/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/7FF5mxheDuoGY7hMCyWN.jpg)
Monthly Earning : 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे 60 हजार मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. (Pixabay)
PPF 15 + 5 + 5 Rule Big Benefit : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने वाली ऐसी सरकारी स्कीम है, जो भविष्य में रेगुलर इनकम का सुरक्ष्रित जरिया भी है. पीपीएफ के नियमों को सही से पढ़ें और उस हिसाब से धैर्य रखकर इसमें निवेश करें तो यह स्कीम बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. वैसे तो पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल की है, लेकिन इसे एक बार में 5 साल और 5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है. बस अगर इसी नियम को सही से समझ लें तो आप इसका मैक्सिसम बेनेफिट उठा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
PPF : एक्सटेंड करने का क्या है नियम?
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है.
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से मैच्योरिटी के पहले.
इसी तरह से अगर 20 साल या 25 साल बाद फिर 5 साल के लिए बिना निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो 25 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
PPF 15 + 5 + 5 : क्या होगा फायदा
पीपीएफ स्कीम मैच्योर होने के बाद अगर आप 5 साल और 5 साल के लिए 2 बार इसे एक्सटेंड करते हैं तो इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में तय मैक्सिस इन्वेस्टमेंट करना होगा.
एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
2 बार एक्सटेंड करने पर
25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 1.02 करोड़ रुपये
PPF 15 + 5 + 5 के बाद क्या करें
25 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.
यहां 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.