/financial-express-hindi/media/media_files/UjQfUB5KhwI9L42IpVCE.jpg)
MidCap Mutual Funds : मिड कैप फंड की बात करें तो ये मार्केट कैप के लिहाज से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक और इक्विटी-रिलेटेड विकल्पों में निवेश करते हैं. (Freepik)
Highest Return in Midcap Mutual Fund Schemes : मिडकैप स्टॉक पर निवेशकों की हमेशा से नजर रहती है, क्योंकि अगर बाजार में रैली आती है या माइक्रो कंडीशन बेहतर होते हैं तो इनमें हाई से हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. बुलिश मार्केट में ये लार्जकैप की तुलना में डबल या ट्रिपल भी रिटर्न दे सकते हैं. इसी के चलते इक्विटी मिडकैप म्यूचुअल फंड में भी निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. क्योंकि मिडकैप स्टॉक में तेजी आने से इन स्कीम का रिटर्न भी हाई होता है. वैसे बीते 5 साल का रिटर्न देखें तो यह बात साबित भी होती है. बाजार में ऐसे कई मिडकैप फंड हैं, जिन्होंने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 377 फीसदी तक और SIP निवेश पर 153 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
क्या होते हैं मिडकैप फंड?
मिड कैप फंड की बात करें तो ये मार्केट कैप के लिहाज से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक और इक्विटी-रिलेटेड विकल्पों में निवेश करते हैं. सेबी के अनुसार, मिड कैप कंपनियां, मार्केट कैपिटलाइजेशन में 101 से 250 के बीच रैंक की जाती हैं. मिड कैप कंपनियां स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप कंपनियों के बीच आती हैं. ये फंड आमतौर पर लार्ज-कैप फंडों की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं लेकिन उनकी तुलना में इसमें अस्थिरता ज्यादा होती है. जबकि स्मॉल-कैप फंडों की तुलना में अधिक स्टेबल होते हैं, लेकिन रिटर्न स्मॉलकैप से कम हो सकता है. कह सकते हैं कि मिड कैप म्यूचुअल फंड रिस्क और रिटर्न का सही संयोजन हैं.
1. Quant Mid Cap Fund
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 36.61%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 376.58%
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 476580 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.15%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 153%
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,59,065 रुपये
स्कीम के बारे में
क्वांट मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 9282.92 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.73% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 1000 रुपये मंथली है.
NFO : कमाई का मौका, अगले हफ्ते खुलेंगे 5 न्यू फंड ऑफर, ये 5 म्यूचुअल फंड लॉन्च करेंगे अपनी नई स्कीम
2. Motilal Oswal Midcap Fund
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 33.39%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 322.94%
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 4,22,937 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 39.09%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 158.56%
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,75,689 रुपये
स्कीम के बारे में
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 14445.55 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.69% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 500 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 500 रुपये मंथली है.
3. PGIM India Midcap Opportunities Fund
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 31.03%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 286.78%
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 3,86,779 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 27.39%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 96.57%
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 5,89,720 रुपये
स्कीम के बारे में
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चूनिटी फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 11268.06 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2024 तक 1.70% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 1000 रुपये मंथली है.
4. Mahindra Manulife Mid Cap Fund
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 30.53%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 279.50%
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 3,79,504 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.86%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 129.03%
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 6,87,104 रुपये
स्कीम के बारे में
महिंद्रा मैन्युलाइफ मिडकैप फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 3165.98 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.89% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 1000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 500 रुपये मंथली है.
5. Nippon India Growth Fund
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 30.61%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 280.68%
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 3,80,684 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.19%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 130.82%
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 6,92,450 रुपये
स्कीम के बारे में
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 32970.78 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.59% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 100 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 100 रुपये मंथली है.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
किसे करना चाहिए मिडकैप फंड में निवेश
अगर आप बाजार का कुछ रिस्क लेने को तैयार हैं और आपके निवेश का लक्ष्य कम से कम 5 साल से 7 साल या इससे अधिक का है तो मिडकैप फंड हाई रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्प माने जाते हैं. एक निवेशक के रूप में, अगर आप लार्ज-कैप फंड की तुलना में अस्थिर बाजार स्थितियों में अधिक रिस्क लेने को तैयार हैं, तो आप फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर मिडकैप फंड में निवेश कर सकते हैं. फाइनेंशियल एडवाइजर अपनी रिसर्च के आधार पर सही स्कीम चुनने में मदद करते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि किस स्कीम के पोर्टफोलियो में सही मिडकैप कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं. उन कंपनियों में आगे ग्रोथ की कितनी क्षमता है.
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)