scorecardresearch

IPO Alert: जेब कसकर रहें तैयार, आज खुलेंगे 1700 करोड़ रुपये के 3 आईपीओ, ग्रे मार्केट में किसका ज्‍यादा जोर

IPO Action Day: बुधवार 7 फरवरी 2024 को आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल रहने वाली है. 7 फरवरी को 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, जिनके जरिये ये कंपनियां 1700 करोड़ रु जुटाएंगी.

IPO Action Day: बुधवार 7 फरवरी 2024 को आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल रहने वाली है. 7 फरवरी को 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, जिनके जरिये ये कंपनियां 1700 करोड़ रु जुटाएंगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Go Digit Insurance Stock Market Debut

IPO Week: इसी हफ्ते 9 फरवरी को एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस भी 1600 करोड़ का आईपीओ लॉन्‍च कर रहा है. (Pixabay)

IPO Market Ready for Action: बुधवार 7 फरवरी 2024 को आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल रहने वाली है. 7 फरवरी को 3 कंपनियों के आईपीओ (आईपीओ) खुलने वाले हैं, जिनके जरिये ये कंपनियां 1700 करोड़ रुपये जुटाएंगी. इनमें  जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank), राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों का आईपीओ 9 फरवरी को बंद होगा, वहीं 14 फरवरी को इनकी लिस्टिंग होगी. इनके अलावा इसी हफ्ते 9 फरवरी को एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस भी अपना 1600 करोड़ का आईपीओ लॉन्‍च करने जा रहा है. जबकि एपीजे सुरेंद्र पार्क का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 फरवरी को बंद होगा. 

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

7 फरवरी: जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक

Advertisment

देश की लीडिंग स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) अपना IPO ला रही है यह 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 12 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 14 फरवरी को बैंक के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसमें  1.12 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है, जिसकी वैल्‍यू 462 करोड़ रुपये होगी. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स 108 करोड़ रुपये वैल्‍यू के शेयरों की बिक्री करेंगे.

GMP: 19%

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का अनलिस्टेड स्टॉक 80 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 19% है.

BLS E-Services ने भर दी जेब, लिस्टिंग पर 130% का तगड़ा रिटर्न, क्या कर लें मुनाफा वसूली

7 फरवरी: राशि पेरिफेरल

7 फरवरी को राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) का आईपीओ खुलेगा. इसे 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये है. इसमें 600 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, यानी ओएफएस नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है. 

GMP: 23%

राशि पेरिफेरल का अनलिस्टेड स्टॉक 70 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 311 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 23% है.

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, 1 लाख लगाएंगे तो होगा 22000 रु फायदा

7 फरवरी: कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

7 फरवरी को कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) का आईपीओ खुलेगा. इसे 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 523 करोड़ है. इसमें 450 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 1,561,329 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है. 

GMP: 11%

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का अनलिस्टेड स्टॉक 50 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 468 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 11% है.

SBI: मुनाफा घटने से इस बैंकिंग स्‍टॉक में बिकवाली, लेकिन ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY रेटिंग, 800 रुपये से ज्‍यादा टारगेट

IPO 2024: पूरे साल आईपीओ की बहार!

बता दें कि पिछले महीने भी 5 कंपनियों ने अपने निर्गमों के जरिये प्राइमरी मार्केट से करीब 3266 करोड़ रुपये जुटाए थे. बाजार विशेषज्ञों ने 2024 में आईपीओ बाजार को लेकर मजबूती का नजरिया अपनाया हुआ है. कंपनियों को लिक्विडिटी से भरपूर इक्विटी मार्केट से फायदा मिलने की उम्मीद है. जेएम फाइनेंशियल की मैनेजिंग डायरेक्‍टर और इक्विटी कैपिटल मार्केट हेड नेहा अग्रवाल ने कहा कि हम साल 2024 में आईपीओ मार्केट को लेकर पॉजिटिव हैं. ऐसा मजबूत घरेलू और विदेशी निवेश के चलते भी है. पिछले साल 58 आईपीओ के जरिए कंपनियों ने कुल 52,637 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

IPO 2024 Jana Small Finance Bank Capital Small Finance Bank Rashi Peripherals