/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/12/WVH3B47iA4e8r8XHI7E8.jpg)
SBI MF : एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम ने 10 साल में निवेशकों की दौलत को बढ़ाकर 4 से 6 गुना कर दिया है. (Freepik)
SBI Mutual Fund Best Scheme : एसबीआई म्यूचुअल फंड एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. 31 दिसंबर 2024 तक एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. इसका मतलब है कि निवेश के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्कीम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि म्यूचुअल फंड स्कीम द्वारा इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिए सही स्टॉक का चुनाव करना और समय समय पर बाजार के माहौल के अनुसार अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव लाना है. जिसके चलते इसकी कई स्कीम को हाई रेटिंग भी मिली है.
इसी के चलते लॉन्ग टर्म हो या मिड टर्म या शॉर्ट, म्यूचुअल फंड की टॉप प्रदर्शन करने वाली स्कीम में एसबीआई एएमसी की कई स्कीम शामिल होती हैं. बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत को बढ़ाकर 4 से 6 गुना कर दिया है. हमने यहां टॉप रेटिंग वाली ऐसी 5 स्कीम चुनी हैं, जिनमें 10 साल के दौरान कम से कम निवेशकों के पैसे में 4 गुना इजाफा हुआ है.
SBI स्मॉलकैप फंड
रेंटिंग : 3 स्टार
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने लम्स सम निवेश पर 10 साल में 19.67 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 19.69 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 3 स्टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 31,790 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्सपेस रेश्यो 0.72 फीसदी था.
लम्प सम निवेश की वैल्यू
1 साल में रिटर्न : 19.67% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 6,02,356 रुपये (6 लाख)
कुल फायदा : 5,02,356 रुपये (5 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP रिटर्न : 19.69% सालाना
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 39,86,973 रुपये
SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
रेटिंग : 4 स्टार
एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने लम्स सम निवेश पर 10 साल में 16.78 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 17 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 7,650 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्सपेस रेश्यो 0.76 फीसदी था.
लम्प सम निवेश की वैल्यू
1 साल में रिटर्न : 16.78% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,71,720 रुपये (4.72 लाख)
कुल फायदा : 3,71,720 रुपये (3.72 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP रिटर्न : 17% सालाना
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 34,12,103 रुपये
SBI कंजम्पशन अपॉर्च्यूनिटीज फंड
रेटिंग : 4 स्टार
एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने लम्स सम निवेश पर 10 साल में 16.69 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 17.66 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 3,028 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्सपेस रेश्यो 0.94 फीसदी था.
लम्प सम निवेश की वैल्यू
1 साल में रिटर्न : 16.69% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,68,098 रुपये (4.68 लाख)
कुल फायदा : 3,68,098 रुपये (3.68 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP रिटर्न : 17.66% सालाना
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 35,39,894 रुपये
SBI कांट्रा फंड
रेटिंग : 5 स्टार
एसबीआई कांट्रा फंड ने लम्स सम निवेश पर 10 साल में 16.56 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 19.48 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 44,069 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्सपेस रेश्यो 0.64 फीसदी था.
लम्प सम निवेश की वैल्यू
1 साल में रिटर्न : 16.56% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,62,909 रुपये (4.63 लाख)
कुल फायदा : 3,62,909 रुपये (3.63 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP रिटर्न : 19.48% सालाना
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 39,36,734 रुपये
SBI इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने लम्स सम निवेश पर 10 साल में 16.13 फीसदी एनुअलाइज्ड और एसआईपी निवेश पर 10 साल में 18.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. फंड का कुल एसेट्स 30 अप्रैल 2025 तक 4,872 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2025 तक एक्सपेस रेश्यो 0.96 फीसदी था.
लम्प सम निवेश की वैल्यू
1 साल में रिटर्न : 16.13% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,46,112 रुपये (4.46 लाख)
कुल फायदा : 3,46,112 रुपये (3.46 लाख)
SIP का प्रदर्शन
10 साल में SIP रिटर्न : 18.62% सालाना
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 37,44,229 रुपये
(source : value research)
(नोट : हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी स्कीम का पुराना रिटर्न भविष्य में कायम रहेगा या नहीं, इस बात की गारंटी नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)