixed Deposit Vs Post Office Time Deposit: आज के समय में निवेश के लिए कई लोकप्रिय विकल्प मौजूद हैं. सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के बीच तमाम लोकप्रिय विकल्पों में से एक एफडी है. हालांकि इसके लिए भी दो विकल्प हैं. निवेशक बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस स्कीम में पैसे लगा सकते हैं. बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी निवेशक एफडी करा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की तमाम स्माल सेविंग स्कीम में एक स्कीम ऐसी है जो बैंक एफडी की तरह है. इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट है. इस स्कीम में निवेशक 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. इसके अलावा वे पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए निवेश किए जा सकते हैं.
बात करें 5 साल की एफडी में निवेश की तो पैसा लगाने से पहले निवेशकों के लिए ये समझना जरूरी है कि उन्हें बैंक एफडी में पैसे लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा या फिर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में. निवेश से पहले दोनों विकल्पों की खासियतों के बारे में एक नजर देख लें.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Term Deposit) स्कीम में कोई रिस्क नहीं है और इसमें रिटर्न की गारंटी मिलती है. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस में 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 7.5 फीसदी की ब्याज मिल रहा है. बैंक एफडी के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में सभी निवेशकों के लिए एक समान ब्याज दर होता है यानी यहां सीनियर सिटिजन को भी समान ब्याज मिल रहा है. ब्याज का भुगतान सालाना किया जाता है, लेकिन इंटरेस्ट कैलकुलेशन हर तिमाही होता है.
मैच्योरिटी पीरियड- 5 साल
ब्याज दर- 7.5 फीसदी
निवेशक इस स्कीम को मैच्योरिटी से पहले भी बंद करवा सकते हैं. हालांकि, तय समय से पहले सरेंडर करने निवेशक को कम ब्याज मिलेगा. मिसाल के लिए अगर कोई निवेशक पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत पांच साल के लिए निवेश किया और जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से एक पहले निकासी करता है तो उसे 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ मिल सकता है.
बैंक एफडी
देश के ज्यादातर बड़े बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. FD कराने के लिए निवेश की न्यूनतम लिमिट बैंक के आधार पर अलग-अलग होती है. बैंक एफडी की ब्याज दर हर बैंक की अलग होती है. इसके अलावा बैंक एफडी में सीनियर सिटिजन और सुपर सीनियर सिटिजन की दरें अलग होती है.
बैंकों में जमा एफडी पर सरकारी संस्था डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा इंश्योरेंस कवर मिलता है. यह इंश्योरेंस बैंक डिफॉल्ट होने की स्थिति में हर एक निवेशक को 5 लाख तक की एफडी और अन्य डिपॉजिट को कवर करता है.
किस बैंक में कितनी है ब्याज दर
इंडसइंड बैंक और येस बैंक में 5 साल की एफडी पर एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दी जा रही है. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे बैंक में 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं सरकारी बैंकों में 5 साल की एफडी पर अधिकतम 6.7 फीसदी की दर से ब्याज लाभ दिया जा रहा है. आम लोगों के लिए केनरा बैंक में 5 साल की एफडी पर 6.70% रिटर्न मिल रहा है.
5 साल की बैंक एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज | |
प्राइवेट बैंक | |
YES Bank | 7.25 |
IndusInd Bank | 7.25 |
Axis Bank | 7.00 |
HDFC Bank | 7.00 |
ICICI Bank | 7.00 |
IDFC First Bank | 7.00 |
Federal Bank | 6.60 |
Kotak Mahindra Bank | 6.20 |
Bandhan Bank | 5.85 |
सरकारी बैंक | |
Canara Bank | 6.70 |
Bank of Baroda | 6.50 |
Central Bank of India | 6.50 |
Indian Overseas Bank | 6.50 |
Punjab National Bank | 6.50 |
Bank of Maharashtra | 6.50 |
State Bank of India | 6.50 |
Union Bank of India | 6.50 |
Indian Bank | 6.25 |
Bank of India | 6.00 |
Punjab & Sind Bank | 6.00 |
Source: Paisabazaar.com | |
Interest rates as of 7 August 2024 |
कुल मिलाकर देखें तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पैसा रखने का फायदा यह है कि यहां बैंक के मुकाबले एफडी पर ब्याज दर ज्यादा है. लिस्ट में शामिल सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंकों में 5 साल की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी की दर से ब्याज लाभ मिल रहा है. जबकि पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के लिए पैसा रखने पर निवेशक को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.