/financial-express-hindi/media/media_files/ZwbXoWY4iIqlHNIXwO1o.jpg)
Financial Gift for Raksha Bandhan : रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई और बहन के बीच प्यार और जिम्मेदारी के विशेष बंधन का जश्न मनाया जाता है. इस साल, पारंपरिक उपहारों के बजाय, कुछ ऐसे उपहारों को देने को लेकर विचार करें जो आपके बहन के वित्तीय भविष्य को सशक्त बनाते हों. वित्तीय सुरक्षा उपहार देना आपके प्यार को दर्शाने, उन्हें विकास और स्थिरता की राह पर ले जाने का एक सार्थक तरीका है.
बेहतर वित्तीय भविष्य के लिए सफल निवेश और समझदारी फैसला अहम है. इसकी शुरुआत अच्छी बचत की आदतें और वित्तीय साक्षरता विकसित करने से होती है. फिनोवेट सर्वे के मुताबिक 18 से 30 आयु वर्ग के लोगों का वित्तीय फिटनेस स्कोर सबसे कम है, जिसका मुख्य कारण योजना की कमी है. अनुशासित बचत और जागरूकता के बिना, सर्वोत्तम निवेश रणनीतियां भी चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं. इस रक्षा बंधन पर एसआईपी, म्यूचुअल फंड या स्टॉक जैसे निवेश विकल्प उपहार में देने पर विचार करें. ऐसा करके आप न सिर्फ एक तोहफा दे रहे हैं बल्कि अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा और ग्रोथ के लिए आजीवन आदतें विकसित करने में मदद कर रहे हैं.
यहां टॉप 5 वित्तीय तोहफे के बारे में बताया गया है जिन पर आप इस रक्षा बंधन पर विचार कर सकते हैं.
SIP म्यूचुअल फंड शुरू करने पर करें विचार
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) आपके बहन को निवेश की दुनिया से परिचित कराने का एक शानदार तरीका है. एसआईपी समय के साथ नियमित योगदान के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए एक अनुशासित दृष्टिकोण की अनुमति देता है. आप अपने भाई-बहन की ओर से किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में शुरुआती निवेश कर सकते हैं और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. यह या तो व्यवस्थित हस्तांतरण योजना (एसटीपी) के माध्यम से एकमुश्त निवेश के माध्यम से या व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) का विकल्प चुनकर किया जा सकता है.
इस लिहाज से आप कंपाउंडिंग का ताकत का लाभ उठाते हुए, उन्हें धीरे-धीरे फंड बनाने में मदद कर रहे हैं. एसआईपी के सबसे महत्वपूर्ण फायदों में से एक इसका लचीलापन है - आप छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं, जिससे आपके पास सीमित बजट होने पर भी इसे सुलभ बनाया जा सकता है.
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश की ऐसी व्यवस्था है, जहां निवेशक किसी स्कीम में अपनी सेविंग एक साथ लगाने की बजाए, थोड़ा-थोड़ा करके लगाते हैं. मंथली निवेश के लिए उस स्कीम के तहत मिनिमम या कितना भी अमाउंट फिक्स किया जा सकता है.
एसआईपी नियमित बचत और लंबी अवधि वाली वित्तीय योजना का महत्व भी सिखाता है. जैसे-जैसे आपके भाई-बहन समय के साथ अपने निवेश को बढ़ते हुए देखेंगे, उन्हें अपने वित्तीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लाभों की गहरी समझ प्राप्त होगी. यह सिर्फ एक उपहार नहीं है; यह वित्तीय अनुशासन का एक सबक है जिससे उन्हें आने वाले सालों में लाभ होगा.
गिफ्ट में दे सकते हैं पेपर गोल्ड या गहना
अपने बहन को पेपर गोल्ड उपहार में देना फिजिकल गोल्ड को संभालने की परेशानी के बिना सोने में निवेश करने का एक आधुनिक और व्यावहारिक तरीका है. पेपर गोल्ड का तात्पर्य सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (एसजीबी) या गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) जैसे निवेश विकल्प से है, जो बिना सिक्कों को जुटान की जरूरत के सोने के मूल्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये वित्तीय उत्पाद भौतिक सोने के मालिक होने के समान लाभ प्रदान करते हैं, जैसे कि पूंजी की सराहना और महंगाई दर के खिलाफ बचाव के रूप में कार्य करना, लेकिन सुरक्षा और सुविधा जैसे अतिरिक्त लाभों के साथ.
