scorecardresearch

SBI Credit Card: एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आज से नए नियम लागू, यूजर्स को अब नहीं मिलेंगे ये बेनिफिट

SBI Card: एसबीआई कार्ड के कुछ चुनिंदा कार्ड पर आज से नए नियम लागू हो चुके हैं. अगर आप एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर हैं? तो जान लीजिए, आज से बदले नियमों के बाद अब कौन-कौन से बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

SBI Card: एसबीआई कार्ड के कुछ चुनिंदा कार्ड पर आज से नए नियम लागू हो चुके हैं. अगर आप एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर हैं? तो जान लीजिए, आज से बदले नियमों के बाद अब कौन-कौन से बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI card new rules 2

SBI Card: 1 सितंबर से लागू नए नियमों के तहत अब कई तरह के पेमेंट्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे और कुछ कार्ड्स के खास बेनिफिट्स बंद हो गए हैं. (Image: sbicard.com)

New Rules on SBI Credit Cards Effective Today: आज यानी सोमवार 1 सितंबर 2025 से SBI कार्ड के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर नए नियम लागू हो गए हैं. अब इन कार्डहोल्डर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या सरकारी पोर्टल्स पर पेमेंट करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. इसके साथ ही, इसी महीने बैंक का रिवाइज्ड कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) भी लागू हो रहा है, जिसके तहत मौजूदा सब्सक्राइबर्स को कम कीमत में कार्ड और वॉलेट सुरक्षा, ट्रैवल कवर और फ्रॉड प्रोटेक्शन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बदलावों को जरूर समझ लें.

आज से इन कार्ड होल्डर्स को नहीं मिलेंगे बेनिफिट  

एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोमवार 1 सितंबर 2025 से लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड (Lifestyle Home Centre SBI Card), लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट (Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT) और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम (Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME) पर डिजिटल गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलना बंद हो गया है. यानी अगर आप इन कार्ड्स से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट खरीदते हैं या सरकारी पोर्टल्स पर कोई भुगतान करते हैं तो अब उसके बदले में कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं जुड़ेंगे.

Advertisment

Also read : 100 रुपये से सस्ता ये स्टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, सुजलॉन एनर्जी में क्यों है कमाई का मौका

अब किन पेमेंट्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे?

अब इन कार्ड्स से किए गए कुछ खास तरह के पेमेंट्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. इनमें ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए पेमेंट्स, सरकारी सेवाओं से जुड़े ट्रांजैक्शंस और कुछ चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी के ट्रांजैक्शंस शामिल हैं. 

नए नियम के लागू होने के बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किन पेमेंट्स पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे. नीचे प्वाइंट्स में डिटेल देखें

  • सरकारी सेवाओं से जुड़े ट्रांजैक्शंस
  • ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए पेमेंट्स
  • कुछ चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी के ट्रांजैक्शंस

इसके अलावा एसबीआई कार्ड ने अपने कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) में बदलाव की घोषणा भी की है, जो इसी महीने में लागू हो जाएगी.

Also read : ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त इन 7 गलतियों से बचें, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

क्या है कार्ड प्रोटेक्शन प्लान?

कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) एक ऐसी सुविधा है, जो आपके क्रेडिट कार्ड खो जाने या चोरी होने की स्थिति में काम आती है. अगर कार्ड के गुम हो जाने पर कोई फाइनेंशियल नुकसान होता है, तो CPP के तहत उसकी भरपाई की जाती है. 16 सितंबर से लागू नया प्लान वेरिएंट ग्राहकों को और ज्यादा सुरक्षित कवरेज देगा.

Also read : 1 महीने के लिए करना है निवेश, हर 1,00,000 पर 15,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, चुनें ये 3 स्टॉक

इसी महीने बदलेगा CPP, ग्राहकों को मिलेगा नया वेरिएंट

एसबीआई कार्ड का रिवाइज्ड कार्ड प्रोटेक्शन प्लान 16 सितंबर 2025 से लागू हो रहा है. इस बदलाव के बाद, जिन ग्राहकों ने CPP चुना है, उन्हें ऑटोमैटिकली नए वेरिएंट में शिफ्ट कर दिया जाएगा. ग्राहकों को उनके प्लान की रिन्यूअल डेट से 24 घंटे पहले SMS या ईमेल के जरिए इस बदलाव की जानकारी दी जाएगी.

Credit Card SBI Card