scorecardresearch

एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की हाई रेटिंग वाली 5 स्‍कीम, सभी ने 10 साल में 4 गुना से अधिक बढ़ाई दौलत

SBI Mutual Fund : 31 दिसंबर 2024 तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि निवेश के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है.

SBI Mutual Fund : 31 दिसंबर 2024 तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि निवेश के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sbi mutual fund best scheme, high rates sbi mutual funds, sbi amc best scheme, sbi best investment scheme

SBI MF : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम ने 10 साल में निवेशकों की दौलत को बढ़ाकर 4 से 6 गुना कर दिया है. (Freepik)

SBI Mutual Fund Best Scheme : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. 31 दिसंबर 2024 तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि निवेश के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम द्वारा इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट के लिए सही स्‍टॉक का चुनाव करना और समय समय पर बाजार के माहौल के अनुसार अपनी स्‍ट्रैटेजी में बदलाव लाना है. जिसके चलते इसकी कई स्कीम को हाई रेटिंग भी मिली है. 

इसी के चलते लॉन्ग टर्म हो या मिड टर्म या शॉर्ट, म्यूचुअल फंड की टॉप प्रदर्शन करने वाली स्कीम में एसबीआई एएमसी की कई स्कीम शामिल होती हैं. बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत को बढ़ाकर 4 से 6 गुना कर दिया है. हमने यहां टॉप रेटिंग वाली ऐसी 5 स्कीम चुनी हैं, जिनमें 10 साल के दौरान कम से कम निवेशकों के पैसे में 4 गुना इजाफा हुआ है.

Advertisment

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाली 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

SBI स्‍मॉलकैप फंड

रेंटिंग : 3 स्‍टार 

एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 10 साल में 19.67 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 19.69 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम को वैल्‍यू रिसर्च पर 3 स्‍टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 31,790 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्‍सपेस रेश्‍यो 0.72 फीसदी था. 

लम्‍प सम निवेश की वैल्‍यू

1 साल में रिटर्न : 19.67% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 6,02,356 रुपये (6 लाख)
कुल फायदा : 5,02,356 रुपये (5 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP रिटर्न : 19.69% सालाना
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 39,86,973 रुपये 

Also Read : SIP Return : ये फंड 20 साल में सब पर भारी, 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 3000 रु की एसआईपी से मिले 1 करोड़

SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

रेटिंग : 4 स्‍टार 

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 10 साल में 16.78 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 17 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम को वैल्‍यू रिसर्च पर 4 स्‍टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 7,650 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्‍सपेस रेश्‍यो 0.76 फीसदी था. 

लम्‍प सम निवेश की वैल्‍यू

1 साल में रिटर्न : 16.78% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,71,720 रुपये (4.72 लाख)
कुल फायदा : 3,71,720 रुपये (3.72 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP रिटर्न : 17% सालाना
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 34,12,103 रुपये 

Also Read : फार्मा फंड बन रहे हैं मौजूदा म्‍यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 15 स्‍कीम ने 1 साल में दे दिया 15 से 29% रिटर्न

SBI कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड

रेटिंग : 4 स्‍टार 

एसबीआई कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 10 साल में 16.69 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 17.66 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम को वैल्‍यू रिसर्च पर 4 स्‍टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 3,028 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्‍सपेस रेश्‍यो 0.94 फीसदी था. 

लम्‍प सम निवेश की वैल्‍यू

1 साल में रिटर्न : 16.69% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,68,098 रुपये (4.68 लाख)
कुल फायदा : 3,68,098 रुपये (3.68 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP रिटर्न : 17.66% सालाना
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 35,39,894 रुपये

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की स्मॉलकैप स्‍कीम ने 17 साल में 12 गुना बढ़ाई दौलत, SIP पर 17% सालाना रिटर्न

SBI कांट्रा फंड

रेटिंग : 5 स्‍टार 

एसबीआई कांट्रा फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 10 साल में 16.56 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 19.48 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम को वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 44,069 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्‍सपेस रेश्‍यो 0.64 फीसदी था. 

लम्‍प सम निवेश की वैल्‍यू

1 साल में रिटर्न : 16.56% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,62,909 रुपये (4.63 लाख)
कुल फायदा : 3,62,909 रुपये (3.63 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP रिटर्न : 19.48% सालाना
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 39,36,734 रुपये

Also Read : SBI एएमसी के इस फंड ने अबतक 53 गुना बढ़ाई दौलत, 18% की दर मिला SIP रिटर्न, खूब डिमांड में हैं ऐसी स्‍कीम

SBI इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड

एसबीआई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड ने लम्‍स सम निवेश पर 10 साल में 16.13 फीसदी एनुअलाइज्‍ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 18.62 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम को वैल्‍यू रिसर्च पर 4 स्‍टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 4,872 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्‍सपेस रेश्‍यो 0.96 फीसदी था. 

लम्‍प सम निवेश की वैल्‍यू

1 साल में रिटर्न : 16.13% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : 4,46,112 रुपये (4.46 लाख)
कुल फायदा : 3,46,112 रुपये (3.46 लाख)

SIP का प्रदर्शन 

10 साल में SIP रिटर्न : 18.62% सालाना
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 37,44,229 रुपये

(source : value research)

(नोट : हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी स्कीम का पुराना रिटर्न भविष्य में कायम रहेगा या नहीं, इस बात की गारंटी नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)

SBI Mutual Fund