/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/01/hdfc-mf-top-7-equity-funds-in-10-years-2025-09-01-18-38-36.jpg)
Long Term Wealth Creation: HDFC म्यूचुअल फंड की 7 स्कीम्स ने 10 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. (AI Generated Image)
HDFC Mutual Fund Long Term Wealth Creator Schemes : 1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की वैल्यू अगर देखते ही देखते बढ़कर 4 से 6 लाख रुपये हो जाए, तो निवेशकों के लिए इससे बेहतर क्या होगा. देश के बड़े फंड हाउस एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 7 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले 10 साल में यही कमाल करके दिखाया है. इतना ही नहीं, इन सभी फंड्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेशक करने वालों को सालाना 16 से 21% तक रिटर्न दिया है.
10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले 7 फंड
10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाली HDFC म्यूचुअल फंडकी 7 बेस्ट स्कीम्स में स्मॉल कैप, मिड कैप और फ्लेक्सी कैप से लेकर लार्ज एंड मिडकैप, फोकस्ड, वैल्यू और टैक्स सेवर फंड, कई अलग-अलग कैटेगरी की इक्विटी स्कीम्स शामिल हैं. इन सभी ने लंपसम निवेश पर मोटा मुनाफा देने के साथ ही SIP के जरिये किए गए 12 लाख रुपये के निवेश को 10 साल में ढाई से तीन गुना कर दिखाया है.
1. एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Small Cap Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 19.70%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 6.04 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 37,04,553 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.36%
एक्सपेंस रेशियो : 0.69%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 36,353 करोड़ रुपये
2. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 18.52%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 5.47 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 36,33,757 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.01%
एक्सपेंस रेशियो : 0.71%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 83,847 करोड़ रुपये
3. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 16.79%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 4.72 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 33,34,248 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.41%
एक्सपेंस रेशियो : 0.70 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 80,642 करोड़ रुपये
4. एचडीएफसी फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Focused Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.91%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 4.38 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 32,74,593 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.08%
एक्सपेंस रेशियो : 0.57%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 21,456 करोड़ रुपये
5. एचडीएफसी लार्ज एंड मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Large and Mid Cap Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.03%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 4.06 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 30,87,611 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.99%
एक्सपेंस रेशियो : 0.85 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 26,406 करोड़ रुपये
6. एचडीएफसी वैल्यू फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Value Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.02%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 4.05 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 28,37,871 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.42%
एक्सपेंस रेशियो : 1.01%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 7,348 करोड़ रुपये
7. एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC ELSS Tax Saver Fund - Direct Plan)
10 साल में लंपसम निवेश पर एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.71%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 10 साल में फंड वैल्यू : 3.94 Lakhs रुपये
10,000 रुपये मंथली SIP की 10 साल में फंड वैल्यू : 29,80,764 रुपये
SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.34%
एक्सपेंस रेशियो : 1.09%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 16,579 करोड़ रुपये
(सोर्स : फंड हाउस की वेबसाइट, AMFI, वैल्यू रिसर्च)
इन आंकड़ों का मतलब ठीक से समझें
HDFC म्यूचुअल फंड्स की इन 7 स्कीम्स के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड ने एक बार फिर से इस बात को साबित किया है कि इक्विटी फंड्स लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि बाजार पर आधारित होने की वजह से इनके पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. यही वजह है कि इन सभी फंड्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले रिस्क झेलने की अपनी आर्थिक ताकत को जरूर ध्यान में रखें.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)