भौतिक सोने के विपरीत, पेपर गोल्ड चोरी, शुद्धता या भंडारण लागत के बारे में चिंताओं से मुक्त होता है. मिसाल के लिए, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार द्वारा समर्थित हैं और यहां तक ​​कि समय-समय पर ब्याज भुगतान की पेशकश भी करते हैं, जो उन्हें एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बनाता है. पेपर गोल्ड उपहार में देकर, आप न सिर्फ एक मूल्यवान संपत्ति दे रहे हैं बल्कि एक स्मार्ट, परेशानी मुक्त निवेश भी प्रदान कर रहे हैं जो समय के साथ बढ़ सकता है.
आप अपनी बहन को सोने की कोई ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. आर्थिक संकट के समय वह इस ज्वैलरी को गिरवी रखकर या बेचकर अपनी जरूरत पूरी कर सकती है.
पैसे की बजाय कराकर दे सकते हैं एफडी
इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन को पैसे की बजाय फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी कराकर दे सकते हैं. एफडी पर उन्हें रिटर्न की गारंटीड मिलेगी और ये विकल्प वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का बेहतर विकल्प है. एफडी बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा पेश किया जाने वाला एक सेविंग विकल्प है. बहनों के नाम गिफ्ट के रूप में कराई गई एफडी एक निश्चित अवधि के लिए बुक कराई जाती हैं और इस पर तय दर के हिसाब से ब्याज भी मिलता है. एफडी पर मिलने वाला ब्याज आमतौर पर नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक होता है. एफडी की यही सब खूबियां इसे एक लोकप्रिय और सुरक्षित निवेश विकल्प बनाती है.
ऐसा करके, आप उन्हें गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित वित्तीय आधार बनाने में मदद कर रहे हैं. निवेश की गई रकम समय के साथ लगातार बढ़ेगी और आपकी बहन मैच्योरिटी पर इसे निकाल सकती है या फिर बेहतर रिटर्न मिलने पर फिर से निवेश करने का विकल्प चुन सकती हैं. यह गिफ्ट न सिर्फ वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है बल्कि अनुशासित बचत का महत्व भी सिखाती है. यह आपके बहन की वित्तीय भलाई और भविष्य की योजना में योगदान करने का एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है.
कुल मिलाकर गिफ्ट के रूप में जो पैसा आप बहन को देने वाले हैं, उसकी एफडी कराकर भी दे सकते हैं. सुरक्षित निवेश का यह अच्छा विकल्प है. इसमें मार्केट रिस्क भी नहीं है. आप एफडी का समय जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं. उस निर्धारित समय के बाद बहन को एक बड़ी रकम मिलेगी, जिसका इस्तेमाल वह अपनी जरूरत में कर सकती है.
स्टॉक्स में निवेश
ऐसी बहन जो शेयर बाजार में रुचि रखती हैं, किसी प्रतिष्ठित कंपनी में शेयर उपहार में देना एक रोमांचक और संभावित रूप से आकर्षक विकल्प हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश से अधिक रिटर्न मिल सकता है, खासकर जब उचित रिसर्च और नसीहत के साथ किया जाए. अगर आपका बहन शेयर बाजार में निवेश के लिए नया है, तो इस उपहार को कुछ शैक्षिक संसाधनों के साथ जोड़ने पर विचार करें, जैसे कि फिन वन, जो एंजेल वन द्वारा एक वित्तीय जागरूकता मंच है. अगर आपकी बहन शेयर मार्केट में निवेश करती है तो गिफ्ट के पैसों से बहन को कुछ शेयर खरीदकर दे सकते हैं. यही नहीं, अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो अपने कुछ शेयर बहन को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस
अपने भाई-बहन को हेल्थ इंश्योरेंस उपहार में देना यह दिखाने का सबसे विचारशील और व्यावहारिक तरीका है कि आप उनकी परवाह करते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस बीमाधारक के मेडिकल खर्चों को कवर करता है, यह सुनिश्चित करता है कि आपके भाई-बहन को वित्तीय तनाव के बोझ के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच प्राप्त हो. आज की दुनिया में, जहां स्वास्थ्य देखभाल की लागत बढ़ रही है, एक कॉम्प्रहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होना जरूरी है.
हेल्थ इंश्योरेंस उपहार में देकर, आप न सिर्फ वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान कर रहे हैं, यह जानकर कि आपका भाई-बहन चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में कवर किया गया है. यह एक ऐसा उपहार है जो वर्तमान क्षण से आगे बढ़कर लंबी अवधि के लिए सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है. इसके अलावा, यह आपके बहन को अपने स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है.
(Article By Paarth Dhar, VP, Angel One, who is leading Fin One, a financial awareness platform)
Disclaimer: Views, recommendations, opinions expressed are personal and do not reflect the official position or policy of FinancialExpress.com. Readers are advised to consult qualified financial advisors before making any investment decision. Reproducing this content without permission is prohibited.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us