/financial-express-hindi/media/media_files/roiNpwjQDGPVvYivBUvI.jpg)
9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत की थी. (Image: Financial Express File)
देश में ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव इंश्योरेंस कवर नहीं ले पाते हैं. जिनके पास इसके बारे में जानकारी है वे इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे मंहगे पॉलिसी के कारण कवरेज लेने का मन नहीं बना पाते है. ऐसे में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) उनके लिए एक बेहतर विकल्प है. इसमें मंथली चाय के भी खर्चे से भी कम कीमत में एक साल के लिए इंश्योरेंस कवरेज मिल जाता है. यह योजना फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ-साथ फ्राइनेंशिल इनक्लूजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बेहतर कदम है. इस योजना का मकसद लोगों को काफी कम कीमत में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध कराना है. 9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू की थी.
PMJJBY एक जीवन बीमा स्कीम है. सरकार ने गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों बीमा जैसे लाभ से जोड़ने के लिए सस्ते प्रीमियम वाली स्कीम- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) स्कीम चलाई हुई हैं. 40 रुपये से भी कम मंथली खर्च पर इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है. रही बात बीमा के प्रीमियम की तो PMJJBY का प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है. ये स्कीम्स 1 जून-31 मई आधार पर चलती हैं. इन स्कीम्स का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्या फायदे हैं? ग्राहक इसे कहां से सब्सक्राइब कर पाएंगे. इस बीमा की एन्युअल प्रीमियम कितनी है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी ऐसी सभी जरूरी बातों के बारे में आइए जानते हैं.
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना?
यह योजना एक साल की अवधि वाली लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ है. जिसे सालाना आधार पर रिनुअल कराई जाती है. इसमें किसी भी कारण से मृत्यु के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलती है. यह स्कीम 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है. किसी भी वजह से बीमा कराने वाले की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है.
ऐसे करना पड़ता है प्रीमियम का भुगतान
PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम केवल 436 रुपये है. अगर कोई साल के बीच में PMJJBY से जुड़ता है तो प्रीमियम अमाउंट एप्लीकेशन की तारीख के आधार पर तय होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के आधार पर. इस स्कीम से जुड़ने के हिसाब से प्रीमियम का स्ट्रक्चर इस तरह है-
1. जून, जुलाई और अगस्त में नामांकन के लिए 436 रुपये का पूरा वार्षिक प्रीमियम देय है.
2. सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में नामांकन के लिए - आनुपातिक प्रीमियम 342 रुपये देय है
3. दिसंबर, जनवरी और फरवरी में नामांकन के लिए - आनुपातिक प्रीमियम 228 रुपये देय है.
4. मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन के लिए - आनुपातिक प्रीमियम 114 रुपये देय है.
हालांकि, योजना के तहत रिनुअल के समय पूरे साल का प्रीमियम 436 रुपये जमा करना पड़ता है.
Also Read : Car Insurance: छोटे अमाउंट के लिए क्लेम करें या नहीं? जान लें इसका नफा नुकसान
पहली बार नामांकन करने वाले ग्राहकों के लिए जोखिम प्रीमियम के ऑटो-डेबिट की तारीख से शुरू होता है. हालांकि, योजना में नामांकन की तारीख (ग्रहणाधिकार अवधि) से पहले 30 दिनों के दौरान होने वाली मृत्यु (दुर्घटना के अलावा) और ग्रहणाधिकार अवधि के दौरान मृत्यु (दुर्घटना के अलावा) के मामले में बीमा कवर उपलब्ध नहीं होगा. कोई भी दावा स्वीकार्य नहीं होगा. इसमें ऑटो डेबिट का भी विकल्प है. नामांकन के वक्त ग्राहक द्वारा दी गई सहमति के अनुसार प्रीमियम खाताधारक के बैंक/डाकघर खाते से 'ऑटो डेबिट' सुविधा के माध्यम से एक किस्त में काटा जाएगा.
कौन खरीद सकता है PMJJBY योजना
18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है. इस बीमा का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 436 रुपये प्रीमियम सलाना तौर पर देने पड़ते हैं. किसी व्यक्ति के एक या अलग-अलग बैंकों/डाकघरों में कई खाते होने की स्थिति में, व्यक्ति केवल एक बैंक/डाकघर खाते के माध्यम से योजना में शामिल होने के लिए पात्र है.
इस योजना से कैसे जुड़े
PMJJBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन किया जा सकता है. चाहें तो बैंक मित्र या बीमा एजेंट की भी मदद ले सकते हैं. PMJJBY के लिए जीवन बीमा कंपनियों में भी संपर्क किया जा सकता है. सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्कीम्स की पेशकश कर रही हैं.